अब एप्पल भी ला रही है इलेक्ट्रिक कार, चलाने के लिए नहीं मिलेगी स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक फीचर्स से होगी लैस

इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की दौड़ में वाहन कंपनियों के अलावा अब बड़ी टेक कंपनियां भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं। अमेरिका की बड़ी टेक कंपनी और स्मार्टफोन निर्माता एप्पल (Apple Inc) ने पिछले कुछ सालों से अपनी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) पर काम कर रही है और अब जानकारी मिली है कि कंपनी बहुत जल्द अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। अंतरराष्ट्रीय खबरों के मुताबिक, प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता एप्पल 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को बाजार में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, एप्पल ने आधिकारिक तौर पर इन खबरों की पुष्टि नहीं की है।

अब एप्पल भी ला रही है इलेक्ट्रिक कार, चलाने के लिए नहीं मिलेगी स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक फीचर्स से होगी लैस

जल्द शुरू होगी बुकिंग

रिपोर्ट में बताया गया है कि एप्पल इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने के पहले बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। एप्पल की इलेक्ट्रिक कार पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बेची जाएगी, यानी पहले बुकिंग करवाने वाले ग्राहकों को यह इलेक्ट्रिक कार पहले डिलीवर की जाएगी।

Read More: जल्द आ रही बीगॉस की नई स्कूटर, देखें

अब एप्पल भी ला रही है इलेक्ट्रिक कार, चलाने के लिए नहीं मिलेगी स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक फीचर्स से होगी लैस

जल्द शुरू होगी बुकिंग

रिपोर्ट में बताया गया है कि एप्पल इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने के पहले बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। एप्पल की इलेक्ट्रिक कार पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बेची जाएगी, यानी पहले बुकिंग करवाने वाले ग्राहकों को यह इलेक्ट्रिक कार पहले डिलीवर की जाएगी।

अब एप्पल भी ला रही है इलेक्ट्रिक कार, चलाने के लिए नहीं मिलेगी स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक फीचर्स से होगी लैस

सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक से होगी लैस

बताया जा रहा है कि एप्पल की यह इलेक्ट्रिक कार टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों के जैसे ही अपने आप सड़क पर चल सकेगी। एप्पल इन कारों में सेल्फ ड्राइविंग (Self-Driving) तकनीक का इस्तेमाल करने वाली है जिसकी अन्य सेल्फ-ड्राइविंग कारों से अधिक बेहतर होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में दावा किया है कि सेल्फ-ड्राइविंग मोड का इस्तेमाल करते समय ड्राइवर को स्टीयरिंग का उपयोग करने की जरूरत नहीं होगी।

अब एप्पल भी ला रही है इलेक्ट्रिक कार, चलाने के लिए नहीं मिलेगी स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक फीचर्स से होगी लैस

यह कार आर्टिफीसियल इंटेलिजेस (Artificial Intelligence) तकनीक से भी लैस होगी। इसका मतलब है कि यह कार सड़क पर चलते समय कई तरह के खतरों, रुकावटों और ट्रैफिक से सीखेगी और इसके अनुसार वह सेल्फ-ड्राइविंग मोड में अपनी प्रतिक्रिया को बेहतर बनाएगी। यह कार ड्राइवर के कार चलाने के तौर-तरीकों को भी सीखेगी और ड्राइवर अगर कुछ गलती करे तो उसे सावधान भी कराएगी।

अब एप्पल भी ला रही है इलेक्ट्रिक कार, चलाने के लिए नहीं मिलेगी स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक फीचर्स से होगी लैस

पेटेंट का हुआ खुलासा

हाल ही में एप्पल कार के पेटेंट की जानकारी भी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ने इसे एक 'ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक कार' के तौर रजिस्टर करवाया है। ऑटोनोमस कार सेल्फ ड्राइविंग वह कार होती है जिसमें एक बार लोकेशन सेट करने के बाद वह अपने आप तय लोकेशन पर ड्राइव करते हुए पहुंच सकती है। इसमें ड्राइवर को स्टीयरिंग का कम से कम इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है। एप्पल की इस कार को एप्पल स्मार्टफोन और वॉयस कंट्रोल फीचर से भी नियंत्रित किया जा सकेगा।

अब एप्पल भी ला रही है इलेक्ट्रिक कार, चलाने के लिए नहीं मिलेगी स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक फीचर्स से होगी लैस

अपने आप होगी पार्क

इस कार को पार्क करने के लिए उपयोगकर्ता को केवल अपने स्मार्टफोन पर एक टच करना होगा और यह कार पार्किंग स्पेस में अपने आप पार्क हो जाएगी। यही नहीं, ड्राइवर आवाज लगाकर भी कार को पार्क करने में सक्षम होगा। जानकारी के मुताबिक, इस कार के चारों तरफ कई तरह के सेंसर लगाए गए हैं जिससे हर समय यह कार अपने आस-पास की हलचल पर नजर रखती है। यह सेंसर केवल सेल्फ-ड्राइविंग ही नहीं बल्कि कार को चोरों से सुरक्षित रखने में भी कारगर है।

अब एप्पल भी ला रही है इलेक्ट्रिक कार, चलाने के लिए नहीं मिलेगी स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक फीचर्स से होगी लैस

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एप्पल इसे पूरी तरह से सेल्फ-ड्राइविंग बनाते हुए स्टीयरिंग व्हील को छिपा सकती है, जो केवल आपात स्थिति में ही पॉप आउट होगा। इसके अलावा, कंपनी इस कार में छत की जगह पूरी तरह सनरूफ दे सकती है। उपयोगकर्ता सनरूफ से आने वाली रौशनी की तीव्रता को भी नियंत्रित करने में भी सक्षम होंगे।

नोट: तस्वीरें सांकेतिक हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Apple to launch autonomous electric car in 2025 details
Story first published: Monday, May 16, 2022, 13:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X