Just In
- 18 min ago
रेनॉल्ट ने लाॅन्च की बीएस-6 अपडेट कारें, कितना धुंआ निकाल रही रियल में टाइम जान पाएंगे
- 2 hrs ago
जॉन अब्राहम के पास है इन खतरनाक सुपर बाइक्स का गैराज, कलेक्शन देख रहीसी हो तो ऐसी
- 15 hrs ago
टाटा मोटर्स ने शुरू की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी, 133 शहरों में हाथों हाथ मिलेगी कार
- 16 hrs ago
हुंडई की बिक्री से थर्राई टाटा… लेकिन इस कंपनी ने मार ली बाजी, देखें जनवरी 2023 की कार सेल्स
Don't Miss!
- Lifestyle
Chanakya Niti: चाणक्य नीति: इन मामलों में महिलाएं होती हैं मर्दों से बेहतर, चाहकर भी नहीं कर सकते इनका मुकाबला
- News
अमेरिका में भारतीयों की करवाई जाती है घुसपैठ, कार्टेल के काले धंधे का खुलासा, जानिए लगता है कितना रुपया?
- Movies
पठान डायरेक्टर Siddharth Anand ने Boycott Gang पर तोड़ी चुप्पी, दे डाली इतनी बड़ी सलाह!
- Technology
खरीदें बेस्ट स्मार्टफोन, सैमसंग ,iPhone, Pixel, iQOO के साथ कई ऑप्शन शामिल
- Finance
UP government scheme : मिलता है Free लैपटॉप, जानिए कैसे
- Education
HBSE: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की तिथियां बदली, देखें नई डेट शीट
- Travel
ये हैं उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल, जहां आपको मिलेंगी वीरता से लेकर प्रेम की निशानी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
त्योहारी सीजन में कारों की बिक्री में भारी वृद्धि, सिर्फ मारुति ने की करीब 2 लाखों कारों की डिलीवरी
त्योहारी सीजन में कारों की बिक्री में शानदार वृद्धि हुई है जो कि पिछले 2 वर्षों के मुकाबले अधिक रही है हालांकि यह 2019 के मुकाबले कम रही है। त्योहारी सीजन में होने वाली कुल बिक्री वार्षिक बिक्री का 40% होता है। नवरात्रि (26 सितंबर) से लेकर दिवाली (24 अक्टूबर) तक पूरे देश में कुल 4 लाख कारों की डिलीवरी की गयी है जो कि पिछले साल 2.75 लाख यूनिट रही थी।

कोविड के मुकाबले बिक्री अभी भी कम रही है लेकिन फिर भी पिछले दो वर्षों के मुकाबले बेहतर संकेत है। इस बीते एक महीने में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने 1.87 लाख कारों की डिलीवरी की है, जो कि पिछले साल 1.30 लाख यूनिट रही थी। कंपनी के पास 4.40 लाख यूनिट बुकिंग पेंडिंग है और पूरी इंडस्ट्री के पास 8.25 लाख यूनिट बुकिंग पेंडिंग है।

भारत में खास तीन दिन धनतेरस, छोटी दिवाली व दिवाली के दिन लोग कार खरीदना शुभ मानते हैं और इन तीन दिनों में भारत में 54,000 यूनिट की डिलीवरी की गयी है जो कि 2019 में 70,000 यूनिट की डिलीवरी की गयी है। वहीं मारुति सुजुकी ने पिछले साल के 20,000 यूनिट के मुकाबले 23,000 यूनिट की डिलीवरी की है जो कि 2019 में 30,000 यूनिट्स थी।

पिछले दो वर्षों में कारों की बिक्री नवंबर में सबसे अधिक रही है लेकिन त्योहारी सीजन के डिमांड को जानने के लिए अक्टूबर व नवंबर दोनों महीने के डिमांड को देखना होगा। पिछले वर्षों में नवंबर में शादी सीजन की वजह से डिमांड अधिक रही थी, लेकिन इस साल अक्टूबर में मांग अच्छी रही है। अब देखना होगा नवंबर में डिमांड कैसी रही है।

2019 में दिवाली अक्टूबर में थी लेकिन सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन नवंबर में किये गये हैं और इसका कारण बिक्री और रजिस्ट्रेशन में होने वाली देरी है। लेकिन अब वाहन पोर्टल में देश भर के राज्य शामिल हो गये है जिस वजह से देश भर में वाहन खरीदी के कुछ घंटे के भीतर ही वाहन रजिस्टर कर दिए जाते हैं। जिस रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में 2-3 महीने लगते हैं और अब सिर्फ 2-3 घंटे लगते हैं।

बहुत से मॉडल का वेटिंग पीरियड कम हो गया है। बहुत से लोकप्रिय मॉडल का वेटिंग पीरियड कम हो गया है। बहुत से कार उपलब्ध थे जिस वजह से त्योहारी सीजन में खूब डिलीवरी हुई। कारों के लिए इन्वेंटरी 25 दिन तक हो गया है जो कि फेस्टिव सीजन में आमतौर पर 45-50 दिन तक रहती थी। हालांकि अभी भी कुछ मॉडल्स का वेटिंग पीरियड 12 महीने तक है।

कम लोकप्रिय कारों के लिए औसतन 3 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वर्तमान में महिंद्रा की स्कॉर्पियो-एन, एक्सयूवी700, मारुति की बलेनो, अल्टो, स्विफ्ट जैसे मॉडल्स, टाटा की नेक्सन, पंच व हुंडई की क्रेटा, वेन्यू, आई10 जैसी मॉडल्स की अच्छी बिक्री चल रही है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
देश में फेस्टिव सीजन में बिक्री 2 सालों बाद बेहतर हुई है और यह आने वाले वर्षों में और भी बेहतर हो सकती है। कार कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए नए मॉडल्स व ऑफर भी लेकर आई है।