2022 मारुति ब्रेजा कीमत के मामलें में प्रतिस्पर्धियों के सामने कहां टिकती है? जानें

2022 मारुति ब्रेजा को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है और इसे 7.99 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। 2022 मारुति ब्रेजा को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है और इसमें मैन्युअल व ऑटोमेटिक का विकल्प दिया गया है, ऐसे में नई कीमत के साथ यह प्रतिस्पर्धियों के सामने यह कहां टिकती है। हम इसकी जानकारी आपके लिए लेकर आये हैं।

2022 मारुति ब्रेजा कीमत के मामलें में प्रतिस्पर्धियों के सामने कहां टिकती है? जानें

सबसे पहले नई ब्रेजा की तुलना पुराने मॉडल से करें तो इसकी शुरुआती कीमत में 17,000 रुपये की वृद्धि की गयी है, वहीं टॉप मॉडल में 2.63 लाख रुपये की वृद्धि की गयी है. ऐसे में इसकी शुरुआती कीमत तो ठीक है लेकिन जो टॉप मॉडल खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बड़ा झटका लग सकता है। कंपनी ने नए फीचर्स व नए गियरबॉक्स की वजह से कीमत में वृद्धि की है।

कीमत तुलना

कीमत तुलना

2022 मारुति ब्रेजा

  • पेट्रोल मैन्युअल: 7.99 - 12.46 लाख रुपये
  • पेट्रोल ऑटोमेटिक: 10.39 - 13.96 लाख रुपये
  • किया सॉनेट

    • पेट्रोल मैन्युअल: Rs. 7.15 - 9.05 लाख रुपये
    • पेट्रोल ऑटोमेटिक: 9.99 - 13.19 लाख रुपये
    • हुंडई वेन्यू

      • पेट्रोल मैन्युअल: Rs. 7.53 - 10.70 लाख रुपये
      • पेट्रोल ऑटोमेटिक: 10.00 - 12.57 लाख रुपये
      • टाटा नेक्सन

        • पेट्रोल मैन्युअल: Rs. 7.54 - 11.95 लाख रुपये
        • पेट्रोल ऑटोमेटिक: 9.19 - 12.60 लाख रुपये
        • 2022 मारुति ब्रेजा कीमत के मामलें में प्रतिस्पर्धियों के सामने कहां टिकती है? जानें

          बतातें चले कि नई ब्रेजा की एंट्री लेवल वैरिएंट अन्य प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले महंगी हो गयी है, यानि अगर आपको इस नई एसयूवी का एंट्री वैरिएंट भी खरीदना चाह रहे हैं तो भी आपको अधिक कीमत चुकानी होगी। वहीं अगर मैन्युअल वैरिएंट के टॉप मॉडल खरीदने की सोच रहे हैं तो 50,000 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक अधिक कीमत आपको चुकानी होगी।

          2022 मारुति ब्रेजा कीमत के मामलें में प्रतिस्पर्धियों के सामने कहां टिकती है? जानें

          अब बात करें ऑटोमेटिक वैरिएंट की तो नई ब्रेजा के बेस ऑटोमेटिक वैरिएंट 1 लाख से 2 लाख रुपये तक अधिक कीमत देना होगा, वहीं इसके ऑटोमेटिक टॉप वैरिएंट खरीदने की सोच रहे हैं तो 1 लाख रुपये तक अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है। देखा जाये तो यह एसयूवी अपने सेगमेंट की अब सबसे अधिक कीमत वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गयी है।

          2022 मारुति ब्रेजा कीमत के मामलें में प्रतिस्पर्धियों के सामने कहां टिकती है? जानें

          वहीं बात करें इंजन विकल्प की तो नई ब्रेजा को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया गया है जो 104 बीएचपी का पॉवर व 138 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, इसमें 5-स्पीडमैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इसमें पहली बार -स्पीड ऑटोमेटिक दिया गया है, इसके पहले यह 4-स्पीड ऑटोमेटिक के साथ उपलब्ध था।

          2022 मारुति ब्रेजा कीमत के मामलें में प्रतिस्पर्धियों के सामने कहां टिकती है? जानें

          वहीं इसके प्रतिस्पर्धियों नेक्सन, सॉनेट व वेन्यू में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन व 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। ऐसे में बड़े इंजन की वजह से शायद कीमत में वृद्धि की गयी है। हालांकि कंपनी को नई ब्रेजा को लेकर शानदार प्रतिक्रिया मिली है और 8 दिनों में ही नई 2022 Maruti Brezza के 45,000 से ज्यादा यूनिट्स बुक हो चुके हैं।

          ड्राइवस्पार्क के विचार

          ड्राइवस्पार्क के विचार

          नई ब्रेजा को कई नए बदलावों के साथ लाया गया है जिस वजह से यह आकर्षक लगती है और इंटीरियर प्रीमियम हो गयी है लेकिन कीमत के मामलें में कही ना कही मात खा गयी है। मारुति सुजुकी अपने वाजिब कीमत वाली कारों के लिए जानी जाती है ऐसे में नई ब्रेजा को ग्राहक कितना पसंद करेंगे यह देखना होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2022 maruti brezza price comparison sonet venue nexon details
Story first published: Friday, July 1, 2022, 10:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X