Just In
- 34 min ago
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को भारत में किया गया पेश, जानें क्या है नया
- 1 hr ago
टाटा मोटर्स ने ईवी पैसेंजर व्हीकल फाइनेंस के लिए एसबीआई से मिलाया हाथ, जानें
- 2 hrs ago
स्विच मोबिलिटी भारत में उतारेगी 5,000 इलेक्ट्रिक बसें, 7,969 करोड़ रुपये में पूरी हुई डील
- 3 hrs ago
हुंडई टक्सन के लिए करना पड़ेगा 10 महीने का इंतजार, कंपनी ने दी जानकारी
Don't Miss!
- News
स्वतंत्र भारत की अर्थव्यवस्था के 75 साल: नेहरु युग से मोदी युग तक
- Finance
Sensex में तेजी और बढ़ी, 130 अंक बढ़कर बंद
- Movies
Anupama Spoiler: वनराज उगलेगा हादसे का सच, अनुपमा के सामने गिड़गिड़ाती दिखेगी बा!
- Lifestyle
स्विमिंग के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं होगी टैनिंग और इंफेक्शन की प्रॉबलम
- Travel
UAE Hindi Temple: दुबई में बनकर तैयार हुआ भव्य हिंदु मंदिर
- Technology
Elon Musk ने फिर से टेस्ला के 5.5 ट्रिलियन रुपये के शेयर बेचे, ट्विटर ने ठहराया जिम्मेदार
- Education
SSC CPO Application Form 2022 एसएससी सीपीओ भर्ती 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें डिटेल
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
2022 हुंडई टक्सन भारत में 10 अगस्त को होगी लॉन्च, जानें क्या मिलेगा नया
2022 हुंडई टक्सन को भारत में 10 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा, कंपनी उसी दिन इसके कीमत का खुलासा करने वाली है। 2022 हुंडई टक्सन को एक नए डिजाईन, कई नए फीचर्स व उपकरण व नए सेफ्टी तकनीक के साथ लाया जाएगा। कंपनी नई टक्सन को दो वैरिएंट व कुल 7 रंग विकल्प में उपलब्ध कराने वाली है और इनकी जानकारी का भी खुलासा हो गया है।

टक्सन को दो वैरिएंट - प्लेटिनम व सिग्नेचर में लाया जाएगा। कंपनी इस कार को पिछले महीने पेश कर चुकी है। नई हुंडई टक्सन में नया ग्रिल पैरामीट्रिक ज्वेल पैटर्न में दिया गया है और दोनों किनारों पर एलईडी डीआरएल को रखा गया है। सामने हिस्से में चौड़ा एयर डैम व वर्टिकल लगाया गया एलईडी हेडलाइट दिया गया है। साइड हिस्से की बात करें तो इसमें शार्प कट व क्रीज दिए गये है जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं।

टक्सन को दो वैरिएंट - प्लेटिनम व सिग्नेचर में लाया जाएगा। कंपनी इस कार को पिछले महीने पेश कर चुकी है। नई हुंडई टक्सन में नया ग्रिल पैरामीट्रिक ज्वेल पैटर्न में दिया गया है और दोनों किनारों पर एलईडी डीआरएल को रखा गया है। सामने हिस्से में चौड़ा एयर डैम व वर्टिकल लगाया गया एलईडी हेडलाइट दिया गया है। साइड हिस्से की बात करें तो इसमें शार्प कट व क्रीज दिए गये है जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं।

नई हुंडई टक्सन में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 156 बीएचपी का पॉवर व 192 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। वहीं दूसरा 2.0-लीटर डीजल इंजन है जो 186 बीएचपी का पॉवर व 416 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।

इसके साथ ही नई हुंडई टक्सन में आल व्हील ड्राइव दिया जाएगा। इसमें चार ड्राइव मोड़ - नार्मल, ईको, स्पोर्ट, स्मार्ट व तीन टेरेन मोड - स्नो, मड, सैंड दिया जाएगा।वहीं वारंटी की बात करें तो इसके साथ 3 साल या अनलिमिटेड किमी वारंटी व 3 साल का रोड साइड असिस्टेंस दिया जाएगा। इसके साथ ही 3 साल या 30,000 की कॉम्प्लीमेंट्री मेंटेनेंस भी दी जायेगी।

नई हुंडई टक्सन के इंटीरियर में कई बदलाव किये गये हैं। इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10।25 इंच डिजिटल क्लस्टर, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, वौइस् कमांड, एम्बिएंट साउंड, वैले मोड, ब्लूलिंक कनेक्टेड तकनीक, बोस 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, सनरूफ, हैंड्स फ्री स्मार्ट पॉवर टेल गेट, ड्राईवर पॉवर सीट मेमोरी फंक्शन दिया गया है।

इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, सामने व पीछे पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया जायेगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वायरलेस फोन चार्जर, रिमोट इंजन की, दूसरी पंक्ति में रिक्लाइन फंक्शन, बड़ा बूट स्पेस, पैसेंजर सीट वाक-इन डिवाइस, दूसरी पंक्ति को फोल्ड करने की सुविधा, 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट दिया गया है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
नई हुंडई टक्सन को कई बदलावों के साथ लाया जा रहा है और इसके पश किये जाने के बाद इसके लॉन्च का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अब कंपनी ने इसके लॉन्च के तारीख का खुलासा कर दिया गया है, अब देखना होगा इसकी कीमत कितनी रखी जायेगी।