Just In
- 5 hrs ago
फॉक्सवैगन के सबस्क्रिप्शन प्लान में शामिल हुई वर्टस सेडान, जानें कितना होगा मासिक रेंटल
- 5 hrs ago
टाटा मोटर्स को मिला 921 इलेक्ट्रिक बसों का आर्डर, बैंगलोर में दौड़ेंगी यह बसें
- 6 hrs ago
स्विच मोबिलिटी ने पेश की देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बस, जानें क्या खास है इसमें
- 6 hrs ago
टाॅप 5 हैचबेक: कीमत भी कम और माइलेज भी दमदार, ट्रैफिक की नई होगी टेंशन
Don't Miss!
- News
दिल्ली में कोविड के बीच 'वायरस' प्रकोप की दोहरी मार, 80% घर प्रभावित
- Education
HBSE Compartment Exam 2022 Application Form हरियाणा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 आवेदन फॉर्म जारी
- Technology
ये छोटा सा डिवाइस आप के कार को बना देगी लग्जरी, 300 रुपये से भी कम है कीमत
- Finance
LIC : डेली 233 रु जमा करें और पाएं 17 लाख रु
- Movies
शूटिंग के दौरान बाहुबली एक्टर नासर हुए दुर्घटना में घायल, अस्पताल में हुई सर्जरी
- Lifestyle
इन एक्सरसाइज से आपका फिगर होगा कर्वी, हिप्स को मिलेगा राउंड शेप
- Travel
जाने कांकरिया झील की पूरी जानकारी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
2022 महिंद्रा स्कार्पियो एन कुल 40 वैरिएंट विकल्प में होगी उपलब्ध, कई नई जानकारियां आई सामने
2022 महिंद्रा स्कार्पियो एन को जल्द ही भारतीय बाजार में लाया जाना है और मौजूदा मॉडल को स्कार्पियो क्लासिक के नाम से बेचा जाएगा। इसके आने के बाद स्कार्पियो को कुल 40 वैरिएंट के विकल्प में बेचा जाएगा, इसके साथ ही दो इंजन विकल्प में लाया जाएगा। इसके साथ ही मौजूदा मॉडल में भी बदलाव किया जाएगा।

इनके लॉन्च से पहले दोनों ही मॉडल्स की कुछ जानकारियां सामने आई है। जैसे कि हमनें बताया यह कुल 40 वैरिएंट विकल्प में उपलब्ध होगी, जिसमें डीजल के 23 वैरिएंट, पेट्रोल के 13 वैरिएंट व स्कार्पियो क्लासिक के 4 वैरिएंट शामिल है। 2022 महिंद्रा स्कार्पियो भी मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प में विभाजित होगा।

2022 स्कार्पियो पेट्रोल 13 वैरिएंट में 7 मैन्युअल के साथ व 6 ऑटोमेटिक के साथ उपलब्ध होगा। वैरिएंट जेड2, जेड4, जेड6 व जेड8 शामिल है। इसके बाद यह वैरिएंट सीटिंग व इंजन के हिसाब से आगे विभाजित किया गया है। सभी पेट्रोल वैरिएंट में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगा।

स्कार्पियो एन को 6 व 7 सीट विकल्प में लाया जाएगा। सभी वैरिएंट में 2 व्हील ड्राइव दिया जाएगा, किसी भी पेट्रोल मॉडल में 4 व्हील ड्राइव का विकल्प नहीं दिया जाएगा। वहीं डीजल वैरिएंट में 13 मैन्युअल के साथ व 10 ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिया जाएगा। इसमें जेड2, जेड4, जेड6 व जेड8 शामिल है।

स्कार्पियो एन में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 130 एचपी का पॉवर प्रदान करेगा। वहीं इसके टॉप वैरिएंट में जिप, जैप व जूम राइड मोड दिए जाएंगे। जिप मोड में 138 एचपी का पॉवर तथा जैप व जूम 175 एचपी का पॉवर प्रदान करेगा। डीजल वैरिएंट 2 व्हील ड्राइव के साथ साथ 4 व्हील ड्राइव के विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा।

स्कार्पियो 4 व्हील ड्राइव को जेड4 वैरिएंट व उसके ऊपर वैरिएंट में दिया जाएगा। कंपनी ने इसे 4Xplor नाम दिया है जो कि पारंपरिक 4×4 से थोड़ा अलग है। यह मोड दैनिक उपयोग व ऑफ रोडिंग दोनों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें मड, स्नो, सैंड व ग्रास टेरेन मोड दिया जाएगा, इसे एक रोटरी डायल से कंट्रोल किया जा सकता है।

स्कार्पियो क्लासिक की बात करें तो इसे कुल4 वैरिएंट विकल्प में लाया जाएगा। इसके एस3+ व इससे निचले वैरिएंट में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 130 एचपी का पावर प्रदान करता है। इसमें 7 व 9 सीट का विकल्प दिया जाएगा, साथ ही इसके आकार में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसे मौजूदा मॉडल जितना ही रखा जाएगा।

2022 महिंद्रा स्कार्पियो में कुछ नए फीचर्स दिए जाएंगे, जिसमें एडर्नो एक्स आधारित 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम 3 डी साउंड सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बिल्ट-इन एलेक्सा, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्योरिफायर आदि शामिल है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
महिंद्रा स्कार्पियो एन को लाये जाने सर पहले कई नई जानकारियां सामने आई है, वहीं कंपनी मौजूदा स्कार्पियो को एक नए अवतार में लाने वाली है। अब देखना होगा कंपनी इसकी कीमत कितनी रखने वाली है।