2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत का हुआ खुलासा, जानें कब से शुरू होगी बुकिंग व डिलीवरी

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के मैन्युअल वैरिएंट के बाद अब ऑटोमेटिक वैरिएंट के कीमत की घोषणा कर दी गयी है, कंपनी ने इसे 15.45 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध कराया है जो कि टॉप वैरिएंट के लिए 23.9 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने बताया कि सभी वैरिएंट के 6-सीटर वैरिएंट की कीमत 20,000 रुपये स्टैंडर्ड वैरिएंट के मुकाबले अधिक होगी।

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन ऑटोमेटिक वैरिएंट कीमत बुकिंग डिलीवरी जानकारी

इसके साथ ही कंपनी ने स्कॉर्पियो-एन की बुकिंग व डिलीवरी के तारीखों की घोषणा कर दी है। 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की बुकिंग 30 जुलाई 11 बजे से शुरू होगी, वहीं इसकी डिलीवरी 26 सितंबर से शुरू की जायेगी। उत्पादन की बात करें तो महिंद्रा दिसंबर 2022 तक 20,000 यूनिट के उत्पादन का लक्ष्य लेकर चल रही है। ग्राहकों के रुझान के अनुरूप कंपनी शुरूआती डिलीवरी में टॉप वैरिएंट जेड8 एल को प्राथमिकता देगी।

Mahindra Scorpio-N Price
Z4 AT 7S Petrol ₹15.45 Lakh
Z8 AT 7S Petrol ₹18.95 Lakh
Z8L AT 7S Petrol ₹20.95 Lakh
Z8L AT 6S Petrol ₹21.15 Lakh
Z4 AT 7S Diesel ₹15.95 Lakh
Z4 4WD MT 7S Diesel ₹16.44 Lakh
Z6 AT 7S Diesel ₹16.95 Lakh
Z8 4WD MT 7S Diesel ₹19.94 Lakh
Z8 AT 7S Diesel ₹19.45 Lakh
Z8L 4WD MT Diesel ₹21.94 Lakh
Z8L AT 7S Diesel ₹21.45 Lakh
Z8L AT 6S Diesel ₹21.65 Lakh
Z8 4WD AT 7S Diesel ₹21.90 Lakh
Z8L 4WD AT 7S Diesel ₹23.90 Lakh
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन ऑटोमेटिक वैरिएंट कीमत बुकिंग डिलीवरी जानकारी

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के 4 व्हील ड्राइव में शिफ्ट ऑन फ्लाई 4डब्ल्यूडी दिया जाएगा, इसके साथ ही पहला इंटेलीजेंट टेरेन मैनेजमेंट तकनीक 4एक्सप्लोर भी दिया जाएगा जो कि 2व्हील ड्राइव वैरिएंट के मुकाबले 2।45 लाख रुपये अधिक होगा। इसके 4व्हील ड्राइव को जेड4, जेड8 व जेड8एल डीजल वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। वहीं इसके 6-सीटर वैरिएंट को चुनिंदा जेड8एल वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन ऑटोमेटिक वैरिएंट कीमत बुकिंग डिलीवरी जानकारी

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत मैन्युअल के मुकाबले 1.96 लाख रुपये अधिक रखी गयी है और इस वजह से ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गये हैं। जेड4 में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ ईएससी, व्हीकल डायनामिक्स कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल व हिल्ड डिसेंट कंट्रोल दिया गया है। वहीं जेड4 डीजल में इलेक्ट्रिक पॉवर स्टीयरिंग सहित उपरोक्त फीचर्स दिए गये हैं।

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन ऑटोमेटिक वैरिएंट कीमत बुकिंग डिलीवरी जानकारी

वहीं जेड8 व जेड8 एल वैरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गये हैं। कंपनी ने ऑटोमेटिक वैरिएंट पेट्रोल 2व्हील ड्राइव, डीजल 2 व्हील ड्राइव व डीजल आल व्हील ड्राइव सभी में उपलब्ध कराया है। बतातें चले कि स्कॉर्पियो-एन को 11.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया गया है और यह शुरुआती कीमत सिर्फ पहले 25,000 बुकिंग के लिए वैध है।

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन ऑटोमेटिक वैरिएंट कीमत बुकिंग डिलीवरी जानकारी

कंपनी की बुकिंग 30 जुलाई से शुरू होगी और ग्राहकों को 15 अगस्त तक इसके वैरिएंट आदि में बदलाव करने का मौका दिया जाएगा। खबर है कि कंपनी अगस्त में इसका उत्पादन शुरू करने वाली है। इसकी टेस्ट ड्राइव अब जल्द ही देश भर में शुरू कर दी जायेगी, 5 जुलाई को इसकी टेस्ट ड्राइव देश के चुनिंदा 30 शहरों में शुरू की गयी थी।

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन ऑटोमेटिक वैरिएंट कीमत बुकिंग डिलीवरी जानकारी

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को 5 वैरिएंट में उतारा गया है, जिसमें जेड2, जेड4, जेड6, जेड8 व जेड8 एल शामिल है। इसके साथ ही इस एसयूवी को दो इंजन विकल्प, दो गियरबॉक्स विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने इसमें 2-व्हील ड्राइव के साथ साथ 4-व्हील ड्राइव का भी विकल्प दिया है जिसे 4एक्सलोर नाम दिया गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत का खुलासा कर दिया गया है और अब जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू की जायेगी, तब यह देखना होगा कि ग्राहकों से इसे कैसी प्रतिक्रिया मिलती है। कंपनी के इस एसयूवी की चर्चा सभी तरफ हो रही है और ऐसे में लगा रहा है कि इसे शानदार बुकिंग प्राप्त होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2022 mahindra scorpio n booking delivery automatic variant price details
Story first published: Friday, July 22, 2022, 10:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X