Cars Launched March 2022: टाटा अल्ट्रोज डीसीए, नई रेनॉल्ट क्विड, बीएमडब्ल्यू एक्स4, डिजायर सीएनजी, स्लाविया

मार्च के महीने कई कार लॉन्च किये गये हैं जिसमें टाटा अल्ट्रोज की डीसीए वैरिएंट, रेनॉल्ट क्विड का नया अवतार, बीएमडब्ल्यू एक्स4 का फेसलिफ्ट लॉन्च किया गया है, इसके साथ ही मारुति सुजुकी ने डि।जायर का सीएनजी वर्जन व स्कोडा ने स्लाविया का 1.5 लीटर वैरिएंट भी लॉन्च कर दिया है। इस महीने अधिकतर मौजूदा मॉडल के नए वर्जन लाये गये हैं, आइये जानते हैं इसके बारें में।

1. टाटा अल्ट्रोज डीसीए

1. टाटा अल्ट्रोज डीसीए

Tata Altroz DCA को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 8.09 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया गया है और यह टॉप वैरिएंट के लिए 9.89 लाख रुपये तक जाती है। Altroz DCA को चार वैरिएंट व कुल 6 रंग विकल्प में लाया गया है, इसकी बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है तथा जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू की जा सकती है। इसे इस इंजन को 1.2 लीटर रेवोट्रन इंजन के साथ लाया गया है।

Cars Launched March 2022: टाटा अल्ट्रोज डीसीए, नई रेनॉल्ट क्विड, बीएमडब्ल्यू एक्स4, डिजायर सीएनजी, स्लाविया 1.5 लीटर

जनवरी 2020 में लाये जाने के बाद से लेकर अब तक अल्ट्रोज की 1.25 लाख यूनिट बेचीं जा चुकी है। ऐसे में कंपनी के ग्राहक मैन्युअल के बाद एक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की मांग कर रहे थे और इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने डीसीए के रूप में ऑटोमेटिक का विकल्प ला दिया है जो कि सामान्य डीसीटी गियरबॉक्स से अलग है।

2. 2022 Renault Kwid

2. 2022 Renault Kwid

2022 Renault Kwid को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, कंपनी ने इसे 4.49 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। नए मॉडल में एक्सटीरियर व इंटीरियर के रंग में बदलाव किये गये हैं। इसे तीन नए रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, इसके साथ एक नया वैरिएंट आरएक्सएल (O) भी दिया गया है, साथ ही कुछ नए सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े गये हैं।

Cars Launched March 2022: टाटा अल्ट्रोज डीसीए, नई रेनॉल्ट क्विड, बीएमडब्ल्यू एक्स4, डिजायर सीएनजी, स्लाविया 1.5 लीटर

Kwid को 2015 में लाया गया था और यह कंपनी की एक सफल मॉडल रही थी और उसके बाद से ही इसे भारतीय बाजार में शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और वर्तमान में सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल में से एक है। कंपनी इसे समय समय पर अपडेट करके लाते रहती है और इस साल भी कई अपडेट के साथ लाया गया है जो इसे और भी बेहतर बनाती है। अब तक इसके 4 लाख यूनिट बेचे जा चुके है।

3. BMW X4 फेसलिफ्ट

3. BMW X4 फेसलिफ्ट

BMW X4 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 70.50 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। BMW X4 फेसलिफ्ट की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गयी थी, इसे 50,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है. इसे दो वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, कंपनी ने इसे 2.0 लीटर पेट्रोल व 3.0 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध कराया है। BMW X4 फेसलिफ्ट को कई बदलावों के साथ भारतीय बाजार में लाया गया है।

4. Maruti Suzuki Dzire सीएनजी

4. Maruti Suzuki Dzire सीएनजी

Maruti Suzuki Dzire सीएनजी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 8.14 लाख रुपये की कीमत पर ला दिया गया है। नई Maruti Suzuki Dzire सीएनजी की बुकिंग आज से शुरू कर दी गयी है, इसे कंपनी के डीलर्स पर जाकर 11,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है। इसे वीएक्सआई व जेडएक्सआई वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

Cars Launched March 2022: टाटा अल्ट्रोज डीसीए, नई रेनॉल्ट क्विड, बीएमडब्ल्यू एक्स4, डिजायर सीएनजी, स्लाविया 1.5 लीटर

देश में सीएनजी वाहनों की बढ़ती मांग को देखतें हुए कंपनी अपने इस मॉडल को भी सीएनजी विकल्प में ला दिया है, कंपनी इससे पहले बाजार में अल्टो, एस-प्रेसो, वैगनआर, ईको, सेलेरियो, अर्टिगा को सीएनजी के विकल्प में उपलब्ध कराती है। अब इस रेंज में कंपनी ने डिजायर को भी जोड़ दिया है, यह कंपनी की लोकप्रिय मॉडल है जो कि फरवरी महीने में बिक्री में टॉप 5 स्थान में रही थी।

5. स्कोडा स्लाविया 1.5 लीटर

5. स्कोडा स्लाविया 1.5 लीटर

Skoda Auto India ने हाल ही में अपनी नई मिड-साइज सेडान Skoda Slavia को भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने Skoda Slavia के 1.5-लीटर TSI इंजन विकल्प को सिर्फ एक टॉप-स्पेक Style वेरिएंट में पेश किया है, हालांकि कंपनी ने इस इंजन को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ उतारा है। जहां इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 16.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Cars Launched March 2022: टाटा अल्ट्रोज डीसीए, नई रेनॉल्ट क्विड, बीएमडब्ल्यू एक्स4, डिजायर सीएनजी, स्लाविया 1.5 लीटर

वहीं दूसरी ओर इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 17.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। Skoda Slavia के 1.0-लीटर TSI के Style ट्रिम से 1.5-लीटर TSI के Style ट्रिम की कीमत की तुलना करें तो जहां इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत में 2.20 लाख रुपये का अंतर है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Cars launched in march 2022 altroz dca renault kwid bmw x4 facelift details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X