बीवायडी एटो 3 की डिलीवरी जनवरी से होगी शुरू, उससे पहले कंपनी खोलेगी देश भर में 23 डीलरशिप

बीवायडी एटो 3 कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसकी डिलीवरी जनवरी में शुरू की जानी है। वर्तमान में कंपनी की 12 शोरूम है और एटो 3 की डिलीवरी शुरू करने से पहले बीवायडी 23 डीलरशिप खोलने वाली है और जिसे अगले साल के अंत तक बढ़ाकर 53 डीलरशिप किया जाएगा। बीवायडी एटो 3 को ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।

बीवायडी एटो 3 की डिलीवरी जनवरी से होगी शुरू, उससे पहले कंपनी खोलेगी देश भर में 23 डीलरशिप

बीवायडी इससे पहले भारत में अन्य इलेक्ट्रिक वाहन ला चुकी है लेकिन एटो 3 पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है और ऐसे में कंपनी इसकी बिक्री को लेकर बड़ी उम्मीद लेकर चल रही है। बीवायडी की योजना के तहत अगले साल के अंत तक एटो 3 की कुल 15,000 यूनिट की बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके लिए कंपनी अपने डीलरशिप का विस्तार कर रही है।

बीवायडी एटो 3 की डिलीवरी जनवरी से होगी शुरू, उससे पहले कंपनी खोलेगी देश भर में 23 डीलरशिप

कंपनी ने अपना नया डीलरशिप 31 अक्टूबर को ही चेन्नई में खोला है। वहीं बीवायडी नवंबर महीने में 5 डीलरशिप खोलने वाली है। बीवायडी एटो 3 की बुकिंग भारत में शुरू की जा चुकी है और ऐसे में इसकी डिलीवरी जनवरी के अंत तक शुरू की जा सकती है। इसे सेमी-नाक्ड डाउन यूनिट के रूप में लाया जाएगा और चेन्नई स्थित प्लांट में असेम्बल किया जाएगा।

बीवायडी एटो 3 की डिलीवरी जनवरी से होगी शुरू, उससे पहले कंपनी खोलेगी देश भर में 23 डीलरशिप

सेफ्टी रेटिंग की बात करें तो बीवायडी एटो 3 को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। भले ही इसके यूरोपियन मॉडल को टेस्ट किया गया है लेकिन यह भारत में बिकने वाली मॉडल के लिए भी लागू होगा क्योकि इसे भारत में आयात किया जाएगा। यह भारत में बिकने वाली पहली पूर्ण इलेक्ट्रिक कार है जिसे 5-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है।

बीवायडी एटो 3 की डिलीवरी जनवरी से होगी शुरू, उससे पहले कंपनी खोलेगी देश भर में 23 डीलरशिप

वहीं फीचर्स के लिहाज से एटो 3 एसयूवी में वायरलेस चार्जिंग, वन-टच इलेक्ट्रिक कंट्रोल टेलगेट, 8-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट, वॉयस कंट्रोल, एलईडी हेडलैम्प्स, एलईडी रियर लाइट्स, मल्टी-कलर एंबियंट लाइटिंग, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, सीएन95 एयर फिल्टर समेत कई फीचर्स के साथ आती है।

बीवायडी एटो 3 की डिलीवरी जनवरी से होगी शुरू, उससे पहले कंपनी खोलेगी देश भर में 23 डीलरशिप

बीवायडी एटो 3 रेंज के मामलें मौजूदा कई एसयूवी से आगे है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 60.48 kWh क्षमता वाली बैटरी 521 किमी का रेंज प्रदान करती है। नेक्सन ईवी मैक्स में 40.5 kWh के लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है और इस बैटरी के साथ 437 किलोमीटर की ARAI प्रमाणित रेंज मिलती है। ऐसे में रेंज के मामलें में एटो 3 बाजी मार ले जाती है।

बीवायडी एटो 3 की डिलीवरी जनवरी से होगी शुरू, उससे पहले कंपनी खोलेगी देश भर में 23 डीलरशिप

बीवायडी एटो 3 को डीसी फास्ट चार्जर से सिर्फ 50 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं रेगुलर एसी होम चार्जर से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को करीब 10 घंटे में पूर्ण चार्ज किया जा सकता है। वहीं नेक्सन ईवी मैक्स की बात करें तो इसे 3.3 kW और 7.2 kW एसी फास्ट चार्जर के विकल्पों के साथ पेश किया गया है। 7।2 kW AC फास्ट चार्जर को घर या ऑफिस में लगाया किया जा सकता है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

बीवायडी भारत में लगातार अपने डीलरशिप का विस्तार कर रही है और ऐसे में देखना होगा कंपनी अपने एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कितनी बिक्री कर पाती है। अभी तक कंपनी ने इसके बुकिंग आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Byd plans to expand 23 dealership before atto 3 delivery details
Story first published: Saturday, November 5, 2022, 10:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X