बीएमडबल्यू ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार के लिए टोयोटा से मिलाया हाथ, 2025 में आएगी पहली कार

कार्बन उत्सर्जन मुक्त परिवहन के लिए हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाली इलेक्ट्रिक कारों को सबसे बेहतर माना जा रहा है। फ्यूल सेल कारें न केवल स्वच्छ होती हैं बल्कि इन्हें चलाने का खर्च भी कम होता है। हालाँकि, फ्यूल सेल की तकनीक अभी पूरी तरह विकसित नहीं हुई है ताकि बड़े पैमाने पर इन कारों का उत्पादन किया जा सके। लेकिन कई कार कंपनियां इस तकनीक को किफायती बनाने पर काम कर रही हैं।

बीएमडबल्यू ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार के लिए टोयोटा से मिलाया हाथ, 2025 में आएगी पहली कार

हाल ही में जर्मनी की दिग्गज कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने फ्यूल सेल कारों को विकसित करने के लिए टोयोटा से साझेदारी का ऐलान किया है। दोनों कंपनियां नई हाइड्रोजन फ्यूल सेल कारों पर काम कर रही हैं। इसी साझेदारी के तहत पहली फ्यूल सेल कार के 2025 में लॉन्च होने की खबरें सामने आई हैं।

बीएमडबल्यू ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार के लिए टोयोटा से मिलाया हाथ, 2025 में आएगी पहली कार

बीएमडब्ल्यू के एक अधिकारी ने हाल ही में एक प्रेस को बताया था कि बीएमडब्ल्यू और टोयोटा हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाहन प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि बीएमडब्ल्यू ने टोयोटा को इसलिए अपना सहयोगी चुना क्योंकि कंपनी 1990 से ही इस तकनीक पर काम कर रही है और अब तक एक फ्यूल सेल कार भी लॉन्च कर चुकी है।

बीएमडबल्यू ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार के लिए टोयोटा से मिलाया हाथ, 2025 में आएगी पहली कार

बीएमडब्ल्यू के अधिकारी ने बताया कि फ्यूल सेल तकनीक खासतौर पर बड़ी एसयूवी साइज की कारों के लिए बेहतर है। उन्होंने कहा कि छोटी कारों के लिए फ्यूल सेल तकनीक को विकसित करना अधिक पेचीदा है और इसमें सफलता की भी उम्मीद कम है।

बीएमडबल्यू ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार के लिए टोयोटा से मिलाया हाथ, 2025 में आएगी पहली कार

हाल ही में बीएमडब्ल्यू ने हाइड्रोजन से चलने वाली अपनी पहली फ्यूल सेल कार iX5 को 2021 म्युनिक मोटर शो में प्रदर्शित किया था। कंपनी इस कार की कुछ यूनिट्स के उत्पादन करने की भी तयारी कर रही है।

बीएमडबल्यू ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार के लिए टोयोटा से मिलाया हाथ, 2025 में आएगी पहली कार

फ्यूल सेल वाहन इलेक्ट्रिक वाहनों की तुलना में कहीं अधिक बेहतर साबित हो सकते हैं। फ्यूल सेल वाहनों से किसी भी प्रकार को उत्सर्जन उत्पन्न नहीं होता साथ ही इनकी रिफ्यूलिंग भी बेहद आसान है। जहां इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने में घंटे लग जाते हैं, वहीं हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाहनों को चंद मिनटों में दोबारा फ्यूल भरा जा सकता है।

बीएमडबल्यू ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार के लिए टोयोटा से मिलाया हाथ, 2025 में आएगी पहली कार

आपको बता दें कि टोयोटा ने भी अपनी फ्यूल सेल कार विकसित कर ली है। टोयोटा मिराई ब्रांड की पहली फ्यूल सेल कार है। यह कार भारत में भी लॉन्च हो चुकी है लेकिन कंपनी इसका व्यापारिक उत्पादन नहीं कर रही है। बीएमडब्ल्यू iX5 हाइड्रोजन की बात करें तो यह कार फुल टैंक हाइड्रोजन पर 500 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। इस कार में 6 किलोग्राम का हाइड्रोजन टैंक लगाया गया है।

बीएमडबल्यू ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार के लिए टोयोटा से मिलाया हाथ, 2025 में आएगी पहली कार

फिलहाल, बीएमडब्ल्यू की हाइड्रोजन एसयूवी अभी पूरी तरह विकसित नहीं हुई है। कंपनी का दावा है कि पूरी तरह विकसित होने पर यह कार 500 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होगी। कार में लगे हाइड्रोजन टैंक को पूरा भरने में 4-5 मिनट का समय लगता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bmw toyota jointly developing hydrogen fuel cell car details
Story first published: Saturday, August 13, 2022, 16:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X