2022 Mahindra Scorpio टेस्टिंग करते आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

2022 Mahindra Scorpio को लगातार टेस्ट किया जा रहा है, कंपनी इस एसयूवी को जल्द ही लाने वाली है जिस वजह से लगातार कई नए फीचर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है। 2022 Mahindra Scorpio को एक नए डिजाईन के साथ साथ कई नए फीचर्स, उपकरण के साथ लाया जाना है। कंपनी इस एसयूवी को एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार करने वाली है।

2022 Mahindra Scorpio टेस्टिंग करते आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

इस एसयूवी को लैडर फ्रेम चेसिस पर तैयार किया जाना है। कुछ समय पहले इसके सनरूफ को देखा गया था, 2022 Mahindra Scorpio में एक बड़ा सा सनरूफ दिया जाना है, कंपनी ने एक्सयूवी700 के साथ अपने एसयूवी के सनरूफ को स्काईरूफ के नाम से ट्रेडमार्क करा लिया है और यह सनरूफ अब स्कॉर्पियो में भी दिखने वाला है।

2022 Mahindra Scorpio टेस्टिंग करते आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

इसका इंटीरियर पूरी तरह से नया होगा और इसमें कुछ नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। नई स्कॉर्पियो में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। कंपनी इसमें ब्लू सेंस कनेक्टिविटी तकनीक दे सकती है जिससे कार के फीचर्स को ऐप के जरिये कंट्रोल किया जा सकता है। साथ ही कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देखनें को मिल सकते हैं।

2022 Mahindra Scorpio टेस्टिंग करते आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

नए डिजाईन की बात करें तो इसमें नया ग्रिल लगाया गया है जो कि हॉरिजॉन्टल है तथा इनके बीच में पांच वर्टिकल स्लेट दिया गया है। इसके साथ ही दोनों किनारों पर हेडलाइट यूनिट दिए गये हैं जो कि दो हिस्सों में बंटे हुए है, निचले हिस्से में फोग लाइट को रखा गया है। इसके बगल में रजिस्ट्रेशन प्लेट को रखा गया है, वहीं वाहन टो करने के लिए भी दिया गया है।

2022 Mahindra Scorpio टेस्टिंग करते आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

इसके बोनट पर लाइन्स को देखा जा सकता है जो इसे सामने से दमदार लुक देता है। इसके साइड हिस्से में बड़े अलॉय व्हील देखनें को मिलते है जो कि इस एसयूवी के आकार के हिसाब से पर्याप्त लगते है। इसके साइड स्टेप को पहले से बड़ा रखा जा सकता है जो कि यात्रियों को चढ़ने-उतरने में मदद करती है। पीछे हिस्से में टेलगेट व उसे खोलने के लिए साइड में डोर हैंडल दिया गया है। इसमें एलईडी टेल लाइट को देखा जा सकता है।

2022 Mahindra Scorpio टेस्टिंग करते आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

Scorpio में इन इंजन को अलग तरीके से ट्यून किया जा सकता है, यह टॉप व लो वैरिएंट के लिए अलग-अलग हो सकते हैं। इसके साथ ही स्कॉर्पियो के कुछ वैरिएंट में आल-व्हील ड्राइव का विकल्प दिया जा सकता है, साथ ही इसमें ऑफ-रोड ड्राइव मोड दिया जा सकता है जिसे एक बटन के माध्यम से बदला जा सकता है। साथ ही इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।

2022 Mahindra Scorpio टेस्टिंग करते आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

इसमें 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन व 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाना है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी नई स्कॉर्पियो एडवांस ड्राईवर असिस्टेंस सिस्टम दिया जाना है। अभी तक सीटिंग की जानकारी नहीं आई है लेकिन जिस हिसाब से कैप्टन सीट वैरिएंट को प्रतिक्रिया मिल रही है, ऐसे में इस एसयूवी में भी कैप्टन सीट का भी विकल्प दिया जा सकता है, इसे जल्द ही एक्सयूवी700 में लाया जाना है।

2022 Mahindra Scorpio टेस्टिंग करते आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

कंपनी के इस एसयूवी की बिक्री सामन्य चल रही है और जनवरी महीने में इसकी कीमत में 53,000 रुपये वृद्धि की गयी है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके नए जनरेशन मॉडल के बारें में कोई भी अपडेट नहीं दिया है। वर्तमान में कंपनी चिप की कमी से उभर रही है और ऐसे में नए मॉडल को लाना एक बहुत बड़ा रिस्की कदम हो सकता है जिस वजह से कंपनी इसकी घोषणा करने से बच रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2022 mahindra scorpio spied testing design features details
Story first published: Thursday, February 10, 2022, 11:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X