Just In
- 1 hr ago
1 जून से थर्ड पार्टी वाहन इंश्योरेंस प्रीमियम हो जाएगा महंगा, जानें क्या होगी प्रीमियम की नई दरें
- 7 hrs ago
iVOOMi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड 28 मई से होगी शुरू, जानें क्या है कीमत
- 16 hrs ago
भिखारी ने पत्नी को गिफ्ट की 90,000 रुपये की मोपेड, चारों तरफ हो रही है प्यार की चर्चा
- 18 hrs ago
आपके पास है Ather 450X, तो भूल जाओ DL जेब रखना, स्कूटर की स्क्रीन सिस्टम में होगा स्टोर
Don't Miss!
- Finance
Vi : एक प्लान में पूरी फैमिली को मिलेगा डेटा-कॉलिंग बेनेफिट, जानिए कैसे
- Travel
21 जून से IRCTC करेगा श्री रामायण यात्रा 2022 की शुरुआत, जानें पूरा रूट मैप व टिकट मूल्य
- News
एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बीच जैक डोर्सी ने बोर्ड से दिया इस्तीफा, बोले- अब कभी नहीं बनूंगा CEO
- Lifestyle
पहाड़ों में चढ़ते वक्त हो सकती है एक्यूट माउंटेन सिकनेस की प्रॉब्लम, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
- Movies
अनुष्का शर्मा ने पार की सारी हदें, तस्वीरें देख ये क्या बोल गए विराट कोहली!
- Education
MBOSE HSSLC Toppers List 2022 PDF Download मेघालय बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट 2022 पीडीएफ डाउनलोड
- Technology
ऐपल सब्सक्रिप्शन को कैंसल कैसे करें, यहाँ जानें तरीका
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Audi India ने प्री-ओन्ड कारों के लिए सूरत में खोला शोरूम, कंपनी की 13वां स्टोर
Audi लगातार अपने प्री-ओन्ड कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए अब गुजरात के सूरत में एक नया शोरूम खोल दिया है। यह एक ऑडी अप्रूव्ड: प्लस शोरूम है जो 2100 वर्ग फीट में फैला हुआ है और कुल 5 कार दिखाए जा रहे हैं। कंपनी की यह सेकंड हैंड कारों के लिए 13वां शोरूम है, यह सूरत व उसके आस पास इलाके में सेकंड हैंड कारों की बढ़ती मांग को सप्लाई करने के लिए हैं।

Audi के इस शोरूम से सेकंड हैंड कार खरीदने पर 24x7 रोड साइड असिस्टेंस व दो साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी का लाभ मिलेगा। सूरत, गुजरात का एक मशहूर शहर है जहां पर लग्जरी कारों को अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है और ऐसे में कंपनी शहरी ग्राहकों को साधने के लिए शोरूम खोल दिया है। कंपनी ने बताया कि यहां पर बेचने के लिए कंपनी सेकंड हैंड कारों का कई स्तर पर क्वालिटी चेक करती है।

जितने भी वाहन को इस डीलरशिप पर दिखाया जाता है उसे कई आयामों, जैसे इलेक्ट्रिक, बॉडीवर्क व इंटीरियर पर चेक किया जाता है, इसके साथ ही पुराने वाहन की पूरी जानकारी बताई जाती है। कंपनी अपनें सेकंड हैंड कारों पर कई आसान ईएमआई विकल्प भी उपलब्ध करा रही है, साथ ही कई तरह के इंश्योरेंस का विकल्प भी दिया जा रहा है।

इसके पहले अहमदाबाद में सेकंड हैंड कारों के लिए ऑडी ने शोरूम खोला है। इस प्री-ओन्ड कार शोरूम की शुरुआत के साथ कंपनी ने अपने Audi Approved: प्लस का विस्तार किया है। यह आउटलेट 2,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें चार कारों को प्रदर्शित करने की क्षमता है। नई खुली डीलरशिप गांधीनगर जैसे आस-पास के क्षेत्रों को कवर करेगी।

पूर्व-स्वामित्व वाले आउटलेट के माध्यम से रिटेल किए गए सभी Audi वाहनों को 300 से अधिक मल्टी-पॉइंट चेक से गुजरना पड़ता है। इसमें बाहरी, आंतरिक, विद्युत निरीक्षण और एक पूर्ण सड़क परीक्षण शामिल है। खरीद के साथ कार निर्माता "Audi Approved: Plus Program" भी प्रदान करता है। कंपनी की नये कारों की बिक्री भी शानदार चल रही है।

ऑडी ने साल 2021 की बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। एक आधिकारिक जानकारी में कंपनी ने बताया है कि बीते साल कंपनी की बिक्री साल 2020 के मुकाबले दोगुना बढ़ते हुए 100 फीसदी अधिक रही। पिछले साल जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने भारत में 3,293 यूनिट कारों की बिक्री की। कंपनी का दावा है कि पिछले साल देश में लॉन्च किए गए पांच नए ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल ने विकास को गति दी है।

साथ ही, ऑडी इंडिया ने भारतीय बाजार में कई ICE वाहनों को पेश किया। सबसे ज्यादा बिकने वाले आईसीई मॉडलों में ऑडी A4 और Q5 शामिल हैं। वहीं ऑडी Q8, A8 L, और A6 जैसे हाई-एंड वाहनों की मांग में भी वृद्धि देखी गई। हालांकि, कंपनी के लिए बड़े पैमाने पर वॉल्यूम जेनरेटर, ऑडी A4, A6 और Q8 जैसी कारें रहीं।

प्रदर्शन केंद्रित मॉडलों में ऑडी RS 5 स्पोर्टबैक, S5 स्पोर्टबैक, RS 7 और RS Q8 ने भी बिक्री में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वर्तमान में, जर्मन ब्रांड के पास भारतीय बाजार में वाहनों की एक लंबी लाइनअप है, जिसमें A4, A6, A8L, Q2, Q5, Q8, S5 Sportback, RS 5 Sportback, RS 7, RS Q8, e-tron, e-tron Sportback, e-tron GT और RS e-tron GT शामिल हैं। जल्द ही कंपनी भारतीय बाजार में Q7 फेसलिफ्ट को भी लॉन्च करेगी।

ड्राइवस्पार्क के विचार
देश में सेकंड हैंड कारों की बिक्री शानदार चल रही है, ऐसे में ऑडी इस क्षेत्र में पीछे नहीं रहना चाहती है जिस वजह से इस क्षेत्र में लगातार विस्तार कर रही है। कंपनी अब तक देश में कुल 13 शोरूम खोल चुकी है, अब देखना होगा सेकंड हैंड कारों की बिक्री कितनी रफ्तार पकड़ती है।