BMW i4 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में हुई लाॅन्च, फुल चार्ज पर चलती है 590 किलोमीटर, जानें कीमत

जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने आज भारत में BMW i4 (बीएमडब्ल्यू आई4) इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च कर दिया है। इस मिड-साइज इलेक्ट्रिक सेडान को भारत में 69.90 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है। BMW i4 को कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। कंपनी इसकी डिलीवरी जुलाई 2022 से शुरू करेगी। बीएमडब्ल्यू i4 को कम्प्लीमेंटरी वॉलबॉक्स चार्जर के साथ पेश किया गया है जिसे कंपनी ग्राहकों के घर पर इनस्टॉल करेगी।

BMW i4 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में हुई लाॅन्च, फुल चार्ज पर चलती है 590 किलोमीटर, जानें कीमत

एक ट्रिम में होगी उपलब्ध

BMW i4 को पूरी तरह निर्मित यूनिट के रूप में भारत में भारत में आयात किया जा रहा है। यह भारत में eDrive40 Sport ट्रिम में उपलब्ध की गई है। यह इलेक्ट्रिक सेडान मिनरल व्हाइट, ब्लैक सैफायर और स्काईस्क्रेपर ग्रे मैटेलिक पेंट विकल्पों में आएगी।

BMW i4 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में हुई लाॅन्च, फुल चार्ज पर चलती है 590 किलोमीटर, जानें कीमत

कार पर मिलेगी अनलिमिटेड वारंटी

यह कार दो साल की असीमित किलोमीटर की वारंटी के साथ आती है। वहीं बैटरी पर आठ साल या 1,60,000 किलोमीटर तक की वारंटी दी जा रही है। कार की वारंटी को पांच साल तक बढ़ाने का भी विकल्प दिया गया है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि i4 अपनी श्रेणी में सबसे अधिक एयरोडायनामिक इलेक्ट्रिक वाहन है।

BMW i4 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में हुई लाॅन्च, फुल चार्ज पर चलती है 590 किलोमीटर, जानें कीमत

नई eDrive तकनीक से है लैस

BMW i4 पांचवी पीढ़ी की eDrive तकनीक से लैस है। इस कार में लगा सिंगल स्पीड इलेक्ट्रिक मोटर 340 बीएचपी की पॉवर और 430 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि i4 सिंगल चार्ज पर 590 किलोमीटर की प्रमाणित रेंज दे सकता है।

BMW i4 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में हुई लाॅन्च, फुल चार्ज पर चलती है 590 किलोमीटर, जानें कीमत

बीएमडब्ल्यू i4 को 11 किलोवाट एसी चार्जर के माध्यम से लेवल-2 वॉलबॉक्स का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है। कार की लिथियम आयन बैटरी 8 घंटे में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। इसे 200 किलोवाट (kW) डीसी फास्ट चार्ज की मदद से केवल 10 मिनट में 142 किलोमीटर तक चलाने के लिए चार्ज किया जा सकता है।

BMW i4 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में हुई लाॅन्च, फुल चार्ज पर चलती है 590 किलोमीटर, जानें कीमत

बीएमडब्ल्यू i4 इलेक्ट्रिक का डिजाइन नई जनरेशन BMW 4 Series पर आधारित है । हालांकि, इलेक्ट्रिक वैरिएंट के चलते डिजाइन में कुछ नए अपडेट देखे जा सकते हैं। इसमें बड़ी किडनी ग्रिल, एलईडी हेडलैंप, वैकल्पिक ब्लू एक्सेंट और सिग्नेचर कूपे रूफलाइन मिलती है। कार के केबिन में 12.3 इंच का इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और 14.9 इंच का कंट्रोल स्क्रीन दिया गया है। कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम iDrive 8 सॉफ्टवेयर पर आधारित है और साथ ही ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट का भी समर्थन करता है।

BMW i4 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में हुई लाॅन्च, फुल चार्ज पर चलती है 590 किलोमीटर, जानें कीमत

बीएमडब्ल्यू i4 में नेक्स्ट जनरेशन iDrive 8 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। iDrive 8 ऑपरेटिंग सिस्टम कंपनी की नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस है। डिस्प्ले यूनिट में इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का डिस्प्ले एक साथ लगा है।

BMW i4 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में हुई लाॅन्च, फुल चार्ज पर चलती है 590 किलोमीटर, जानें कीमत

आपको बात दें कि बीएमडब्ल्यू ने 2030 के बाद केवल इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करने की घोषणा की है। बीएमडब्ल्यू के अनुसार, 2030 तक कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल 90 प्रतिशत मॉडलों को इलेक्ट्रिक में बदल दिया जाएगा। इलेक्ट्रिक कारों की सूची में बीएमडब्ल्यू आई4 कंपनी की पहले इलेक्ट्रिक कार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bmw i4 launched in india range upto 590 km details
Story first published: Thursday, May 26, 2022, 19:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X