त्योहारी सीजन में कारों की बिक्री में भारी वृद्धि, सिर्फ मारुति ने की करीब 2 लाखों कारों की डिलीवरी

त्योहारी सीजन में कारों की बिक्री में शानदार वृद्धि हुई है जो कि पिछले 2 वर्षों के मुकाबले अधिक रही है हालांकि यह 2019 के मुकाबले कम रही है। त्योहारी सीजन में होने वाली कुल बिक्री वार्षिक बिक्री का 40% होता है। नवरात्रि (26 सितंबर) से लेकर दिवाली (24 अक्टूबर) तक पूरे देश में कुल 4 लाख कारों की डिलीवरी की गयी है जो कि पिछले साल 2.75 लाख यूनिट रही थी।

त्योहारी सीजन में कारों की बिक्री में भारी वृद्धि, सिर्फ मारुति ने की करीब 2 लाखों कारों की डिलीवरी

कोविड के मुकाबले बिक्री अभी भी कम रही है लेकिन फिर भी पिछले दो वर्षों के मुकाबले बेहतर संकेत है। इस बीते एक महीने में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने 1.87 लाख कारों की डिलीवरी की है, जो कि पिछले साल 1.30 लाख यूनिट रही थी। कंपनी के पास 4.40 लाख यूनिट बुकिंग पेंडिंग है और पूरी इंडस्ट्री के पास 8.25 लाख यूनिट बुकिंग पेंडिंग है।

त्योहारी सीजन में कारों की बिक्री में भारी वृद्धि, सिर्फ मारुति ने की करीब 2 लाखों कारों की डिलीवरी

भारत में खास तीन दिन धनतेरस, छोटी दिवाली व दिवाली के दिन लोग कार खरीदना शुभ मानते हैं और इन तीन दिनों में भारत में 54,000 यूनिट की डिलीवरी की गयी है जो कि 2019 में 70,000 यूनिट की डिलीवरी की गयी है। वहीं मारुति सुजुकी ने पिछले साल के 20,000 यूनिट के मुकाबले 23,000 यूनिट की डिलीवरी की है जो कि 2019 में 30,000 यूनिट्स थी।

त्योहारी सीजन में कारों की बिक्री में भारी वृद्धि, सिर्फ मारुति ने की करीब 2 लाखों कारों की डिलीवरी

पिछले दो वर्षों में कारों की बिक्री नवंबर में सबसे अधिक रही है लेकिन त्योहारी सीजन के डिमांड को जानने के लिए अक्टूबर व नवंबर दोनों महीने के डिमांड को देखना होगा। पिछले वर्षों में नवंबर में शादी सीजन की वजह से डिमांड अधिक रही थी, लेकिन इस साल अक्टूबर में मांग अच्छी रही है। अब देखना होगा नवंबर में डिमांड कैसी रही है।

त्योहारी सीजन में कारों की बिक्री में भारी वृद्धि, सिर्फ मारुति ने की करीब 2 लाखों कारों की डिलीवरी

2019 में दिवाली अक्टूबर में थी लेकिन सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन नवंबर में किये गये हैं और इसका कारण बिक्री और रजिस्ट्रेशन में होने वाली देरी है। लेकिन अब वाहन पोर्टल में देश भर के राज्य शामिल हो गये है जिस वजह से देश भर में वाहन खरीदी के कुछ घंटे के भीतर ही वाहन रजिस्टर कर दिए जाते हैं। जिस रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में 2-3 महीने लगते हैं और अब सिर्फ 2-3 घंटे लगते हैं।

त्योहारी सीजन में कारों की बिक्री में भारी वृद्धि, सिर्फ मारुति ने की करीब 2 लाखों कारों की डिलीवरी

बहुत से मॉडल का वेटिंग पीरियड कम हो गया है। बहुत से लोकप्रिय मॉडल का वेटिंग पीरियड कम हो गया है। बहुत से कार उपलब्ध थे जिस वजह से त्योहारी सीजन में खूब डिलीवरी हुई। कारों के लिए इन्वेंटरी 25 दिन तक हो गया है जो कि फेस्टिव सीजन में आमतौर पर 45-50 दिन तक रहती थी। हालांकि अभी भी कुछ मॉडल्स का वेटिंग पीरियड 12 महीने तक है।

त्योहारी सीजन में कारों की बिक्री में भारी वृद्धि, सिर्फ मारुति ने की करीब 2 लाखों कारों की डिलीवरी

कम लोकप्रिय कारों के लिए औसतन 3 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वर्तमान में महिंद्रा की स्कॉर्पियो-एन, एक्सयूवी700, मारुति की बलेनो, अल्टो, स्विफ्ट जैसे मॉडल्स, टाटा की नेक्सन, पंच व हुंडई की क्रेटा, वेन्यू, आई10 जैसी मॉडल्स की अच्छी बिक्री चल रही है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

देश में फेस्टिव सीजन में बिक्री 2 सालों बाद बेहतर हुई है और यह आने वाले वर्षों में और भी बेहतर हो सकती है। कार कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए नए मॉडल्स व ऑफर भी लेकर आई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Car sales festive season 2022 higher than last two years details
Story first published: Wednesday, October 26, 2022, 10:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X