BMW 6 Series 50 Jahre M एडिशन कार हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

जर्मन कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने भारत में BMW 6 Series 50 Jahre M Edition को लॉन्च कर दिया है। यह शानदार कार भारतीय बाजार में 72.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च की गई है। नई BMW 6 Series M लिमिटेड एडिशन मॉडल है और सीमित संख्या में उपलब्ध की जाएगी। यह 630i पेट्रोल ट्रिम पर आधारित है। इसे बीएमडब्ल्यू के हाई-परफॉर्मेंस M एडिशन के 50 साल पूरे होने का जश्न में लॉन्च किया गया है।

BMW 6 Series 50 Jahre M एडिशन कार हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

50 Jahre Edition के एक्सटीरियर में कई तरह के नए डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें क्लासिक 'बीएमडब्ल्यू मोटरस्पोर्ट' लोगो से प्रेरित M लोगो मिलता है। यह लोगो व्हील कैप में भी दिया गया है। यह स्पेशल एडिशन कार टैंजानाइट ब्लू मैटेलिक, एम कार्बन ब्लैक, बर्निना ग्रे एम्बर इफेक्ट और मिनरल व्हाइट रंगों में उपलब्ध की गई है।

BMW 6 Series 50 Jahre M एडिशन कार हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

खरीदार M एक्सेसरीज पैकेज के साथ इस कार को और अधिक स्पोर्टी बना सकते हैं। मोटरस्पोर्ट एक्सेसरीज पैकेज कार के एक्सटीरियर को पूरी तरह बदल देता है और इसे एक अग्रेसिव लुक देता है। नई BMW 6 Series Jahre एडिशन की डिजाइन की बात करें, तो इसमें हाई ग्लॉस ब्लैक में बीएमडब्ल्यू किडनी ग्रिल, कार्बन फाइबर में की फोब और अलकांतारा के साथ-साथ जेट ब्लैक में 19-इंच के 647 एम लाइट अलॉय व्हील शामिल हैं।

BMW 6 Series 50 Jahre M एडिशन कार हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

इंटीरियर की बात की जाए तो, इसके केबिन में M सीटबेल्ट के साथ नेचुरल लेदर डकोटा में स्पोर्ट्स सीटें मिलती हैं। सीटें ड्राइवर के साथ-साथ यात्री सीट के लिए भी मेमोरी फंक्शन के साथ आती हैं। पीछे की तरफ, बेंच में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल बैकरेस्ट एंगल और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल रोलर सन ब्लाइंड्स दिया गया है।

BMW 6 Series 50 Jahre M एडिशन कार हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

नई BMW 6 Series Jahre M Edition को पॉवर देने के लिए 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 258 बीएचपी की पॉवर के साथ 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें पिछले पहियों को पॉवर देने वाला आठ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। यह कार महज 6.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

BMW 6 Series 50 Jahre M एडिशन कार हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

BMW ने पिछले महीने भारत में BMW i4 (बीएमडब्ल्यू आई4) इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च किया था। इस मिड-साइज इलेक्ट्रिक सेडान को भारत में 69.90 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है। BMW i4 को कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। कंपनी इसकी डिलीवरी जुलाई 2022 से शुरू करेगी। बीएमडब्ल्यू i4 को कम्प्लीमेंटरी वॉलबॉक्स चार्जर के साथ पेश किया गया है जिसे कंपनी ग्राहकों के घर पर इनस्टॉल करेगी।

BMW 6 Series 50 Jahre M एडिशन कार हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

BMW i4 को पूरी तरह निर्मित यूनिट के रूप में भारत में भारत में आयात किया जा रहा है। यह भारत में eDrive40 Sport ट्रिम में उपलब्ध की गई है। यह इलेक्ट्रिक सेडान मिनरल व्हाइट, ब्लैक सैफायर और स्काईस्क्रेपर ग्रे मैटेलिक पेंट विकल्पों में आएगी।

BMW 6 Series 50 Jahre M एडिशन कार हुई लाॅन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

यह कार दो साल की असीमित किलोमीटर की वारंटी के साथ आती है। वहीं बैटरी पर आठ साल या 1,60,000 किलोमीटर तक की वारंटी दी जा रही है। कार की वारंटी को पांच साल तक बढ़ाने का भी विकल्प दिया गया है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि i4 अपनी श्रेणी में सबसे अधिक एयरोडायनामिक इलेक्ट्रिक कार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bmw 6 series 50 jahre m edition launched price engine features details
Story first published: Thursday, June 30, 2022, 17:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X