2022 Kia Sonet भारत में 7.15 लाख रुपये में हुई लॉन्च, मिले नए फीचर्स व अधिक सेफ्टी उपकरण

2022 Kia Sonet को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, कंपनी ने इसे 7.15 लाख रुपये की कीमत पर लाया है। इसकी कीमत में 30,000 रुपये की वृद्धि की गयी है, इसके साथ ही इसमें नए फीचर्स व सेफ्टी उपकरण दिया गया है। कंपनी ने इसे नए रंग विकल्प में भी उपलब्ध कराया है, इसमें कोई मेकेनिकल बदलाव नहीं किये गये हैं। लगातार बढ़ते प्रतिस्पर्धा की वजह से Kia Sonet को अपडेट किया गया है।

2022 Kia Sonet भारत में 7.15 लाख रुपये में हुई लॉन्च, मिले नए फीचर्स व अधिक सेफ्टी उपकरण

बात करें सॉनेट के एंट्री लेवल वैरिएंट एचटीई की तो इसमें टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम व साइड एयरबैग जोड़ा गया है। कंपनी ने अब टीपीएमएस व 4 एयरबैग स्टैण्डर्ड रूप से सभी वैरिएंट में दे दिया है, इस वैरिएंट में सेमी लेदर सीट, सफेद स्टिचिंग के साथ व पीछे सीट में फोल्डिंग नौब दिया गया है। एचटीके ट्रिम में कोई बदलाव नही किया गया है लेकिन एचटीके+ में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है।

2022 Kia Sonet भारत में 7.15 लाख रुपये में हुई लॉन्च, मिले नए फीचर्स व अधिक सेफ्टी उपकरण

इसके साथ ही व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट दिया गया है, यह सब फीचर्स पहले सिर्फ एचटीएक्स या उससे ऊपर के वैरिएंट में उपलब्ध है। अब एचटीएक्स व एचटीएक्स एनिवर्सरी एडिशन में 4.2 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो पहले सिर्फ टॉप वैरिएंट में मिलता था। एचटीएक्स+ में 6 एयरबैग, नया किया कनेक्ट एप, नया एसओएस व आईआरवीएम पर किया कनेक्ट बटन दिए गये हैं।

2022 Kia Sonet भारत में 7.15 लाख रुपये में हुई लॉन्च, मिले नए फीचर्स व अधिक सेफ्टी उपकरण

रंग विकल्प की बात करें तो कंपनी ने किया सॉनेट के पुराने 3 रंग को बंद कर दिया है जिसमें ब्लू, गोल्ड बेज व स्टील सिल्वर शामिल है। वहीं गोल्ड बेज के डुअल टोन विकल्प को भी हटा दिया गया है। इसकी जगह पर किया मोटर्स ने दो नए रंग विकल्प लाये है इसमें इम्पेरियल सिल्वर व स्पार्कलिंग सिल्वर शामिल है। इसके अलावा किया सॉनेट में और कोई बदलाव नहीं किये गये हैं।

कैसी है इसकी एनिवर्सरी एडिशन?

कैसी है इसकी एनिवर्सरी एडिशन?

Kia Sonet फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन को चार वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है, इसमें मैन्युअल, ऑटोमेटिक, आईएमटी व डीसीटी गियरबॉक्स शामिल है, साथ ही इसमें पेट्रोल व डीजल इंजन गियरबॉक्स का विकल्प शामिल है। Kia Sonet कंपनी की एक सफल मॉडल रही है, इसकी बिक्री एक साल में एक लाख के पार हो गयी है।

2022 Kia Sonet भारत में 7.15 लाख रुपये में हुई लॉन्च, मिले नए फीचर्स व अधिक सेफ्टी उपकरण

बतातें चले कि फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन का डिजाईन बड़े जंगली बुल से प्रेरित है जो सॉनेट को और भी दमदार लुक देता है। इसके सामने में टनजरीन एक्सेंट वाले फ्रंट व रियर स्किड प्लेट दिए गये हैं जो इसके लुक को और भी आकर्षक बनाता है। Kia Sonet के इस खास एडिशन में एक्सक्लूसिव टाइगर नोज ग्रिल दिया गया है। वहीं इस छोटी एसयूवी में औरोच साइड स्किड प्लेट दिया गया है।

2022 Kia Sonet भारत में 7.15 लाख रुपये में हुई लॉन्च, मिले नए फीचर्स व अधिक सेफ्टी उपकरण

इसे चार इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, इसमें 1.0 T-GDi पेट्रोल इंजन, स्मार्टस्ट्रीम 6आईएमटी व 7डीसीटी व 1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन 6 मैन्युअल व 6 ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लाया गया है। इस ख़ास एडिशन को चार रंग विकल्प औरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर वाइट पर्ल, स्टील सिल्वर व ग्रेविटी ग्रे रंग विकल्प में उपलब्ध है।

2022 Kia Sonet भारत में 7.15 लाख रुपये में हुई लॉन्च, मिले नए फीचर्स व अधिक सेफ्टी उपकरण

किया सॉनेट को दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध किया गया है। इसके पेट्रोल मॉडल में 1.0-लीटर टर्बो GDI इंजन दिया गया है जो अधिकतम 120 Bhp की पॉवर जनरेट करता है। वहीं 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 83 Bhp की अधिकतम पॉवर प्रदान करता है। सॉनेट के डीजल मॉडल में 1.5-लीटर का CRDi इंजन मिलता है जो 100 Bhp और 115 Bhp पॉवर के साथ आता है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

किया सॉनेट एक ऐसे सेगमेंट में है जिसमें प्रतिस्पर्धा दिनों दिन बढ़ती रहती है और ऐसे में किया मोटर्स को सॉनेट की बिक्री को अच्छी बनाये रखने के लिए समय-समय पर अपडेट देना जरूरी है, अब देखना होगा इससे बिक्री में कितना फर्क आता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2022 kia sonet launched price 7 15 lakh features engine update details
Story first published: Tuesday, April 5, 2022, 10:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X