ऑडी ने ग्लोबल स्तर पर अपनी दो कारों क्यू7 और क्यू8 एसयूवी की 50,000 यूनिट्स की रीकॉल, जानें

लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने वैश्विक स्तर पर अपनी ऑडी क्यू7 और ऑडी क्यू8 एसयूवी की लगभग 50,000 यूनिट्स को रीकॉल किया है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी की इन प्रीमियम एसयूवी पेशकशों को इनमें हो रही फ्यूल पंप की समस्या के चलते रीकॉल किया गया है, जिसे कंपनी अपने सर्विस सेंटर्स पर सुधारेगी।

ऑडी ने ग्लोबल स्तर पर अपनी दो कारों क्यू7 और क्यू8 एसयूवी की 50,000 यूनिट्स की रीकॉल, जानें

रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2019 से साल 2021 के बीच बने सभी वी6 मॉडल इस समस्या से प्रभावित हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि इन मॉडलों को आंतरिक कम्पोनेंट्स के साथ फ्यूल पंपों के साथ भेज दिया गया था, जो दबाव में उतार-चढ़ाव से क्षतिग्रस्त हो सकते थे।

ऑडी ने ग्लोबल स्तर पर अपनी दो कारों क्यू7 और क्यू8 एसयूवी की 50,000 यूनिट्स की रीकॉल, जानें

यह प्रक्रिया में ईंधन के प्रवाह को बाधित करते हुए पूरी यूनिट को नुकसान पहुंचा सकता है। जहां कंपनी ने ईंधन रिसाव की संभावना से इंकार किया गया है, वहीं टूटे हुए कम्पोनेंट्स ईंधन दबाव नियामक पर सीलिंग झिल्ली को नुकसान पहुंचा सकते हैं। दुर्लभ परिस्थितियों में, यह ईंधन के प्रवाह को उस बिंदु तक सीमित कर सकता है, जहां कार अप्रत्याशित रूप से रुक जाती है।

ऑडी ने ग्लोबल स्तर पर अपनी दो कारों क्यू7 और क्यू8 एसयूवी की 50,000 यूनिट्स की रीकॉल, जानें

ऑडी ने कहा कि एक निष्क्रिय फ्यूल पंप 'उत्सर्जन नियंत्रण प्रणाली' में आग लगा सकता है, जबकि इंजन या तो खराब चल सकता है या बिल्कुल भी शुरू नहीं हो सकता है। डीलरों और मालिकों को सूचनाएं प्रसारित करना शुरू कर दिया गया है, अगले महीने में और निर्देश आने की उम्मीद है।

ऑडी ने ग्लोबल स्तर पर अपनी दो कारों क्यू7 और क्यू8 एसयूवी की 50,000 यूनिट्स की रीकॉल, जानें

इन दोनों कारों ऑडी क्यू7 और ऑडी क्यू8 एसयूवी भारतीय बाजार में भी बिक्री पर हैं। हालांकि, यह अभी भी अनिश्चित है कि क्या कोई भारतीय यूनिट इस मुद्दे से प्रभावित हुई है। बता दें कि हाल ही में ऑडी इंडिया ने अपने पोर्टफोलियो में मौजूद दो उत्पादों की कीमत में संशोधन किया है, जो कि ऑडी ए4 और ऑडी क्यू8 हैं।

ऑडी ने ग्लोबल स्तर पर अपनी दो कारों क्यू7 और क्यू8 एसयूवी की 50,000 यूनिट्स की रीकॉल, जानें

आपको बता दें कि ऑडी ए4 सेडान की बढ़ी हुई कीमतें पिछले महीने सामने आईं थीं, जो कथित तौर पर 1 जुलाई, 2022 से लागू होने वाली थी। ऑडी ए4 की बात करें तो कंपनी इस कार को भारतीय बाजार में प्रीमियम, प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी समेत तीन वैरिएंट में बेच रही है।

ऑडी ने ग्लोबल स्तर पर अपनी दो कारों क्यू7 और क्यू8 एसयूवी की 50,000 यूनिट्स की रीकॉल, जानें

इस कार की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी की बात करें तो कंपनी ने इसके प्रीमियम वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 2.63 लाख रुपये की बढ़ोतरी की है, वहीं दूसरी ओर इसके प्रीमियम प्लस की बात करें तो इसकी कीमत में अब कंपनी ने 1.38 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है।

ऑडी ने ग्लोबल स्तर पर अपनी दो कारों क्यू7 और क्यू8 एसयूवी की 50,000 यूनिट्स की रीकॉल, जानें

इसके अलावा ऑडी ए4 के टेक्नोलॉजी वेरिएंट की कीमत अब मौजूदा कीमतों से 98,000 रुपये अधिक हो गई है। अब बात करते हैं ऑडी क्यू8 एसयूवी की तो कंपनी इस कार को भारतीय बाजार में कुल दो वेरिएंट्स में बेच रही है, जिसमें स्टैंडर्ड और क्वाट्रो वेरिएंट शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi recalls 50000 units q7 and q8 suv globally reason details
Story first published: Thursday, August 4, 2022, 17:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X