‘अग्निवीरों’ के रिटायर होने पर Mahindra देगी उन्हें नौकरी, Anand Mahindra ने किया ट्वीट

भारत सरकार द्वारा भारतीय सेना के लिए लागू की गई 'अग्निपथ योजना' को लेकर कई दिनों से हड़कंप मचा हुआ है। देश कुछ राज्यों जैसे बिहार और उत्तर प्रदेश में इस योजना के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका यह प्रदर्शन काफी उग्र हो गया है। इस उग्र प्रदर्शन के चलते छात्रों ने रेलवे की संपत्ति को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है और कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया है।

‘अग्निवीरों’ के रिटायर होने पर Mahindra देगी उन्हें नौकरी, Anand Mahindra ने किया ट्वीट

'अग्निपथ' योजना के बारे में आपको थोड़ी जानकारी देते हुए बता दें कि भारत सरकार ने तीनों शस्त्र बलों - थल सेना, जल सेना और वायु सेना में जवानों की नौकरी 4 साल तक कर दी है। तीनों सेनाओं में भर्ती होने वाले जवानों की आयु 17.5 साल से 21 साल की होगी और 21 साल की उम्र में वे रिटायर हो जाएंगे।

‘अग्निवीरों’ के रिटायर होने पर Mahindra देगी उन्हें नौकरी, Anand Mahindra ने किया ट्वीट

इसी बात को लेकर छात्रों में रोष है कि 4 साल के बाद रिटायर होने के बाद वे 21 साल की उम्र में किस क्षेत्र में जाएंगे और उन्हें नौकरी कहां मिलेगी। छात्रों की इस समस्या का समाधान करते हुए जहां भारत सरकार उन्हें अन्य सरकारी क्षेत्रों में नौकरी देने की बात कर रही है।

‘अग्निवीरों’ के रिटायर होने पर Mahindra देगी उन्हें नौकरी, Anand Mahindra ने किया ट्वीट

वहीं अब स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra के चेयरमैन Anand Mahindra ने इन छात्रों की समस्या को हल करने की घोषणा की है। उन्होंने 'अग्निपथ' योजना को लेकर हो रहे उग्र प्रदर्शन के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि "#Agneepath कार्यक्रम को लेकर हुई हिंसा से दुखी हूं।"

‘अग्निवीरों’ के रिटायर होने पर Mahindra देगी उन्हें नौकरी, Anand Mahindra ने किया ट्वीट

यह बात उन्होंने ट्वीटर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए कहीं। उन्होंने आगे लिखा कि "जब पिछले साल इस योजना पर विचार किया गया था, तो मैंने कहा था- और मैं दोहराता हूं- 'अग्निवीरों' द्वारा हासिल किया गया अनुशासन और कौशल उन्हें प्रमुख रूप से रोजगार योग्य बना देगा।"

‘अग्निवीरों’ के रिटायर होने पर Mahindra देगी उन्हें नौकरी, Anand Mahindra ने किया ट्वीट

आगे उन्होंने लिखा कि "Mahindra Group ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती के अवसर का स्वागत करता है।" सेना से रिटायर होने वाले 'अग्निवीरों' को नौकरी देने का यह कदम Mahindra Group का एक सराहनीय कदम है, लेकिन फिर भी Anand Mahindra के इस ट्वीट की बहुत से लोग आलोचना भी कर रहे हैं।

‘अग्निवीरों’ के रिटायर होने पर Mahindra देगी उन्हें नौकरी, Anand Mahindra ने किया ट्वीट

Mahindra की अन्य खबरों की बात करें तो कंपनी भारतीय बाजार में अपनी नई-जनरेशन Mahindra Scorpio-N को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस कार को 27 जून को लॉन्च करने वाली है। बता दें कि अब तक इस कार के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं।

‘अग्निवीरों’ के रिटायर होने पर Mahindra देगी उन्हें नौकरी, Anand Mahindra ने किया ट्वीट

Mahindra Scorpio-N को 2.2-लीटर डीजल इंजन में पेश किया जा सकता है। यह इंजन 130 बीएचपी की पॉवर जनरेट करेगा और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि यह 2.0-लीटर एम-स्टैलियन टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश की जाएगी जो 150 बीएचपी की पॉवर और 320 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Anand mahindra tweets on agnipath scheme mahindra will give jobs details
Story first published: Monday, June 20, 2022, 14:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X