BMW XM Launched: बीएमडब्ल्यू की 2.60 करोड़ रुपये में शानदार कार हुई लॉन्च, जानें क्या हैं फीचर्स

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपनी सबसे पावरफुल कार एक्सएम (BMW XM) लॉन्च की है। बीएमडब्ल्यू एक्सएम की भारत में 2.60 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम ) में लॉन्च किया है।

एक्सएम बीएमडब्ल्यू एम का मिड-इंजन एम1 के बाद दूसरा बाइ-स्पोक मॉडल है। एक्सएम एसयूवी की डिलीवरी भारत में मई 2023 से शुरू होगी। बीएमडब्ल्यू ने एम हाइब्रिड ड्राइव को गियरबॉक्स-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर लगा है।

बीएमडब्ल्यू एक्सएम

इसमें 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो वी 8 इंजन मिलता है। एक्स एम में 644 बीएचपी और 800 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जो इसे कंपनी की सबसे पावरफुल कार बनाता है। इसकी मदद से एसयूवी 4.3 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे है।

एक्सएम में 25.7 kWh बैटरी पैक मिलती है, जो अकेले 88 किमी तक की रेंज का दावा करता है। एक्सएम में एम डैम्पर्स के साथ डबल-विशबोन फ्रंट और 5-लिंक रियर सस्पेंशन सेट-अप मिलता है। स्टैंडर्ड तौर पर एसयूवी में 48 एक्टिव रोल स्टैबलाइजेशन और बीएमडब्ल्यू की पहली एम कार है जिसमें स्टैंडर्ड तौर पर अंदरूनी एक्टिव स्टीयरिंग मिलती है।

बीएमडब्ल्यू एक्सएम

बीएमडब्लू एक्सएम में एक खास बीएमडब्लू किडनी ग्रिल के बगल में विभाजित हेडलैंप के साथ की एक तरह की डिजाइन है। साइड प्रोफाइल भी पीछे हटने वाली विंडो लाइन और खास स्क्वॉयर व्हील आर्च के साथ कोई बदलाव नहीं है। जबकि शोल्डर लाइन पर ब्लैक ट्रिमिंग को प्रोडक्शन मॉडल पर गोल्ड-फिनिश्ड ट्रिम से बदल दिया गया है।

पीछे का डिजाइन भी कॉन्सेप्ट की ही तरह रहता है और प्रोडक्शन एक्सएम में ट्विन स्टैक्ड एग्जॉस्ट और स्लिम टेल लैंप्स पहले जैसा ही है। राउंडिंग आउट डिजाइन यूनिक 21 इंच के अलॉय व्हील हैं, हालांकि 23 इंच तक के विकल्प भी पेश किए जाएंगे।

बीएमडब्ल्यू एक्सएम

इसमे 3,105 मिमी व्हीलबेस पर मिलता है। हालांकि पहले के विपरीत, एक्सएम केवल 5-सीटर है। नए बीएमडब्ल्यू के डिजाइन में केबिन को टोंड किया गया है। केबिन डुअल-टोन ब्राउन और ब्लू अपहोल्स्ट्री में है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bmw xm launched price features details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X