Audi Q7 भारत में 3 फरवरी को होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

Audi Q7 के लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया गया है, कंपनी इस कार को 3 फरवरी को लॉन्च करने वाली है. Audi Q7 की बुकिंग शुरू कर दी गयी है इसे 5 लाख रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है। Audi Q7 को एक नए एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाईन के साथ लाया जाना है, साथ ही इसे दो वैरिएंट प्रीमियम प्लस व टेक्नोलॉजी में लाया जाना है, कंपनी इसे अपने औरंगाबाद स्थित प्लांट में असेम्बल करने वाली है।

Audi Q7 भारत में 3 जनवरी को होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

Audi Q7 को कंपनी वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इसका उत्पादन भी शुरू कर दिया है, यह एसयूवी भारत में केवल एक पेट्रोल इंजन विकल्प में उपलब्ध की जाएगी। ऑडी Q7 में कंपनी 2,995cc का V6 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन का उपयोग कर रही है। यह इंजन 335 की अधिकतम पॉवर और 500 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क का उत्पादन करने में सक्षम है।

Audi Q7 भारत में 3 जनवरी को होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

बता दें कि ऑडी इस इंजन का इस्तेमाल अपनी A8L, A6 और Q8 मॉडलों में भी कर रही है। इससे पहले Q7 एसयूवी 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन में बेची जा रही थी। नए फीचर्स की बात करें तो, इसमें रियर साइड एयरबैग, हीटेड ओआरवीएम, अपडेटेड टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

Audi Q7 भारत में 3 जनवरी को होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

इसके अलावा केबिन लाइटिंग, 12-वे पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, ऑल-वेदर फ्लोर मैट समेत कुछ अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं। नए मॉडल में जो इंटीरियर फीचर्स जोड़े गए हैं, उनमें स्टैंडर्ड तौर पर रियर साइड एयरबैग शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें मेमोरी फंक्शन के साथ हीटेड, पावर-फोल्डिंग विंग मिरर, डायरेक्ट टायर-प्रेशर मॉनिटर, एंबियंट लाइटिंग स्टैंडर्ड्स के रूप में मिलते हैं। ग्लोबल मार्केट में यह पांच और सात-सीटर दोनों लेआउट में उपलब्ध है।

Audi Q7 भारत में 3 जनवरी को होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

एक्सटीरियर डिजाइन और अपडेट की बात करें तो, इसमें बहुत कुछ नया नहीं है। इस तीन पंक्ति सीटों वाली एसयूवी में आकर्षक फ्रंट ग्रिल है, 20-इंच अलॉय व्हील्स, स्लिम मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट यूनिट, बड़ी एयर इन्टेक ग्रिल, खिड़कियों पर क्रोम गार्निश और दरवाजों पर क्रोम लाइन मिलता है। नई ऑडी क्यू7 में मैट्रिक्स एलईडी टेललाइट्स भी मिलती हैं जिन्हें बूट डोर पर एक पतला क्रोम स्ट्रिप जोड़ता है। रियर बंपर में क्रोम-टिप एग्जॉस्ट और एक स्किड प्लेट भी दिया गया है।

Audi Q7 भारत में 3 जनवरी को होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

आकार की बात की जाए तो, नई क्यू7 की लंबाई 5,063 मिमी, चौड़ाई 1,970 मिमी और ऊंचाई 1,741 मिमी है। एसयूवी को 2,995 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है। इसमें 865-लीटर की विशाल बूटस्पेस मिलता है, जिसे पीछे की सीटों को मोड़कर 2,050 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने बीते साल में कई मॉडल्स उतारे है जिस वजह से बिक्री भी बेहतर हुई है। आधिकारिक जानकारी में कंपनी ने बताया है कि बीते साल कंपनी की बिक्री साल 2020 के मुकाबले दोगुना बढ़ते हुए 100 फीसदी अधिक रही।

Audi Q7 भारत में 3 जनवरी को होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

कंपनी के मुख्य, बलबीर सिंह ढिल्लो ने बुकिंग शुरू होने के अवसर पर कहा था कि, "2021 में नौ प्रोडक्ट लॉन्च किये जाने के बाद कंपनी नए साल में ऑडी क्यू7 के साथ प्रवेश करने जा रही है, जिसकी बुकिंग शुरू कर दी गयी है। ऑडी क्यू7 को ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया गया है, यह अपने रोड प्रेसेंज व बेहतरीन परफोर्मेंस के लिए जानी जाती है।"

Audi Q7 भारत में 3 जनवरी को होगी लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

कंपनी नए लॉन्च के माध्यम से इस साल भी बिक्री को बेहतर रखना चाहती है. पिछले साल जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने भारत में 3,293 यूनिट कारों की बिक्री की। कंपनी का दावा है कि पिछले साल देश में लॉन्च किए गए पांच नए ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल ने विकास को गति दी है। ऑडी इंडिया ने भारतीय बाजार में कई ICE वाहनों को पेश किया। सबसे ज्यादा बिकने वाले आईसीई मॉडलों में ऑडी A4 और Q5 शामिल हैं।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

Audi Q7 कंपनी की एक शानदार व लोकप्रिय कार है, यह इस साल की कंपनी की दूसरी लॉन्च होने वाली है। अब देखना होगा इस नए मॉडल को भारतीय बाजार में कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi q7 india launch on 3rd february details
Story first published: Monday, January 24, 2022, 12:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X