ये है पेट्रोल से चलने वाली दुनिया की सबसे ताकतवर कार, कंपनी ने शुरू किया इसका उत्पादन

स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी Aston Martin ने अपनी पहली Aston Martin DBX 707 SUV का उत्पादन पूरा कर लिया है और इसे वेल्स में असेंबली लाइन से बाहर कर दिया है। जल्द ही इस कार को इसके पहले मालिक तक पहुंचा दिया जाएगा। इस विशेष Aston Martin DBX 707 को ब्लू कलर के एक्सटीरियर पेंट में फिनिश किया गया है।

ये है पेट्रोल से चलने वाली दुनिया की सबसे ताकतवर कार, कंपनी ने शुरू किया इसका उत्पादन

इसका ब्लू कलर का एक्सटीरियर इसमें दिए गए ब्लू कलर के इंटीरियर से मेल खाता है। इसका उत्पादन पूरा होने बाद वेल्स के राज्य सचिव, Simon Hart MP द्वारा भी इस कार का निरीक्षण किया गया। लेकिन यह कोई ऐसी बात नहीं है, जो इस Aston Martin DBX 707 को इतना खास बनाता है।

ये है पेट्रोल से चलने वाली दुनिया की सबसे ताकतवर कार, कंपनी ने शुरू किया इसका उत्पादन

इस कार की खास बात यह है कि नई Aston Martin DBX 707 दुनिया की सबसे पावरफुल पेट्रोल पावर्ड लग्जरी SUV है। अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम बता दें कि Aston Martin DBX 707 रेगुलर DBX पर आधारित है, लेकिन इसमें एएमजी ट्विन-टर्बो V8 इंजन लगाया गया है।

ये है पेट्रोल से चलने वाली दुनिया की सबसे ताकतवर कार, कंपनी ने शुरू किया इसका उत्पादन

यह इंजन 687 बीएचपी की पावर और 898 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, जिससे यह कार सबसे शक्तिशाली पेट्रोल से चलने वाली लक्जरी SUV बन जाती है। इस इंजन की मदद से यह कार सिर्फ 3.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है और इसकी टॉप-स्पीड 310 किमी/घंटा है।

ये है पेट्रोल से चलने वाली दुनिया की सबसे ताकतवर कार, कंपनी ने शुरू किया इसका उत्पादन

कंपनी का कहना है कि वैसे तो Aston Martin DBX 707 कंपनी की रेगुलर DBX पर आधारित है, लेकिन इसकी चेचिस में अपग्रेड किया गया है। परफॉर्मंस और सेफ्टी के मामले में कंपनी ने इसके सस्पेंशन सेटअप और ब्रेक्स को भी अपग्रेड किया है।

ये है पेट्रोल से चलने वाली दुनिया की सबसे ताकतवर कार, कंपनी ने शुरू किया इसका उत्पादन

इसके डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने Aston Martin DBX 707 के अगले हिस्से में एक बड़ी फ्रंट ग्रिल का इस्तेमाल किया है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह रेगुलर DBX से करीब 27 प्रतिशत ज्यादा बड़ी है। यह कार लोवर बंपर में एयर इंटेक के साथ पेश की गई है।

ये है पेट्रोल से चलने वाली दुनिया की सबसे ताकतवर कार, कंपनी ने शुरू किया इसका उत्पादन

ये एयर इंटेक 80 प्रतिशत तक बेहतर एयरफ्लो प्रदान करते हैं। इससे कार को तेज रफ्तार पर डाउन फोर्स प्राप्त करने में मदद मिलती है। ध्यान देने वाली बात है कि नई Aston Martin DBX 707 अपने रेगुलर वर्जन के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिश नहीं बल्कि ज्यादा एग्रेसिव नजर आती है।

ये है पेट्रोल से चलने वाली दुनिया की सबसे ताकतवर कार, कंपनी ने शुरू किया इसका उत्पादन

नई Aston Martin DBX 707 के केबिन को बेहद स्पोर्टी वाइब देने के लिए डिजाइन किया गया है और इसे कंपनी के सिग्नेचर Aston Martin Racing कलर थीम के साथ पेश किया गया है। इसमें दिया गया इंफोटेनमेंट स्क्रीन इसके रेगुलर मॉडल DBX से लिया गया है। इस कार को 3 लाख डॉलर यानी करीब 2,31,86,700 करोड़ रुपये में बेचा जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Aston martin dbx 707 world most powerful petrol suv production starts details
Story first published: Tuesday, May 10, 2022, 17:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X