BMW X4 Silver Shadow Edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW india ने अपनी BMW X4 फेसलिफ्ट को पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया था। अब जर्मन कार निर्माता कंपनी ने अपनी इस एसयूवी कूपे का Silver Shadow Edition वेरिएंट उतारा है। कंपनी ने BMW X4 Silver Shadow Edition को कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ बाजार में उतारा है, जिसकी शुरुआती कीमत 71.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

BMW X4 Silver Shadow Edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

वहीं इसके दूसरे और टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 73.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने BMW X4 Silver Shadow Edition को कुल दो वेरिएंट्स xDrive 30i और xDrive 30d में उतारा है। कॉस्मेटिक अपडेट्स के बाद BMW X4 का यह स्पेशल एडिशन पहले से ज्यादा स्पोर्टी लग रहा है।

BMW X4 Silver Shadow Edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इसके डिजाइन की बात करें तो Silver Shadow Edition के साथ, BMW X4 को अब कई एक्सटीरियर एलिमेंट्स पर हाई ग्लॉस क्रोम फिनिश दिया गया है। इनमें किडनी ग्रिल सराउंड व मेश, बंपर इनले और एग्जॉस्ट पाइप जैसे एलिमेंट्स शामिल हैं। कार को कुल तीन एक्सटीरियर कलर में पेश किया गया है।

BMW X4 Silver Shadow Edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इन कलर ऑप्शन्स में कार्बनब्लैक, फाइटोनिक ब्लू और एल्पाइन व्हाइट शामिल हैं। इसके अन्य डिजाइन एलिमेंट्स जैसे स्लिमर एलईडी हेडलाइट्स, रैप-अराउंड एलईडी टेललाइट्स और 20-इंच एम डिज़ाइन अलॉय व्हील को पहले जैसा ही रखा गया है, हालांकि इसके अलॉय व्हील्स अब ग्लॉस ब्लैक के बजाय डायमंड कट फिनिश में आते हैं।

BMW X4 Silver Shadow Edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

BMW X4 Silver Shadow Edition में मिलने वाले इंटीरियर की बात करें तो इसमें डुअल-टोन 'वर्नास्का' मोचा और ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके अलावा स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में Silver Shadow Edition में केबिन के डिजाइन और लेआउट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

BMW X4 Silver Shadow Edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इसके उपकरणों की बात करें तो इसमें M-Sport ट्रिम स्तर के उपकरण दिए गए हैं, जिसमें 12.35-इंच का BMW जेस्चर कंट्रोल के साथ फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 16-स्पीकर हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम शामिल है।

BMW X4 Silver Shadow Edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इसके अलावा इस स्पेशल एडिशन में एक वायरलेस चार्जर, एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD), थ्री-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरामिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड टेलगेट, हैंड-फ्री पार्किंग, ए़डजस्टेबल सस्पेंशन और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

BMW X4 Silver Shadow Edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

BMW X4 Silver Shadow Edition के दो इंजन विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमें पहला 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 252 बीएचपी पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को BMW's xDrive ऑल-व्हील ड्राइस सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।

BMW X4 Silver Shadow Edition भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

वहीं इसके दूसरे इंजन की बात करें तो Silver Shadow Edition में 3.0-लीटर का इन-लाइन, छह-सिलेंडर डीजल इंजन भी मिलता है, जो 265 बीएचपी की पावर और 620 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ भी कंपनी 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और BMW's xDrive ऑल-व्हील ड्राइस सिस्टम दे रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bmw x4 silver shadow edition launched in india price design features details
Story first published: Monday, April 18, 2022, 15:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X