Just In
- 51 min ago
फिर से सड़कों पर दिखेगी काइनेटिक की स्कूटर, लेकिन अब आएगी इलेक्ट्रिक अवतार में
- 1 hr ago
खरीदने जा रहे हैं मारुति स्विफ्ट का एस-सीएनजी वर्जन, तो जान लें ये खास बातें
- 2 hrs ago
ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने दिखाई इलेक्ट्रिक कार की पहली झलक, 15 अगस्त को होगी लाॅन्च
- 3 hrs ago
हीरो जल्द लाॅन्च करने वाली है 300cc की दमदार बाइक्स, राॅयल एनफील्ड को देगी टक्कर, चल रही है टेस्टिंग
Don't Miss!
- News
तिरंगा मेरी शान, तिरंगा मेरी जान; इरफान पठान ने की 'हर घर तिरंगा' अभियान के लिए फैंस से अपील
- Finance
कामयाबी की मिसाल : कम आयु में शुरू किया कारोबार, आज जेब में है 1200 करोड़ रु
- Movies
पड़ोसी के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे सलमान खान, पोस्ट किया था अपमानजनक वीडियो!
- Travel
Sakrebailu Elephant Camp! बच्चों के साथ घूमने का एक आदर्श स्थान है साकरेबायलु कैम्प
- Education
SSC GD Constable Result 2022 Merit List PDF Download एसएससी जीडी कांस्टेबल PST PET रिजल्ट 2022 मेरिट लिस्ट
- Lifestyle
हैली बीबर जैसी ग्लेज्ड डोनट स्किन है पाना तो फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
- Technology
Mirchi Baba: ढोंगी बाबा के फोन में मिले ऐसे पोर्न वीडियो कांप जाएगी आपकी भी रूह
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
कार बिक्री जुलाई 2022: मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, किया मोटर्स बिक्री जानकारी
जुलाई की कार बिक्री की जानकारी आ गयी है और इसमें मारुति सुजुकी हमेशा की तरह पहले नंबर पर रही है, इसके बाद हुंडई वापस दूसरे नंबर पर रही है। अधिकतर कंपनियों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गयी है लेकिन रेनॉल्ट , एमजी, निसान की बिक्री में कमी आई है। कुल बिक्री पिछले साल के मुकाबले 15.9% प्रतिशत कम हुई है जो कि 3,41,112 यूनिट रही है।

मारुति सुजुकी की जुलाई महीने में 1,42,850 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले जुलाई के 1,33,732 यूनिट के मुकाबले 6.8% अधिक है। वहीं जून 2022 के 1,22,685 यूनिट के मुकाबले 16.4% अधिक है। कंपनी की बिक्री में पिछले कुछ महीनों से बेहतर हो रही है लेकिन कंपनी के मार्केट शेयर में 3.56% की कमी आई है और यह 41.9% हो गयी है।

इसके बाद हुंडई रही है यह दूसरे स्थान पर आ गयी है, जुलाई महीने में 50,500 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले जुलाई के 48,042 यूनिट के मुकाबले 5.1% अधिक है। वहीं जून 2022 के 49,001 यूनिट के मुकाबले 3.1% अधिक है। कंपनी ने लंबे समय के बाद 50,000 यूनिट का आंकड़ा पार किया है और टाटा मोटर्स को पीछे छोड़ पायी है।

इसके बाद हुंडई रही है यह दूसरे स्थान पर आ गयी है, जुलाई महीने में 50,500 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले जुलाई के 48,042 यूनिट के मुकाबले 5.1% अधिक है। वहीं जून 2022 के 49,001 यूनिट के मुकाबले 3.1% अधिक है। कंपनी ने लंबे समय के बाद 50,000 यूनिट का आंकड़ा पार किया है और टाटा मोटर्स को पीछे छोड़ पायी है।

महिंद्रा चौथे स्थान पर रही है, जुलाई महीने में 27,862 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले जुलाई के 20,797 यूनिट के मुकाबले 34% अधिक है। वहीं जून 2022 के 26,640 यूनिट के मुकाबले 4.6% अधिक है। पांचवें स्थान पर किया रही है, जुलाई महीने में 22,022 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले जुलाई के 15,016 यूनिट के मुकाबले 46.7% अधिक है। वहीं जून 2022 के 24,024 यूनिट के मुकाबले 8.3% कम है।

इसके बाद टोयोटा रही है जो छठवें स्थान पर रही है, जुलाई महीने में 19,693 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले जुलाई के 13,103 यूनिट के मुकाबले 50.3% अधिक है। वहीं जून 2022 के 16,512 यूनिट के मुकाबले 19.3% अधिक है। रेनॉल्ट सातवें स्थान पर रही है, जुलाई महीने में 7128 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले जुलाई के 9787 यूनिट के मुकाबले 27.2% कम है। वहीं जून 2022 के 9317 यूनिट के मुकाबले 23.5% कम है।

होंडा की जुलाई महीने में 6784 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले जुलाई के 6055 यूनिट के मुकाबले 12% अधिक है। वहीं जून 2022 के 7834 यूनिट के मुकाबले 13.4% कम है। स्कोडा नौवें स्थान पर रही है, जुलाई महीने में 4447 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले जुलाई के 3080 यूनिट के मुकाबले 44.4% अधिक है। वहीं जून 2022 के 6023 यूनिट के मुकाबले 26.2% अधिक है।

एमजी की जुलाई महीने में 4013 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले जुलाई के 4225 यूनिट के मुकाबले 5% कम है। वहीं जून 2022 के 4503 यूनिट के मुकाबले 10.9% कम है। निसान की जुलाई महीने में 3667 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले जुलाई के 4259 यूनिट के मुकाबले 13.9% कम है। वहीं जून 2022 के 3515 यूनिट के मुकाबले 4.3% अधिक है।

इसके बाद फॉक्सवैगन रही है, जुलाई महीने में 2915 यूनिट बेचीं गयी है। जीप की जुलाई महीने में 1150 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले जुलाई के 909 यूनिट के मुकाबले 26.5% अधिक है। वहीं आखिरी स्थान पर सिट्रोन रही है जिसकी जुलाई महीने में 575 यूनिट बेचीं गयी है। जुलाई महीने में कुल 3.41 लाख यूनिट बेचीं गयी है जबकि पिछले जुलाई 2.94 लाख यूनिट बेचीं गयी है।