Audi भारत में 1 अप्रैल 2022 से बढ़ाएगी अपने कारों की कीमत, जानें क्या है कारण

Audi भारतीय बाजार में अपने कारों की कीमत में 1 अप्रैल 2022 से वृद्धि करने जा रही है, कंपनी की कारों की कीमत में 3% वृद्धि करने वाली है। कंपनी ने बताया बढ़ते इनपुट खर्च की वजह से ऑडी अपने कारों की कीमत में वृद्धि करने जा रही है, कंपनी ने इससे पहले नवंबर 2021 में अपने कारों की कीमत में वृद्धि की थी। पिछला साल कंपनी के लिए नए लॉन्च व बिक्री के लिहाज से शानदार रहा था।

Audi भारत में 1 अप्रैल 2022 से बढ़ाएगी अपने कारों की कीमत, जानें क्या है कारण

वर्तमान में कंपनी भारतीय बाजार में ऑडी ए4, ऑडी ए6, ऑडी ए8 एल, ऑडी क्यू2, ऑडी क्यू5, ऑडी क्यू7, ऑडी क्यू8, ऑडी एस5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस 5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक व ऑडी आरएस क्यू8 की बिक्री करती है। वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों की बात करें तो ऑडी ई-ट्रान 50, ऑडी ई-ट्रान 55, ऑडी ई-ट्रान स्पोर्टबैक 55, ऑडी ई-ट्रान जीटी व ऑडी आरएस ई-ट्रान जीटी की बिक्री करती है।

Audi भारत में 1 अप्रैल 2022 से बढ़ाएगी अपने कारों की कीमत, जानें क्या है कारण

जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी जल्द ही भारत में स्थानीय स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन शुरू कर सकती है। कंपनी भारत में स्थानीय उत्पादन के लिए व्यवहार्यता का मूल्यांकन कर रही है। कंपनी ने 2033 से वैश्विक स्तर पर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन शुरू करने का निर्णय लिया है। जिसके मद्देनजर कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के सस्ते उत्पादन के लिए अनुकूल बाजार की तलाश कर रही है।

Audi भारत में 1 अप्रैल 2022 से बढ़ाएगी अपने कारों की कीमत, जानें क्या है कारण

ऑडी अपनी भारतीय इकाई ऑडी इंडिया और ऑडी एजी के तहत इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रिक कारों का स्थानीय उत्पादन शुरू करने का फैसला इस आधार पर किया जाएगा कि भारत में उसके इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग कितनी होने वाली है।

Audi भारत में 1 अप्रैल 2022 से बढ़ाएगी अपने कारों की कीमत, जानें क्या है कारण

ऑडी ने बताया कि पिछले साथ महीनों में कंपनी ने भारत में पांच इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया है, जिनमें ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी शामिल हैं। भारत में ऑडी ने पिछले साल (2021) 3,293 यूनिट्स की खुदरा बिक्री दर्ज की जो 2020 में बेची गई 1,639 यूनिट्स की तुलना में तीन गुना अधिक है।

कैसी रही 2021 में बिक्री

कैसी रही 2021 में बिक्री

एक आधिकारिक जानकारी में कंपनी ने बताया है कि बीते साल कंपनी की बिक्री साल 2020 के मुकाबले दोगुना बढ़ते हुए 100 फीसदी अधिक रही। पिछले साल जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने भारत में 3,293 यूनिट कारों की बिक्री की। कंपनी का दावा है कि पिछले साल देश में लॉन्च किए गए पांच नए ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल ने विकास को गति दी है।

Audi भारत में 1 अप्रैल 2022 से बढ़ाएगी अपने कारों की कीमत, जानें क्या है कारण

साथ ही, ऑडी इंडिया ने भारतीय बाजार में कई ICE वाहनों को पेश किया। सबसे ज्यादा बिकने वाले आईसीई मॉडलों में ऑडी A4 और Q5 शामिल हैं। वहीं ऑडी Q8, A8 L, और A6 जैसे हाई-एंड वाहनों की मांग में भी वृद्धि देखी गई। हालांकि, कंपनी के लिए बड़े पैमाने पर वॉल्यूम जेनरेटर, ऑडी A4, A6 और Q8 जैसी कारें रहीं।

Audi भारत में 1 अप्रैल 2022 से बढ़ाएगी अपने कारों की कीमत, जानें क्या है कारण

बिक्री में 101 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उपलब्धि पर, ऑडी इंडिया के प्रमुख, श्री बलबीर ढिल्लों ने कहा कि कंपनी महामारी और अन्य वैश्विक मुद्दों की दुर्भाग्यपूर्ण दूसरी लहर से उत्पन्न बाधाओं के बावजूद 2021 में अपने प्रदर्शन से बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कंपनी सेमीकंडक्टर की कमी, कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि और शिपमेंट में कई चुनौतियों का सामना कर रही है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

ऑडी अपने कारों की कीमत में वृद्धि करने वाली है जिसका कारण इनपुट खर्च को बताया गया है। कंपनी की कारों की बिक्री अच्छी चल रही है अब देखना होगा कीमत वृद्धि होने से बिक्री कितनी प्रभावित होती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi india to hike price from 1st april details
Story first published: Friday, March 4, 2022, 10:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X