2022 हुंडई वेन्यू को बना सकते है और भी शानदार, मिलता है तीन एक्सेसरीज का विकल्प

2022 हुंडई वेन्यू को एक नए डिजाईन के साथ लाया गया है लेकिन अगर आप चाहे तो इसे और भी बेहतर बना सकते हैं। कंपनी इसके लिए तीन एक्सेसरीज पैक का विकल्प व ढेर सारी एक्सेसरीज का विकल्प लेकर आये हैं जो वेन्यू के लुक व इंटीरियर को और भी बेहतर बना देते हैं। आइये जानते हैं इन एक्सेसरीज के बारें में।

बेसिक पैक - कीमत 14,943 रुपये

बेसिक पैक - कीमत 14,943 रुपये

क्रोम इन्सर्ट के साथ डोर वाईजर, सामने व पीछे बम्पर इन्सर्ट, ब्लैक बम्पर कॉर्नर प्रोटेक्टर, डोर सिल गार्ड, डोर एज गार्ड, फिंगर गार्ड, 3डी व डिजाईन फ्लोर मैट, हेडरेस्ट कुशन, कार परफ्यूम व कम्फर्ट किट (एक नेक कुशन, एक पिलो व टिश्यु बॉक्स)

एडवांस पैक - कीमत 21,040 रुपये

एडवांस पैक - कीमत 21,040 रुपये

क्रोम इन्सर्ट के साथ डोर वाईजर, सामने व पीछे बम्पर इन्सर्ट, क्रोम विंडो बेल्टलाइन, डार्क क्रोम हेडलाइट व टेललाइट गार्निश, डोर एज गार्ड, फिंगर गार्ड, 3डी फ्लोर व बूट मैट, स्पोर्ट्स पेडल कवर, हेडरेस्ट कुशन, कार परफ्यूम डोर सिल गार्ड व कम्फर्ट किट (एक नेक कुशन, एक पिलो व टिश्यु बॉक्स)

सुप्रीम पैक - कीमत 39,339

सुप्रीम पैक - कीमत 39,339

साइड स्टेप, क्रोम इन्सर्ट के साथ डोर वाईजर, क्रोम विंडो बेल्टलाइन, डार्क क्रोम ओआरवीएम, हेडलाइट व टेललाइट गार्निश, ड़ोर सिल गार्ड, डोर एज गार्ड, फिंगर गार्ड, स्पोर्ट्स पेडल कवर, फ्लोर व बूट मैट, हेडरेस्ट कुशन, कार परफ्यूम व कम्फर्ट किट (एक नेक कुशन, एक पिलो व टिश्यु बॉक्स)

2022 हुंडई वेन्यू को बना सकते है और भी शानदार, मिलता है तीन एक्सेसरीज का विकल्प

पैकेज के अलावा अधिकतर एक्सेसरीज को अलग से भी उपलब्ध कराया गया है, इसके साथ ही मोबाइल फास्ट चार्जर, सीटबेल्ट कवर, हाईट एडजस्टर, सीट गैप फिलर, टायर पंक्चर किट, टायर इन्फ्लेक्टर, कार डॉक्यूमेंट ऑर्गेनाइजर, बैक सीट ऑर्गेनाइजर, बूट ऑर्गेनाइजर, इमरजेंसी सेफ्टी किट, 2 एन 1 चार्जिंग केबल, वैक्यूम क्लीनर, कार परफ्यूम, ह्यूमिडीफायर, सीट कवर, बॉडी कवर आदि उपलब्ध कराया गया है।

2022 हुंडई वेन्यू को बना सकते है और भी शानदार, मिलता है तीन एक्सेसरीज का विकल्प

बात करें बेहतर कम्फर्ट की तो कंपनी ने पैसेंजर कम्फर्ट में सुधार करते हुए अब पीछे की सीट पर 2-स्टेप रियर रिक्लाइनिंग फंक्शन दिया गया है, जिससे पीछे की सीट पर बैठने वाले यात्री अपने आराम के अनुसार सीट को एडजस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही पीछे की सीटों में पहले से बेहतर थाई सपोर्ट और कुशनिंग मिलती है।

2022 हुंडई वेन्यू को बना सकते है और भी शानदार, मिलता है तीन एक्सेसरीज का विकल्प

नई हुंडई वेन्यू सात रंग विकल्प (पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, फैंटम ब्लैक, डेनिम ब्लू, टाइटन ग्रे, फेयरी रेड) में उपलब्ध होगी, इसमें 1 डुअल टोन (ब्लैक रूफ के साथ फेयरी रेड) विकल्प भी शामिल है। बता दें कि अमेजन अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट कार के स्टैंडर्ड एक्सेसरीज में शामिल नहीं है इसलिए ग्राहकों को इसे अलग से खरीदने होगा।

2022 हुंडई वेन्यू को बना सकते है और भी शानदार, मिलता है तीन एक्सेसरीज का विकल्प

2022 हुंडई वेन्यू को तीन इंजन विकल्पों - 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन में पेश किया गया है। 1.0-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन 6,000rpm पर 118 बीएचपी की पॉवर और 172 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है। वहीं 1.2-लीटर Mi पेट्रोल इंजन 82 बीएचपी की पॉवर और 114 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर CRDi इंजन 99 बीएचपी की पावर और 240 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

नई वेन्यू पहले से ही शानदार लगती है लेकिन डिजाईन और फीचर्स को और बेहतर करने के लिए कंपनी ने एक्सेसरीज का भी विकल्प दिया है जो कि वाजिब दाम पर उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने एक्सेसरीज में डिजाईन, फीचर्स का खूब ध्यान रखा है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
2022 hyundai venue accessories packs price details
Story first published: Thursday, June 23, 2022, 11:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X