बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक्सड्राइव 30डी एम स्पोर्ट भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने बीएमडब्ल्यू एक्स5 लाइन-अप में एक नया वेरिएंट जोड़ा है। कंपनी ने इस वेरिएंट को बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक्सड्राइव 30डी एम स्पोर्ट के नाम से पेश किया है। इस नए वेरिएंट की कीमत 97.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो इसे एसयूवी के लाइन-अप में नया टॉप-स्पेक वेरिएंट बनती है।

बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक्सड्राइव 30डी एम स्पोर्ट भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इसमें मिलने वाले इंजन की बात करें तो एक्सड्राइव 30 एम स्पोर्ट वेरिएंट में भी कंपनी बीएमडब्ल्यू एक्स5 के उसी 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर डीजल इंजन का इस्तेमाल कर रही है। यह इंजन 262 बीएचपी की अधिकतम पावर और 620 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक्सड्राइव 30डी एम स्पोर्ट भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इस इंजन को एक 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो बीएमडब्ल्यू एक्सड्राइव सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों को पावर भेजता है। स्पोर्टएक्स प्लस वैरिएंट की तुलना में नए बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक्सड्राइव 30डी एम स्पोर्ट वेरिएंट में कई अतिरिक्त फीचर्स शामिल किए गए हैं।

बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक्सड्राइव 30डी एम स्पोर्ट भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इन फीचर्स में स्टीयरिंग व्हील के पीछे पैडल शिफ्टर्स, लॉन्च कंट्रोल फंक्शन, अडैप्टिव टू-एक्सल एयर सस्पेंशन, इलेक्ट्रिकली-ऑपरेटेड टेल-गेट, बीएमडब्ल्यू लेसरलाइट एलईडी हेडलैंप, आगे के यात्रियों के लिए कम्फर्ट सीट्स, एम-स्पेक लेदर स्टीयरिंग व्हील और ट्रैवल व कम्फर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक्सड्राइव 30डी एम स्पोर्ट भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इसके अलावा इस वेरिएंट में कंपनी के द्वारा दी गई बीएमडब्ल्यू डिस्प्ले-की, एचयूडी, 16-स्पीकर के साथ हरमन कार्डन-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, नए इंटीरियर ट्रिम्स व लेदर अपहोल्स्ट्री और 20-इंच के M-स्पेक अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं।

बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक्सड्राइव 30डी एम स्पोर्ट भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक्सड्राइव 30डी एम स्पोर्ट के एक्सटीरियर का एक अन्य आकर्षण एम स्पोर्ट डिजाइन पैकेज है, जिसमें एम-स्पेक फ्रंट एप्रन, साइड स्कर्ट व बॉडी कलर में व्हील आर्च ट्रिम्स, एम-स्पेक ब्लू कलर्ड ब्रेक कैलीपर्स, रियर डिफ्यूजर, एम स्पोर्ट-स्पेक कार-की, साइड प्रोफाइल पर एम स्पोर्ट लोगो, नए टेल पाइप जैसे तत्व शामिल हैं।

बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक्सड्राइव 30डी एम स्पोर्ट भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

बता दें कि हाल ही में बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 50एम जहरे एडिशन को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस लग्जरी सेडान को 67.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा था। यह स्पेशल एडिशन मॉडल विशेष रूप से बीएमडब्ल्यू इंडिया की वेबसाइट के माध्यम से रजिस्टर करने के लिए उपलब्ध है।

बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक्सड्राइव 30डी एम स्पोर्ट भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

बता दें कि कंपनी ने देश में 10 विशेष ऑटोमोबाइल लाने का वादा किया था। इस एक्सक्लूसिव लिमिटेड-एडिशन बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 50एम जहरे एडिशन की डिजाइन की बात करें तो यह टॉप ऑफ द लाइन बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 530आई एम स्पोर्ट ट्रिम पर आधारित है।

बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक्सड्राइव 30डी एम स्पोर्ट भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

कंपनी ने 5 सीरीज 50एम जहरे एडिशन में 1,998cc, इनलाइन-फोर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जिसके साथ आठ-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है। यह इंजन 248 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bmw x5 xdrive 30d m sport launched in india price features details
Story first published: Tuesday, July 26, 2022, 12:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X