2022 Jeep Compass Trailhawk भारत में 30.72 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें क्या है फीचर्स

2022 Jeep Compass Trailhawk को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 30.72 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। यह कम्पास की टॉप स्पेक एस वैरिएंट के मुकाबले 1.38 लाख रुपये महंगी है। इसके डिजाईन में कई बदलाव किये गये हैं, इसके साथ ही फीचर्स भी जोड़े गये हैं जो कि ऑफ-रोड पर केन्द्रित है। इस वैरिएंट में डीजल इंजन के साथ 4x4 का विकल्प दिया गया है।

2022 Jeep Compass Trailhawk भारत में 30.72 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें क्या है फीचर्स

Compass Trailhawk में नया हेडलाइट व ग्रिल दिया गया है, इसके साथ ही नया बम्पर दिया गया है जो बेहतर अप्रोच व डिपारचर एंगल प्रदान करता है। इसमें नया बोनट डेकल, छोटा 17 इंच का अलॉय व्हील, 225/65 आर17 सेक्शन के टायर दिए गये हैं। इसके साथ ही पीछे रेड हुक, स्क्फ प्लेट व फेंडर पर नया ट्रेल रेटेड बैज दिया गया है। यह बेहद दमदार लुक के साथ आती है।

2022 Jeep Compass Trailhawk भारत में 30.72 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें क्या है फीचर्स

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें समान लेआउट व फीचर्स दिए गये हैं। इसकी सीट्स पर रेड स्टिचिंग व ट्रेलहॉक बैज दिया गया है। इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके अलावा इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी फोग लाइट, रेन सेंसिंग वाइपर, एक पैनारोमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा व ऑटो डिमिंग आईआरवीएम दिया गया है।

2022 Jeep Compass Trailhawk भारत में 30.72 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें क्या है फीचर्स

इस एसयूवी में वेंटीलेटेड फ्रंट सीट दिया गया है। यह एसयूवी 205 मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस, 30 डिग्री का अप्रोच एंगल, 34 डिग्री का डिपारचर एंगल दिया गया है। इसके साथ ही इस एसयूवी में रॉक ड्राइव मोड दिया गया है जो खतरनाक इलाकों में परफोर्मेंस को बेहतर करता है। यह अंडरबॉडी प्रोटेक्शन प्लेट, मड व स्नो टायर, छोटा 17 इंच का पहिया व 483 मिमी का वाटर वेडिंग क्षमता दिया गया है।

2022 Jeep Compass Trailhawk भारत में 30.72 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें क्या है फीचर्स

इसमें 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 170 बीएचपी का पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 9-स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो कि 4 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है। इसके अलावा इस कार में अमेजन अलेक्सा सपोर्ट, वायरलेस एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो सपोर्ट और ओवर द एयर अपडेट (OTA) का सपोर्ट भी दिया गया है।

2022 Jeep Compass Trailhawk भारत में 30.72 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें क्या है फीचर्स

सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, हिल डिसेंट कंट्रोल, पैनिक ब्रेक असिस्ट, रेडी अलर्ट ब्रेकिंग, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन और ब्रेक लॉक डिफरेंशियल, रेनी ब्रेक सपोर्ट, सलेक्ट टेरेन 4x4 सिस्टम, ऑटोमेटिक हेडलैंप व रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। जीप कंपास ट्रेलहॉक को कॉमन मॉडुलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.

जल्द ही आएगी Jeep Meridian

जल्द ही आएगी Jeep Meridian

लग्जरी SUV कंपनी Jeep India अपनी तीन-पंक्ति वाली Jeep Meridian को जल्द ही बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस साल मई में इस SUV का उत्पादन शुरू किया था और इससे पहले कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए इसका खुलासा किया था। भारत में लॉन्च होने पर इसे Jeep पदानुक्रम में Jeep Compass के ऊपर रखा जाएगा।

2022 Jeep Compass Trailhawk भारत में 30.72 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें क्या है फीचर्स

इसके साथ ही इस कार को केवल डीजल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा। आपको बता दें कि यह काफी हद तक ब्राजील के मार्केट में बिकने वाली Jeep Commander से मिलती-जुलती है। कंपनी द्वारा जारी आधिकारिक तस्वीरों में यह Jeep Compass के समान एक सिल्हूट देता है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

2022 Jeep Compass Trailhawk को ऑफरोड के दीवानों के लिए लाया गया है और इसमें नए फीचर्स व डिजाईन दिए गये है, जिस वजह से यह आकर्षक लगती है। इसके साथ ही परफोर्मेंस भी बेहतर हो गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2022 jeep compass trailhawk launched price 30 72 lakh features details
Story first published: Monday, February 28, 2022, 10:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X