ऑडी की ये नई एसयूवी फुल चार्ज पर चलेगी 600 किमी, केवल 30 मिनट में हो जाएगी पूरी तरह चार्ज

ऑडी ने वैश्विक बाजार के लिए अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी क्यू8 ई-ट्रॉन (Audi Q8 e-Tron) का खुलासा किया है। इसे कंपनी अपनी फ्लैगशिप एसयूवी के तौर पर लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को स्टैंडर्ड मॉडल के साथ-साथ स्पोर्टबैक वर्जन में भी लॉन्च करेगी। कहा जा रहा है कि ऑडी की क्यू8 ई-ट्रॉन एसयूवी कंपनी के द्वारा पहले से बेची जा रही ई-ट्रॉन एसयूवी की जगह लेगी। भारत में कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2023 के मध्य में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

ऑडी की ये नई एसयूवी फुल चार्ज पर चलेगी 600 किमी, केवल 30 मिनट में हो जाएगी पूरी तरह चार्ज

आगामी क्यू8 ई-ट्रॉन और क्यू8 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक बेची जा रही ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक की जगह लेंगे। इन मॉडलों का महत्वपूर्ण आकर्षण बड़ा बैटरी पैक, अधिक कुशल इलेक्ट्रिक मोटर और उच्च तकनीक वाले इलेक्ट्रॉनिक्स होने की संभावना है। नतीजतन, नए मॉडल में रेंज 600 किमी से अधिक की रेंज मिलेगी। इसके अलावा एसयूवी के पॉवर आउटपुट में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

ऑडी की ये नई एसयूवी फुल चार्ज पर चलेगी 600 किमी, केवल 30 मिनट में हो जाएगी पूरी तरह चार्ज

बात करें डिजाइन की तो, क्यू8 ई-ट्रॉन में एक नया लुक देखने को मिल सकता है जो पहले से काफी अलग होगा। इसके फ्रंट ग्रिल पर ब्लैक्डआउट ऑडी लोगो के साथ बी-पिलर पर भी ऑडी का लोगो दिया गया है। आकर की बात करें तो, इस एसयूवी की लंबाई 4,915 मिमी और चौड़ाई 1,937 मिमी है। इसमें 2,928 मिमी का व्हीलबेस और 570 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है। इसके फ्रंट में भी 62 लीटर का स्टोरेज स्पेस मिलता है।

ऑडी की ये नई एसयूवी फुल चार्ज पर चलेगी 600 किमी, केवल 30 मिनट में हो जाएगी पूरी तरह चार्ज

क्यू8 ई-ट्रॉन स्टैंडर्ड तौर पर ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ आएगी। इसमें ग्राहकों को तीन तरह के ड्राइवट्रेन विकल्प मिलेंगे। एंट्री-लेवल ऑडी क्यू8 50 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी में 95kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जाएगा। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 337 बीएचपी की पॉवर और 664 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा।

ऑडी की ये नई एसयूवी फुल चार्ज पर चलेगी 600 किमी, केवल 30 मिनट में हो जाएगी पूरी तरह चार्ज

बात करें रेंज की तो, ऑडी क्यू8 50 ई-ट्रॉन में सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर की रेंज मिलेगी, वहीं इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा होगी। वहीं मिड वेरिएंट क्यू8 55 ई-ट्रॉन 114kWh की पॉवरफुल बैटरी के साथ आएगा। इस एसयूवी में 531 किलोमीटर की रेंज मिलेगी, वहीं इसका इलेक्ट्रिक मोटर 404 बीएचपी की पॉवर जनरेट करेगा।

ऑडी की ये नई एसयूवी फुल चार्ज पर चलेगी 600 किमी, केवल 30 मिनट में हो जाएगी पूरी तरह चार्ज

टॉप रेंज ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक में तीन इलेक्ट्रिक मोटर लगाए गए हैं। यह पॉवरट्रेन कुल मिलाकर 497 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 973 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जो तीनों मॉडलों में सबसे अधिक है। स्पोर्टबैक वर्जन में 457 किलोमीटर की रेंज मिलेगी।

ऑडी की ये नई एसयूवी फुल चार्ज पर चलेगी 600 किमी, केवल 30 मिनट में हो जाएगी पूरी तरह चार्ज

ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन की बैटरी को डीसी चार्जिंग स्टेशन पर केवल 31 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 11kW AC चार्जर की मदद से भी चार्ज किया जा सकता है। कंपनी 22kW तक का वैकल्पिक AC चार्जिंग अपग्रेड दे रही है।

ऑडी की ये नई एसयूवी फुल चार्ज पर चलेगी 600 किमी, केवल 30 मिनट में हो जाएगी पूरी तरह चार्ज

यह एसयूवी 11kW पावर सोर्स पर लगभग 9 घंटे 15 मिनट और 22kW पावर सोर्स पर लगभग चार घंटे 45 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाएगी। ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन में कुछ प्रमुख फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रिमोट पार्क असिस्ट प्लस, डिजिटल मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स, 10.1-इंच डिस्प्ले, वॉयस कंट्रोल के साथ एमएमआई टच रिस्पॉन्स ऑपरेटिंग सिस्टम और फुल एचडी वर्चुअल कॉकपिट शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi q8 e tron unveiled india launch in mid 2023 range features specs details
Story first published: Wednesday, November 9, 2022, 15:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X