Just In
- 1 hr ago
किया सॉनेट की एक्स-लाइन वैरिएंट होगी लॉन्च, जानें कैसा होगा यह नया अवतार
- 1 hr ago
New Maruti Brezza Vs Tata Nexon: जानिए किसमें मिलते हैं सबसे ज्यादा फीचर्स, पढ़ें तुलना
- 2 hrs ago
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो का नया टीजर हुआ जारी, अंदर व बाहर की देखें झलक
- 2 hrs ago
Ola Electric के MoveOS 2.0 को 25000 ग्राहक कर रहे हैं इस्तेमाल, जल्द ही सबको मिलेगा अपडेट
Don't Miss!
- Technology
Xaver 1000: कंक्रीट की मोटी दीवार के आर-पार देख सकती है ये डिवाइस
- Education
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज- बीएमएस में करियर Career in Bachelor in Management studies after 12th
- News
रणजी के रण में MP की महाविजय का इंदौर में मना जश्न, टीम का होगा ऐतिहासिक स्वागत!
- Travel
बाइक से जगदलपुर के चित्रकोट फॉल्स की यात्रा - प्रकृति की गोद में मौज-मस्ती, और डर!!!
- Finance
Gold : आज सोना और चांदी का रेट तेजी से बढ़ा, जानिए कितना
- Lifestyle
बालों में अंडा लगाने के बाद आने वाली बदबू से है परेशान, तो ये इन चीजों को मिलाकर लगाएं
- Movies
एक विलेन रिटर्न्स का फर्स्ट लुक आउट, आखिरकार बेनकाब हुआ विलेन!
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
2022 मारुति ब्रेजा का अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार, शुरू हो चुका है इसका प्रोडक्शन
2022 मारुति ब्रेजा को 30 जून को भारतीय बाजार में लाया जाना है और इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। 2022 मारुति ब्रेजा का प्रोडक्शन भी शुरू किया जा चुका है और ऐसे में कंपनी जल्द ही इन्हें डीलरशिप भेजना शुरू कर सकती है। 2022 मारुति ब्रेजा को चार वैरिएंट में लाया जाना है और सामने आई तस्वीरों में इसके लाल रंग व सिल्वर रंग वाले मॉडल को देखा गया है।

2022 मारुति ब्रेजा का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और कंपनी के ग्राहक जल्द ही इसका टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं। नई ब्रेजा की बुकिंग कंपनी के डीलरशिप व वेबसाइट पर की जा सकती है। 2022 मारुति ब्रेजा को कई नए बदलावों के साथ लाया जाना है जिसमें डिजाईन व इंटीरियर शामिल है, इसके साथ ही कंपनी नई एसयूवी को 9 रंग विकल्प में लाया जाना है।

2022 मारुति ब्रेजा को एक इंजन के साथ लाया जाएगा जिसमें मैन्युअल व ऑटोमेटिक का विकल्प दिया जाएगा। कंपनी ब्रेजा के चार मैन्युअल व तीन ऑटोमेटिक वैरिएंट का विकल्प देने वाली है। इसमें कई नए फीचर्स पहली बार जोड़े जा रहे हैं जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले शामिल है, साथ ही पहली बार 6-स्पीड ऑटोमेटिक दिया जाएगा।

कैसा चल रहा उत्पादन
कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया था कि कंपनी वर्तमान में प्रति महीने 10,000 यूनिट ब्रेजा का उत्पादन करती है लेकिन अब मांग के अनुसार इसके उत्पादन में तेजी लायी जायेगी। चिप की चलते समस्या के समय नए फीचर्स व उपकरण के साथ उत्पादन में तेजी लाना एक बड़ी चुनौती होगी, ऐसे में कंपनी इसे कैसे मैनेज करती है यह देखना होगा।

कंपनी के पास पहले से ही ब्रेजा की 20,000 आर्डर पेंडिंग है और अब तेजी से नई मॉडल के लिए बुकिंग मिल रही है। बुकिंग शुरू होने के पहले दिन ही नई ब्रेजा को 4500 बुकिंग मिल गयी थी और यही तेजी से बढ़ रही है। माना जा रहा है कि 2 महीने का वेटिंग पीरियड पहले से चल रहा है और लॉन्च के पहले अच्छी खासी बुकिंग मिलने से वेटिंग पीरियड और बढ़ सकता है।

उत्पादन समस्या
एक खबर के अनुसार मारुति सुजुकी के पास 3.15 लाख ऑर्डर पेंडिंग है जिसमें ब्रेजा के 20,000 आर्डर भी शामिल है। बतातें चले कि कंपनी के पास सीएनजी वाहनों के वेटिंग पीरियड सबसे अधिक है और इसके बाद ऑटोमेटिक कारें है। इस कारण से भी ब्रेजा के सीएनजी मॉडल को अभी ना लाने की बात कही गयी है क्योकि पहले से ही सीनजी कारों में लंबा वेटिंग पीरियड है।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की कमी ने मई महीने में उत्पादन को सामान्य रूप से ही प्रभावित किया है। कंपनी लंबे समय से इससे प्रभावित चल रही थी लेकिन इस वित्तीय वर्ष में कंपनी ने अधिक उत्पादन व पेंडिंग आर्डर को क्लियर करने के कमर कस ली है और आने वाले महीनों में इसे तेजी से कम किया जाएगा।

ड्राइवस्पार्क के विचार
नई ब्रेजा को लेकर ग्राहकों में खूब उत्साह देखा जा रहा है और ऐसे में उत्पादन को लेकर कंपनी को पहले से ही कमर कस लेनी चाहिए। अब देखना होगा कंपनी वेटिंग पीरियड को कंपनी कितनी कम रख पाती है क्योकि अधिकतर ग्राहक त्योहारी सीजन में डिलीवरी लेना चाहेंगे।