2022 Skoda Kodiaq भारत में 34.99 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन जानकारी

2022 Skoda Kodiaq को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 34.99 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। इसे तीन वैरिएंट के विकल्प स्टाइल, स्पोर्टलाइन व टॉप एलएंडके में लाया गया है, इसकी बुकिंग व उत्पादन पहले ही शुरू किया जा चुका है, ऐसे में जल्द ही डिलीवरी शुरू की जा सकती है। 2022 Skoda Kodiaq को कई बदलावों के साथ लाया गया है।

2022 Skoda Kodiaq भारत में 34.99 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन जानकारी
  • स्कोडा कोडिएक स्टाइल - 34.99 लाख रुपये
  • स्कोडा कोडिएक स्पोर्टलाइन - 35.99 लाख रुपये
  • स्कोडा कोडिएक एलएंडके - 37.49 लाख रुपये
  • स्कोडा कोडिएक को नए 2.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन में उतारा जाएगा। यह इंजन 187 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार में 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स लगाया गया है जो 4-व्हील ड्राइव आधारित सिस्टम पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार केवल 7.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

    2022 Skoda Kodiaq भारत में 34.99 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन जानकारी

    स्कोडा ने इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में मिलने वाले डीजल इंजन को हटा दिया है और अब सिर्फ पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है। एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें अगले हिस्से में Skoda की सिग्नेचर ग्रिल लगाई गयी है, जिसमें क्रोम सराउंड रिब्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा कंपनी इसमें बॉडी के रंग के बंपर व सामने स्पॉइलर, रीट्रैक्टेबल हेडलाइट वॉशर, Skoda की क्रिस्टलाइन एलईडी हेडलाइट्स के साथ इलुमिनेटेड आईलैशेज दिए गये है।

    2022 Skoda Kodiaq भारत में 34.99 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन जानकारी

    साइड प्रोफाइल में कंपनी डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, डोर हैंडल्स में 4 रिक्वेस्ट सेंसर के साथ एडवांस केस्सी और फंक्शनल सिल्वर रूफ रेल्स दी गयी है। रियर प्रोफाइल की बात करें तो यहां पर डायनामिक टर्न इंटीकेटर, बीच में बड़ी सी 'SKODA' लैटरिंग और वर्चुअल पैडल के साथ इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे अन्य कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें एक अपडेटेड केबिन दिया गया है।

    2022 Skoda Kodiaq भारत में 34.99 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन जानकारी

    एसयूवी में डुअल-टोन ब्लैक और बेज थीम का इस्तेमाल किया गया है, डैशबोर्ड पर दो-स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील लगा हुआ है। इस एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें वर्चुअल कॉकपिट, पैनारोमिक सनरूफ, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी फॉगलैंप, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार के अंदर 750 वाट के 12 स्पीकर लगे हैं, जो बेहतरीन गुणवत्ता वाली आवाज प्रदान करते हैं।

    2022 Skoda Kodiaq भारत में 34.99 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन जानकारी

    2022 Skoda Kodiaq एसयूवी में एक पैनारोमिक सनरूफ भी होगा, जिसे इलेक्ट्रिकली संचालित किया जा सकता है। अन्य फीचर्स में कोडिएक में हैंड्स-फ्री पार्किंग, एम्बिएंट लाइटिंग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 9 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। यह कार 4,697 मिमी लंबी, 1,882 मिमी चौड़ी और 1,665 मिमी ऊंची है।

    2022 Skoda Kodiaq भारत में 34.99 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन जानकारी

    भारतीय बाजार में नई Skoda Kodiaq Facelift एसयूवी लॉन्च होने के बाद Volkswagen Tiguan, Hyundai Tucson और Citroen C5 Aircross जैसी कारों को टक्कर देने वाली है। कंपनी ने हाल ही में खुलासा किया है कि हम इस सेगमेंट की लोकप्रियता से परिचित है और अनुमान लगा रहे हैं कि इसकी बिक्री सिर्फ सैंकड़ों में होने वाली है।

    2022 Skoda Kodiaq भारत में 34.99 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन जानकारी

    कंपनी ने बताया कि कोडिएक की बिक्री 100 प्रतिमाह का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी अपनी पहुंच को 140 शहर तक फैलाने वाली है, वर्तमान में कंपनी 117 शहर में उपस्थित है। वहीं अपने टचपॉइंट को 175 से बढ़ाकर 225 तक बढ़ाने वाली है। इनमें से 60 ग्रामीण इलाकों में खोले जायेंगे और कंपनी के कॉम्पैक्ट वर्कशॉप फोर्मेट को फॉलो करने वाली है। इससे सर्विस खर्च भी कम होने वाला है।

    ड्राइवस्पार्क के विचार

    ड्राइवस्पार्क के विचार

    स्कोडा के लिए यह इस साल का पहला लॉन्च रहा है और कंपनी ने कोडिएक को एक नए और अच्छे अवतार में उतार दिया है। इस साल कुल छह मॉडल लॉन्च करने वाली है, जिसमें कुछ वैरिएंट व कुछ नए मॉडल शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2022 skoda kodiaq launch price rs 34 99 lakh variant features engine details
Story first published: Monday, January 10, 2022, 13:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X