2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन बनाम टाटा सफारी बनाम हुंडई अल्काजार: तुलना!

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, कंपनी इसे 6 व 7 सीट के विकल्प में लाने वाली है. 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को 5 वैरिएंट व 2 इंजन विकल्प के साथ लाया गया है. अपने सेगमेंट में यह टाटा सफारी व हुंडई अल्काजार जैसे मॉडल्स को टक्कर देने वाली है और ऐसे में हम आपके लिए इनके कीमत, वैरिएंट की तुलना लेकर आये हैं.

कीमत

कीमत

पेट्रोल मैन्युअल

  • स्कॉर्पियो-एन: 11.99 लाख रुपये - 18.99 लाख रुपये
  • सफारी: उपलब्ध नहीं
  • अल्काजार: 16.44 लाख रुपये - 18.99 लाख रुपये
  • डीजल मैन्युअल

    • स्कॉर्पियो-एन: 12.49 लाख रुपये - 19.49 लाख रुपये
    • सफारी: 15.25 लाख रुपये - 22.16 लाख रुपये
    • अल्काजार: 16.85 लाख रुपये - 19.40 लाख रुपये
    • इंजन

      इंजन

      स्कॉर्पियो-एन

      • 2.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
      • 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन
      • 6-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक
      • सफारी

        • 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन
        • 6-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक
        • अल्काजार

          अल्काजार

          • 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन
          • 2.0-लीटर डीजल इंजन
          • 6-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक
          • आकार

            आकार

            स्कॉर्पियो-एन

            • लंबाई: 4662 मिमी
            • चौड़ाई: 1917 मिमी
            • ऊंचाई: 1875 मिमी
            • व्हीलबेस: 2750 मिमी
            • 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन बनाम टाटा सफारी बनाम हुंडई अल्काजार: तुलना!

              सफारी

              • लंबाई: 4661 मिमी
              • चौड़ाई: 1894 मिमी
              • ऊंचाई: 1786 मिमी
              • व्हीलबेस: 2741 मिमी
              • अल्काजार

                • लंबाई: 4500 मिमी
                • चौड़ाई: 1790 मिमी
                • ऊंचाई: 1675 मिमी
                • व्हीलबेस: 2760 मिमी
                • फीचर्स

                  फीचर्स

                  स्कॉर्पियो-एन

                  इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, अलेक्सा वौइस् कमांड, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एडेर्नोएक्स आधारित इंफोटेनमेंट सिस्टम, सोनी 3डी सराउंड साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, पॉवर फोल्ड ओआरवीएम, रियर कैमरा आदि दिया गया है।

                  सफारी

                  सफारी

                  इसमें 8.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आईआरए कनेक्टेड तकनीक, 7 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, पैनारोमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टेरेन रिस्पोंस मोड, 6 एयरबैग, 9 जेबीएल स्पीकर, 6 तरीके से एडजस्ट की जा सकने वाली ड्राईवर सीट, कैप्टन सीट, बॉस मोड, एम्बिएंट मूड लाइटिंग, टिल्ट व टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

                  2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन बनाम टाटा सफारी बनाम हुंडई अल्काजार: तुलना!

                  अल्काजार

                  इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल क्लस्टर, 64 रंग वाला एम्बिएंट लाइटिंग, स्मार्ट पैनारोमिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, तीन ड्राइव मोड, स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग, दूसरी व तीसरी पंक्ति में एसी वेंट्स, पॉवर विंडो, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, ब्लूलिंक कनेक्टेड तकनीक दी गयी है।

                  ड्राइवस्पार्क के विचार

                  ड्राइवस्पार्क के विचार

                  स्कॉर्पियो एन एक नए मॉडल के रूप में बेहद शानदार है, यह एसयूवी कीमत, आकार व इंजन के मामलें में अन्य मुख्य प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ देती है. वहीं इसमें पर्याप्त फीचर्स दिए गये है लेकिन कही ना कही यह हुंडई अल्काजार से पीछे छूट जाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2022 mahindra scorpio n vs tata safari vs hyundai alcazar comparison price features engine details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X