ऑडी क्यू7 लिमिटेड एडिशन भारत में हुई लाॅन्च, बस 50 यूनिट ही बेची जाएगी, जानें कितनी है कीमत

ऑडी इंडिया ने भारत में क्यू7 लिमिटेड एडिशन (Audi Q7 Limited Edition) एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। नई ऑडी क्यू7 एसयूवी को भारत में 88,08,000 रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली की कीमत पर उतारा गया है। लिमिटेड एडिशन ऑडी क्यू7 भारत में बिक्री के लिए केवल 50 यूनिट की उपलब्ध होगी। ऑडी क्यू7 लिमिटेड एडिशन मॉडल को टेक्नोलॉजी ट्रिम पर लाया गया है।

ऑडी क्यू7 लिमिटेड एडिशन भारत में हुई लाॅन्च, बस 50 यूनिट ही बेची जाएगी, जानें कितनी है कीमत

लिमिटेड एडिशन की बात करें तो इसे नए बरीक ब्राउन रेंज में पेश किया गया है जो कि इस वेरिएंट के लिए एक्सक्लूसिव है। इसमें नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल, बम्पर और एयरडैम दिया गया है। हालांकि, लिमिटेड एडिशन वेरिएंट का डिजाइन काफी हद तक इसके स्टैंडर्ड मॉडल के जैसा रखा गया है। यह एसयूवी स्टैंडर्ड तौर पर हाई ग्लॉस स्टाइलिंग पैकेज की पेशकश करती है।

ऑडी क्यू7 लिमिटेड एडिशन भारत में हुई लाॅन्च, बस 50 यूनिट ही बेची जाएगी, जानें कितनी है कीमत

इस एसयूवी में अडाप्टिव विंडशील्ड वाइपर, इंटीग्रेटेड वॉशर नोजल, 19-इंच के 5-स्पोक स्टार स्टाइल अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस एसयूवी में पैनारोमिक सनरूफ भी दिया गया है। ऑडी ने लिमिटेड एडिशन क्यू7 के इंटीरियर को भी अपडेट किया है। इसके केबिन में वर्चुअल कॉकपिट दिया गया है जिसमें दो बड़े टचस्क्रीन के साथ सेंट्रल कंसोल दिया गया है।

ऑडी क्यू7 लिमिटेड एडिशन भारत में हुई लाॅन्च, बस 50 यूनिट ही बेची जाएगी, जानें कितनी है कीमत

ड्राइविंग मूड को बेहतर बनाने के लिए एसयूवी के अंदर 30 अलग-अलग रंगों में एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है। ऑडी की यह एसयूवी 7-सीटर है, इसकी तीसरी पंक्ति की सीटों को मोड़ने के लिए इलेक्ट्रॉनिक असिस्ट सिस्टम दिया गया है। ऑडी क्यू7 लिमिटेड एडिशन के अन्य प्रमुख फीचर्स में 3डी सराउंड साउंड सिस्टम, लेदर अपहोल्स्ट्री, फ्रंट पावर सीट, ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्शन, चार जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक टेल गेट, क्रूज कंट्रोल, 8 एयरबैग और स्पीड लिमिटर शामिल है।

ऑडी क्यू7 लिमिटेड एडिशन भारत में हुई लाॅन्च, बस 50 यूनिट ही बेची जाएगी, जानें कितनी है कीमत

क्यू7 लिमिटेड एडिशन में 3.0-लीटर वी6 इंजन लगाया गया है जो 340 बीएचपी की अधिकतम पॉवर के साथ 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यह एसयूवी केवल 5.9 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। इसमें 48-वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड इंजन और ऑडी क्वाट्रो ऑल व्हील ड्राइव का भी सपोर्ट दिया गया है।

ऑडी क्यू7 लिमिटेड एडिशन भारत में हुई लाॅन्च, बस 50 यूनिट ही बेची जाएगी, जानें कितनी है कीमत

जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी (Audi) जल्द ही भारत में स्थानीय स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन शुरू कर सकती है। कंपनी भारत में स्थानीय उत्पादन के लिए व्यवहार्यता का मूल्यांकन कर रही है। कंपनी ने 2033 से वैश्विक स्तर पर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन शुरू करने का निर्णय लिया है। जिसके मद्देनजर कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के सस्ते उत्पादन के लिए अनुकूल बाजार की तलाश कर रही है।

ऑडी क्यू7 लिमिटेड एडिशन भारत में हुई लाॅन्च, बस 50 यूनिट ही बेची जाएगी, जानें कितनी है कीमत

ऑडी अपनी भारतीय इकाई ऑडी इंडिया और ऑडी एजी के तहत इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रिक कारों का स्थानीय उत्पादन शुरू करने का फैसला इस आधार पर किया जाएगा कि भारत में उसके इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग कितनी होने वाली है।

ऑडी क्यू7 लिमिटेड एडिशन भारत में हुई लाॅन्च, बस 50 यूनिट ही बेची जाएगी, जानें कितनी है कीमत

ऑडी ने भारत में पांच इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया है, जिनमें ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी शामिल हैं। भारत में Audi Q7 लिमिटेड एडिशन का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलएस, बीएमडब्ल्यू एक्स7, वोल्वो एक्ससी90 और लैंड रोवर डिस्कवरी से होगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi q7 limited edition launched at rs 88 08 lakh features details
Story first published: Saturday, September 10, 2022, 18:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X