भारत में आने वाली है Audi की एक नई लग्जरी सेडान, कंपनी ने टीजर जारी कर दी इसकी जानकारी

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi India ने अपनी नई फ्रेश फ्लैगशिप सेडान Audi A8 L का पहला टीजर जारी कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इस कार को नवंबर 2021 में विश्व स्तर पर पेश किया था। कंपनी ने Audi A8 L को एक संशोधित फ्रंट और रियर एक्सटीरियर स्टाइल और कई नए बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया था।

भारत में आने वाली है Audi की एक नई लग्जरी सेडान, कंपनी ने टीजर जारी कर दी इसकी जानकारी

जहां कंपनी ने इसका पहला टीजर तो जारी किया है, लेकिन Audi India ने अभी तक इसकी लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि नई Audi A8 L को आने वाले हफ्तों में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं इसमें क्या नया मिल सकता है।

भारत में आने वाली है Audi की एक नई लग्जरी सेडान, कंपनी ने टीजर जारी कर दी इसकी जानकारी

नई Audi A8 L के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे एक बोल्ड एक्सटीरियर डिजाइन दिया जाएगा। इसमें आगे की तरफ एक बड़े हिस्से में बहुभुज आकार का फ्रंट ग्रिल बरकरार रखा गया है, लेकिन अब इसमें क्रोम स्टड पैटर्न के साथ-साथ पुन: डिज़ाइन किए गए एयर इनलेट को शामिल किया गया है।

भारत में आने वाली है Audi की एक नई लग्जरी सेडान, कंपनी ने टीजर जारी कर दी इसकी जानकारी

इनको वर्तमान मॉडल में क्षैतिज वाले की तुलना में लंबवत रूप से स्थानांतरित किया गया है। नई Audi A8 L में इंटीग्रेटेड DRLs के लिए नए डिजाइन के साथ अधिक आकर्षक और एजी LED हेडलैंप इस्तेमाल किए गए हैं। वहीं पिछले हिस्से में स्प्लिट टेल लैंप्स में एक संशोधित ग्राफिक देखने को मिलता है।

भारत में आने वाली है Audi की एक नई लग्जरी सेडान, कंपनी ने टीजर जारी कर दी इसकी जानकारी

इसके अलावा माना जा रहा है कि कंपनी ने इसके इंटीरियर में भी कुछ सूक्ष्म बदलाव किए हैं। नई Audi A8 L के वर्चुअल कॉकपिट में एक बेहतर और लेटेस्ट एमआईबी 3 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। हालांकि इसके डैशबोर्ड लेआउट, फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन और मल्टीपल स्क्रीन लेआउट को मौजूदा मॉडल से अलग किया जाएगा।

भारत में आने वाली है Audi की एक नई लग्जरी सेडान, कंपनी ने टीजर जारी कर दी इसकी जानकारी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकने वाली Audi A8 L की बात करें तो इसे दो वेरिएंट्स में बेचा जा रहा है। इसमें पहला 3.0-लीटर वी6 टीएफएसआई इंजन वेरिएंट है, जो कि 335 बीएचपी की अधिकतम पावर और 500 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

भारत में आने वाली है Audi की एक नई लग्जरी सेडान, कंपनी ने टीजर जारी कर दी इसकी जानकारी

वहीं इसके दूसरे वेरिएंट में 4.0-लीटर टीएफएसआई इंजन इस्तेमाल किया जाता है, जो कि 453 बीएचपी की पावर और 660 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। भारत में लॉन्च होने पर नई Audi S8 L, Mercedes-Benz S-Class और BMW 7 Series से मुकाबला करेगी।

भारत में आने वाली है Audi की एक नई लग्जरी सेडान, कंपनी ने टीजर जारी कर दी इसकी जानकारी

बता दें कि फरवरी 2022 में ही कंपनी ने अपनी 2022 Audi Q7 को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस कार को 79.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा ता। Audi Q7 को दो वैरिएंट में पेश किया गया था, जिसमें प्रीमियम प्लस व टेक्नोलॉजी शामिल हैं। Audi Q7 को एक नए एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन के साथ कई नए फीचर्स का अपडेट मिला है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
Audi a8l first teaser released for india expected launch soon details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X