2022 Hyundai Venue सीएनजी की उम्मीद कर रहे हैं तो छोड़ दीजिये, जानें कंपनी ने क्या कहा

2022 Hyundai Venue को बीते दिन ही भारतीय बाजार में उतारा गया है। इस कार को कंपनी ने एक नया एक्सटीरियर और अपडेटेड इंटीरियर के साथ पेश किया है। कंपनी ने नई 2022 Hyundai Venue को कुल इंजन इंजन विकल्प में पेश किया है, जिसमें नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, ट्रर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और एक डीजल इंजन भी शामिल है।

2022 Hyundai Venue सीएनजी की उम्मीद कर रहे हैं तो छोड़ दीजिये, जानें कंपनी ने क्या कहा

लेकिन इसकी लॉन्च से पहले बहुत से लोग इसके CNG वेरिएंट के लॉन्च होने की भी उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब लोगों को उम्मीद है कि कंपनी इस कार के CNG वेरिएंट को भी जल्द ही बाजार में उतारेगी, लेकिन Hyundai Motor India ने उन लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

2022 Hyundai Venue सीएनजी की उम्मीद कर रहे हैं तो छोड़ दीजिये, जानें कंपनी ने क्या कहा

Hyundai Motor India के एवीपी और उत्पाद रणनीति व योजना के समूह प्रमुख, Amit Dhaundiyal ने इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी कम से कम निकट भविष्य में 2022 Hyundai Venue का CNG वेरिएंट नहीं उतारेगी। इसके विपरीत, Kia India जोकि Hyundai का उप-ब्रांड है, उसने संभवतः अपनी Kia Sonet के लिए हरित ईंधन विकल्प के साथ टर्बो-पेट्रोल इंजन पर काम शुरू कर दिया है।

2022 Hyundai Venue सीएनजी की उम्मीद कर रहे हैं तो छोड़ दीजिये, जानें कंपनी ने क्या कहा

बता दें कि इसकी टेस्टिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं। Hyundai Motor की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी Maruti Suzuki ने भी संकेत दिया है कि वह अपने सभी मॉडलों के साथ CNG किट की पेशकश करेगी और यह माना जा रहा है कि संभवतः दूसरी जनरेशन की Maruti Brezza के साथ भी CNG किट मिल सकती है।

2022 Hyundai Venue सीएनजी की उम्मीद कर रहे हैं तो छोड़ दीजिये, जानें कंपनी ने क्या कहा

आपको बता दें कि Hyundai Grand i10 Nios और Hyundai Aura कंपनी ने लाइनअप में वैकल्पिक सीएनजी किट पाने वाले केवल दो ही मॉडल हैं। Hyundai Motor का कहना है कि इन मॉडलों की अच्छी मांग है और यह प्रति माह इनकी लगभग 6,000 यूनिट्स की बिक्री हो रही है।

2022 Hyundai Venue सीएनजी की उम्मीद कर रहे हैं तो छोड़ दीजिये, जानें कंपनी ने क्या कहा

दिलचस्प बात यह है कि इस SUV में वही 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो Grand i10 Nios और Aura के साथ मिलता है और जिसे छोटी कारों में CNG किट मिलती है। मौजूदा समय में भारत में सब-4-मीटर SUV सेगमेंट में किसी भी कार में फैक्ट्री-फिटेड CNG विकल्प नहीं मिलता है।

2022 Hyundai Venue सीएनजी की उम्मीद कर रहे हैं तो छोड़ दीजिये, जानें कंपनी ने क्या कहा

हालांकि यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह बदल सकता है, क्योंकि दूसरी-जनरेशन की Maruti Brezza के CNG विकल्प के साथ आने की उम्मीद है, जिसके बाद Kia Sonet के लिए भी ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं। 2022 Venue को कंपनी ने 7.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।

2022 Hyundai Venue सीएनजी की उम्मीद कर रहे हैं तो छोड़ दीजिये, जानें कंपनी ने क्या कहा

वहीं इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 12.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नई 2022 Hyundai Venue को पांच वेरिएंट्स - E, S, S+/S(O), SX और SX(O) में पेश किया गया है। यह अपने सेगमेंट की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे अलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंस के साथ लाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
2022 hyundai venue will not get cng option in near future says company details
Story first published: Friday, June 17, 2022, 10:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X