2022 Toyota Glanza में दिया जाएगा कनेक्टेड कार फीचर्स, स्मार्टवाच से होगी कनेक्ट

2022 Toyota Glanza को 15 मार्च 2022 को लॉन्च किया जाना है और उसके पहले कंपनी लगातार इसका टीजर जारी करने में लगी हुई है. 2022 Toyota Glanza को कनेक्टेड फीचर्स के साथ लाया जाना है, इस कार को स्मार्टवाच से कनेक्ट किया जा सकेगा। नई Toyota Glanza को अपडेटेड डिजाईन व नए फीचर्स के साथ लाया जाना है।

2022 Toyota Glanza में दिया जाएगा कनेक्टेड कार फीचर्स, स्मार्टवाच से होगी कनेक्ट

सामने आये टीजर में एक स्मार्टवाच में ग्लैंजा को अनलॉक करते देखा जा सकता है. इसके साथ ही मोबाइल से फाइंड माई कार का फीचर भी देखा जा सकता है। इसमें भी फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन, नए कंट्रोल बटन, नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बटन दिए जायेंगे। वहीं बलेनो की तरह इसमें भी नए फीचर्स जैसे हेड्स अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा आदि दिया जाएगा।

2022 Toyota Glanza में दिया जाएगा कनेक्टेड कार फीचर्स, स्मार्टवाच से होगी कनेक्ट

यह मॉडल मारुति बलेनो पर आधारित है और हाल ही में इसका नया मॉडल लाया गया है जिस वजह से अब ग्लैंजा का नया मॉडल लाया जा रहा है। लेकिन कंपनी ने बलेनो से अलग इसमें कई बदलाव किये हैं जिस वजह से यह अलग लगने वाली है। कंपनी इसे भारतीय बाजार में 15 मार्च 2022 को लाने वाली है तथा इसकी बुकिंग कई डीलर्स ने अनाधिकारिक रूप से शुरू कर दी है।

2022 Toyota Glanza में दिया जाएगा कनेक्टेड कार फीचर्स, स्मार्टवाच से होगी कनेक्ट

नई Toyota Glanza में नया फ्रंट लुक दिया गया है, इसके साथ ही नया हेडलाइट यूनिट, अपडेटेड डीआरएल, नए स्टाइल वाला फ्रंट ग्रिल और सामने टोयोटा बैज दिया गया है। वहीं पीछे हिस्से में नया एलईडी टेल लाइट, नए डिजाईन वाले बॉडी पैनल दिए गये हैं। इसके साथ ही इंटीरियर में नया हेड्स अप डिस्प्ले यूनिट, अपडेट इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, नये डिजाईन वाला डैशबोर्ड, नया एसी वेंट्स आदि दिया गया है।

2022 Toyota Glanza में दिया जाएगा कनेक्टेड कार फीचर्स, स्मार्टवाच से होगी कनेक्ट

इसके साथ ही इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया जा सकता है। इसके अपहोल्स्ट्री को एक नए रंग में रखा जा सकता है। बलेनो की तरह इसमें भी इंजन में बदलाव किये जा सकते है। टोयोटा ग्लैंजा में 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो कि 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स व एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है।

2022 Toyota Glanza में दिया जाएगा कनेक्टेड कार फीचर्स, स्मार्टवाच से होगी कनेक्ट

कंपनी पहले की तरह ही इसके वैरिएंट विकल्प को सीमित रख सकती है और मिड तथा टॉप वैरिएंट के विकल्प में ही उपलब्ध करा सकती है। अधिकांश डीलरों ने अपनी इन्वेंट्री बेच दी है, वहीं कुछ ही आकर्षक डिस्काउंट ऑफर के साथ हैचबैक की पेशकश कर रहे हैं। यह कंपनी की एक सफल मॉडल रही है और इसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया है, ज्ञात हो कि इसका निर्माण मारुति सुजुकी द्वारा ही किया जाता है और उसके बाद टोयोटा के डीलर्स के पास भेजा जाता है।

2022 Toyota Glanza में दिया जाएगा कनेक्टेड कार फीचर्स, स्मार्टवाच से होगी कनेक्ट

जापानी कार निर्माता कंपनी Toyota Kirloskar Motor ने भारतीय बाजार में हुई फरवरी 2022 की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। Toyota Kirloskar Motor द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते माह कंपनी ने कुल 8745 यूनिट कारों की बिक्री की है। कंपनी ने मंथ-ऑन-मंथ बिक्री के मामले में जनवरी 2022 के मुकाबले 19 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हासिल की है।

2022 Toyota Glanza में दिया जाएगा कनेक्टेड कार फीचर्स, स्मार्टवाच से होगी कनेक्ट

कंपनी ने फरवरी 2021 में घरेलू होलसेल में कुल 14,075 यूनिट कारों की बिक्री की थी, वहीं दूसरी ओर जनवरी 2022 में कंपनी ने 7328 यूनिट्स की बिक्री की थी। बता दें कि हाल ही में Toyota Kirloskar ने भारत में Glanza हैचबैक और Urban Cruiser कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों में इजाफा किया था। वहीं जनवरी 2022 में कंपनी ने Toyota Innova Crysta और Fortuner SUV की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2022 toyota glanza to get connected car features details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X