इंतजार हुआ खत्म, लॉन्च हो गई 2022 Maruti Suzuki XL6, कंपनी ने बदल कर रख दी है इस कार की काया

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India ने अपनी 7-सीटर MPV Maruti Ertiga के नई-जनरेशन मॉडल को भारत में लॉन्च करने के बाद अब इसके प्रीमियम वर्जन Maruti Suzuki XL6 का भी 2022 वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस प्रीमियम MPV को 11.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है। इस कार को कई कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ पेश किया गया है।

2022 Maruti Suzuki XL6 के डिजाइन अपडेट की बात करें तो इस कार को और ज्यादा स्पोर्टी अपील देने के लिए फ्रंट ग्रिल में क्रोम स्ट्रिप, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और नए कलर के विकल्प दिए गए हैं। 2022 Maruti Suzuki XL6 को कंपनी ने कुल चार ट्रिम्स- Zeta, Alpha, Alpha+ और Alpha+ डुअल टोन में पेश किया है।

इंतजार हुआ खत्म, लॉन्च हो गई 2022 Maruti Suzuki XL6, कंपनी ने बदल कर रख दी है इस कार की काया

इसके अलावा Alpha+ डुअल टोन ट्रिम के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 13.05 लाख रुपये और ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 14.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि कंपनी ने इस कार को 25,499 रुपये के मंथली सबस्क्रिप्शन पर भी उपलब्ध कराया है।

इंतजार हुआ खत्म, लॉन्च हो गई 2022 Maruti Suzuki XL6, कंपनी ने बदल कर रख दी है इस कार की काया

नई 2022 Maruti Suzuki XL6 को कंपनी ने एक नए अपडेटेड इंजन के साथ बाजार में उतारा है। यह एक नया 1.5-लीटर, K15C सीरीज डुअल जेट इंजन है, जोकि 102 बीएचपी की पॉवर के साथ 137 न्यूटन मटीर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ कंपनी माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का भी इस्तेमाल किया है।

इंतजार हुआ खत्म, लॉन्च हो गई 2022 Maruti Suzuki XL6, कंपनी ने बदल कर रख दी है इस कार की काया

इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। आपको बता दें कि इसी इंजन का इस्तेमाल हाल ही में लॉन्च हुई 2022 Maruti Suzuki Ertiga में भी किया है और नई Ertiga की तरह ही कंपनी ने नई 2022 Maruti Suzuki XL6 के ऑटोमैटिक वेरिएंट में भी पैडल शिफ्टर दिए हैं।

इंतजार हुआ खत्म, लॉन्च हो गई 2022 Maruti Suzuki XL6, कंपनी ने बदल कर रख दी है इस कार की काया

नई 2022 Maruti Suzuki XL6 की आधिकारिक बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप या आधिकारिक वेबसाइट से 11,000 रुपये की राशि की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है। 2022 Maruti Suzuki XL6 की बिक्री कंपनी अपनी Nexa प्रीमियम डीलरशिप से करेगी।

इंतजार हुआ खत्म, लॉन्च हो गई 2022 Maruti Suzuki XL6, कंपनी ने बदल कर रख दी है इस कार की काया

2022 Maruti Suzuki XL6 के डिजाइन की बात करें तो इस कार में एलईडी डीआरएल के साथ क्वॉड चेंबर एलईडी रिफ्लेक्टर हेडलैंप, ओआरवीएम पर एलईडी टर्न इंडीकेटर्स, नए डिजाइन का फ्रंट बंपर, व्हील आर्चेज के साथ क्लैडिंग, ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ B और C पिलर्स दिए गए हैं।

इंतजार हुआ खत्म, लॉन्च हो गई 2022 Maruti Suzuki XL6, कंपनी ने बदल कर रख दी है इस कार की काया
Maruti XL6

Manual Automatic
Zeta ₹11,29,000 ₹12,79,000
Alpha ₹12,29,000 ₹13,79,000
Alpha+ ₹12,89,000 ₹14,39,000
Alpha+ Dual Tone ₹13,05,000 ₹14,55,000
इंतजार हुआ खत्म, लॉन्च हो गई 2022 Maruti Suzuki XL6, कंपनी ने बदल कर रख दी है इस कार की काया

इसके अलावा कंपनी ने इस कार के साइड फेंडर पर क्रोम गार्निश का इस्तेमाल किया गया है। पिछले हिस्से में लाइट गाइड व स्मोक ग्रे लेंस के साथ 3डी एलईडी टेललैंप, क्रोम इंसर्ट व बैक डोर स्पॉइलर के साथ नई बैक डोर गार्निश और डुअल टोन बॉडी कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

इंतजार हुआ खत्म, लॉन्च हो गई 2022 Maruti Suzuki XL6, कंपनी ने बदल कर रख दी है इस कार की काया

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें वेंटिलेटेड सीट्स, वाइस कमांड (हाई सुजुकी), सेकेंड-रो में कैप्टन सीट्स, रूफ माउंटेड एसी वेंट्स, टिंडेट विंडो ग्लास, एम्बिएंट लाइटिंग, टिल्ट एडजस्ट स्टीरियरिंग व्हील, सुजुकी कनेक्टेड फीचर्स (14 फीचर्स के साथ) और 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंतजार हुआ खत्म, लॉन्च हो गई 2022 Maruti Suzuki XL6, कंपनी ने बदल कर रख दी है इस कार की काया

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कंपनी ने 2022 Maruti Suzuki XL6 में रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी, हिल होल्ट असिस्ट, 4 एयरबैग्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए हैं। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा और टीपीएमएस भी दिया गया है। इस कार को कंपनी ने तीन नए डुअल टोन कलर के साथ 6 मोनो टोन कलर ऑप्शन में पेश किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2022 maruti suzuki xl6 launched in india price features engine update details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X