2022 Kia Seltos के डीजल इंजन के साथ मिलेगा iMT गियरबॉक्स, जानें और क्या होगा नया

कार निर्माता कंपनी Kia India अपनी नई अपडेटेड 2022 Kia Seltos को जल्द ही बाजार में उतारने वाली है। अब तक इसके अपडेट के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं, लेकिन अब बताया जा रहा है कि 2022 Kia Seltos को एक नए डीजल iMT वेरिएंट के साथ उतारा जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी इसे 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारेगी।

2022 Kia Seltos के डीजल इंजन के साथ मिलेगा iMT गियरबॉक्स, जानें और क्या होगा नया

जानकारी के अनुसार इसे सिर्फ एक सिंगल वेरिएंट में पेश किया जाएगा। Kia Seltos डीजल आईएमटी वर्तमान में भारत में डीजल-आईएमटी कॉन्फ़िगरेशन के साथ बेचा जाने वाला एकमात्र वाहन है। Kia, Hyundai की तरह ही अपने पेट्रोल-संचालित मॉडल में iMT गियरबॉक्स की पेशकश कर रही है।

2022 Kia Seltos के डीजल इंजन के साथ मिलेगा iMT गियरबॉक्स, जानें और क्या होगा नया

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इस गियरबॉक्स को पहली बार किसी डीजल इंजन के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा Kia ने Seltos के सस्पेंशन सिस्टम को भी अपडेट किया है, साथ ही इसे दो नए कलर ऑप्शन स्पार्कलिंग सिल्वर और इंपीरियल ब्लू का विकल्प भी दिया जाएगा।

2022 Kia Seltos के डीजल इंजन के साथ मिलेगा iMT गियरबॉक्स, जानें और क्या होगा नया

Kia India ने Kia Seltos के 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ एक नया 6-स्पीड iMT क्लचलेस मैनुअल गियरबॉक्स पेश किया है। इसका यह इंजन 115 बीएचपी की अधिकतम पावर प्रदान करता है। डीजल इंजन अब तीन गियरबॉक्स विकल्पों- 6-स्पीड मैनुअल, टॉर्क कन्वर्टर और आईएमटी के साथ उपलब्ध है।

2022 Kia Seltos के डीजल इंजन के साथ मिलेगा iMT गियरबॉक्स, जानें और क्या होगा नया

बता दें कि iMT गियरबॉक्स को केवल इसके मिड-लेवल HTK Plus वेरिएंट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि हाल ही में Hyundai ने भी अपनी Hyundai Creta पेट्रोल पर iMT गियरबॉक्स को पेश किया था। जानकारों की मानें तो Kia नए गियरबॉक्स के अलावा Seltos में कुछ फीचर अपडेट भी करेगी।

2022 Kia Seltos के डीजल इंजन के साथ मिलेगा iMT गियरबॉक्स, जानें और क्या होगा नया

सबसे विशेष रूप से कंपनी सेफ्टी फीचर्स जैसे रियर डिस्क ब्रेक, ईएससी, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) और साइड एयरबैग सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड तौर पर दिए जा सकते हैं। कर्टेन एयरबैग HTX Plus वेरिएंट से पेश किए जाएंगे, जबकि ट्रैक्शन/ड्राइव मोड और पैडल शिफ्टर्स अब HTK ट्रिम्स में भी उपलब्ध होंगे।

2022 Kia Seltos के डीजल इंजन के साथ मिलेगा iMT गियरबॉक्स, जानें और क्या होगा नया

साथ ही इस अपडेट के साथ Kia Seltos के सभी वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट और फ्रंट साइड एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर दिए जाएंगे और रियर डिस्क ब्रेक का फीचर भी दिया जा सकता है। इसके अलावा Kia Seltos के अपडेट में कई नए अतिरिक्त फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा।

2022 Kia Seltos के डीजल इंजन के साथ मिलेगा iMT गियरबॉक्स, जानें और क्या होगा नया

इन फीचर्स में Kia Seltos और किआ कनेक्ट लोगो, इनसाइड रियर व्यू मिरर के साथ किआ कनेक्ट बटन और एचटीई और एचटीके वेरिएंट पर अपडेटेड 16-इंच व्हील कवर दिए जाएंगे। बता दें कि Kia Seltos बाजार में Hyundai Creta, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, MG Astor और Nissan Kicks से मुकाबला करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2022 kia seltos to get imt gearbox with diesel engine features details
Story first published: Tuesday, April 5, 2022, 16:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X