Just In
- 5 hrs ago
Ducati Scrambler Urban Motard भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स
- 5 hrs ago
होंडा, सुजुकी, यामाहा और कावासाकी 20 मोटरसाइकिलों को करेंगे बंद, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लाने की तैयारी शुरू
- 6 hrs ago
मारुति सुजुकी छोटी कारें बनाना कर सकती है बंद, जानें कंपनी के चेयरमैन ने ऐसा क्यों कहा
- 7 hrs ago
Ola बंद करने वाली है अपने दो कारोबार, Ola Cars और Ola Dash का होने वाला है अंत
Don't Miss!
- News
Andhra Pradesh: अम्मा वोडी कार्यक्रम के तीसरे चरण की धनराशि जारी, 6,595 करोड़ रुपये अवमुक्त
- Travel
जानें 'भगवान के अपने देश' केरल स्थित अटुकड़ वॉटरफॉल की पूरी जानकारी
- Finance
बड़ी खबर : कई सामानों पर मिलने वाली GST छूट होगी खत्म, प्रस्ताव हुआ पारित
- Technology
अब ये है Reliance Jio के नए चेयरमैन , मुकेश अंबानी ने दिया इस्तीफा
- Movies
जवान में शाहरूख खान की पत्नी दीपिका पादुकोण, पिता वाले रोल से करेंगी रोमांस, बेटे से रोमांस करेंगी नयनतारा
- Education
CBSE Result 2022 Marks Calculation Formula सीबीएसई रिजल्ट के लिए कैसे तैयार होंगे मार्क्स जानिए
- Lifestyle
अच्छी नींद दिलाने में मदद कर सकते हैं यह खुशबूदार साबुन
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
2022 Kia Seltos के डीजल इंजन के साथ मिलेगा iMT गियरबॉक्स, जानें और क्या होगा नया
कार निर्माता कंपनी Kia India अपनी नई अपडेटेड 2022 Kia Seltos को जल्द ही बाजार में उतारने वाली है। अब तक इसके अपडेट के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं, लेकिन अब बताया जा रहा है कि 2022 Kia Seltos को एक नए डीजल iMT वेरिएंट के साथ उतारा जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी इसे 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारेगी।

जानकारी के अनुसार इसे सिर्फ एक सिंगल वेरिएंट में पेश किया जाएगा। Kia Seltos डीजल आईएमटी वर्तमान में भारत में डीजल-आईएमटी कॉन्फ़िगरेशन के साथ बेचा जाने वाला एकमात्र वाहन है। Kia, Hyundai की तरह ही अपने पेट्रोल-संचालित मॉडल में iMT गियरबॉक्स की पेशकश कर रही है।

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इस गियरबॉक्स को पहली बार किसी डीजल इंजन के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा Kia ने Seltos के सस्पेंशन सिस्टम को भी अपडेट किया है, साथ ही इसे दो नए कलर ऑप्शन स्पार्कलिंग सिल्वर और इंपीरियल ब्लू का विकल्प भी दिया जाएगा।

Kia India ने Kia Seltos के 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ एक नया 6-स्पीड iMT क्लचलेस मैनुअल गियरबॉक्स पेश किया है। इसका यह इंजन 115 बीएचपी की अधिकतम पावर प्रदान करता है। डीजल इंजन अब तीन गियरबॉक्स विकल्पों- 6-स्पीड मैनुअल, टॉर्क कन्वर्टर और आईएमटी के साथ उपलब्ध है।

बता दें कि iMT गियरबॉक्स को केवल इसके मिड-लेवल HTK Plus वेरिएंट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि हाल ही में Hyundai ने भी अपनी Hyundai Creta पेट्रोल पर iMT गियरबॉक्स को पेश किया था। जानकारों की मानें तो Kia नए गियरबॉक्स के अलावा Seltos में कुछ फीचर अपडेट भी करेगी।

सबसे विशेष रूप से कंपनी सेफ्टी फीचर्स जैसे रियर डिस्क ब्रेक, ईएससी, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) और साइड एयरबैग सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड तौर पर दिए जा सकते हैं। कर्टेन एयरबैग HTX Plus वेरिएंट से पेश किए जाएंगे, जबकि ट्रैक्शन/ड्राइव मोड और पैडल शिफ्टर्स अब HTK ट्रिम्स में भी उपलब्ध होंगे।

साथ ही इस अपडेट के साथ Kia Seltos के सभी वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट और फ्रंट साइड एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर दिए जाएंगे और रियर डिस्क ब्रेक का फीचर भी दिया जा सकता है। इसके अलावा Kia Seltos के अपडेट में कई नए अतिरिक्त फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा।

इन फीचर्स में Kia Seltos और किआ कनेक्ट लोगो, इनसाइड रियर व्यू मिरर के साथ किआ कनेक्ट बटन और एचटीई और एचटीके वेरिएंट पर अपडेटेड 16-इंच व्हील कवर दिए जाएंगे। बता दें कि Kia Seltos बाजार में Hyundai Creta, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, MG Astor और Nissan Kicks से मुकाबला करती है।