नई हुंडई टक्सन में हुए हैं इतने सारे बदलाव, खरीदने जा रहे हैं, तो जान लें यहां

कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी नई-जनरेशन हुंडई टक्सन को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस कार को 27.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा है। पिछली-जनरेशन के मुकाबले इस नई जनरेशन में कई बदलाव किए गए हैं। तो अगर आप प्लान कर रहे हैं नई टक्सन को खरीदने का तो जान लें इसमें बदला हुआ देखने को मिलेगा।

नई हुंडई टक्सन में हुए हैं इतने सारे बदलाव, खरीदने जा रहे हैं, तो जान लें यहां

मिलेगा एक नया एक्सटीरियर

पुरानी जनरेशन के मुकाबले नई हुंडई टक्सन के एक्सटीरियर को पूरी तरह से बदल दिया गया है। हुंडई ने नई टक्सन को अपनी 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' की वैश्विक डिज़ाइन की तर्ज पर बनाया है। क्रोम की जगह पर अब फ्रंट फेसिया में डार्क क्रोम पैरामीट्रिक ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है और एलईडी डीआरएल इसी में छिपाए गए हैं।

नई हुंडई टक्सन में हुए हैं इतने सारे बदलाव, खरीदने जा रहे हैं, तो जान लें यहां

इसके अलावा ग्रिल को पोजिशनिंग लैंप द्वारा हाइलाइट किया गया है जो इसके स्पोर्टी चरित्र को उजागर करता है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार को एक नई फ्रंट स्किड प्लेट और एलईडी एमएफआर हेडलैम्प्स दिए हैं, जो इसके फ्यूचरिस्टिक डिजाइन को उजागर करते हैं।

नई हुंडई टक्सन में हुए हैं इतने सारे बदलाव, खरीदने जा रहे हैं, तो जान लें यहां

इसके अलावा इसकी साइड प्रोफाइल को जेड-शेप्ड कैरेक्टर लाइन्स, 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और एंगुलर व्हील आर्चेस मिलते हैं। इसके अतिरिक्त इसमें साटन क्रोम डीएलओ मोल्डिंग भी मिलती है। रियर सेक्शन को एलईडी टेललैंप्स और कंसील्ड रियर वाइपर को वॉशर से जोड़कर हाइलाइट किया गया है।

नई हुंडई टक्सन में हुए हैं इतने सारे बदलाव, खरीदने जा रहे हैं, तो जान लें यहां

मिलेगा ज्यादा लग्जरी इंटीरियर

पुरानी टक्सन के मुकाबले कंपनी ने 2022 टक्सन में प्रीमियम ब्लैक और लाइट ग्रे डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया है। प्रीमियम फील को बढ़ाने के लिए क्रैशपैड और दरवाजों पर इंटीग्रेटेड सिल्वर एक्सेंट मिलता है। एसयूवी में 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और पियानो ब्लैक सेंटर फेसिया का विकल्प भी मिलता है।

नई हुंडई टक्सन में हुए हैं इतने सारे बदलाव, खरीदने जा रहे हैं, तो जान लें यहां

कंपनी ने इसके पुराने इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी बदलकर नया बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। इसके अलावा इसमें नया 4-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और अब पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

नई हुंडई टक्सन में हुए हैं इतने सारे बदलाव, खरीदने जा रहे हैं, तो जान लें यहां

पहले से ज्यादा सुरक्षित

पुरानी टक्सन के मुकाबले कंपनी ने नई हुंडई टक्सन की सेफ्टी फीचर्स लिस्ट में अपडेट किया है और अब नई टक्सन में कुल 60 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स प्रदान किए गए हैं। हालांकि स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें छह एयरबैग, ईएसपी, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर / सराउंड व्यू मॉनिटर शामिल हैं।

नई हुंडई टक्सन में हुए हैं इतने सारे बदलाव, खरीदने जा रहे हैं, तो जान लें यहां

मिला अपडेटेड इंजन

नई हुंडई टक्सन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन जो 6,200rpm पर 154bhp पावर और 4,500rpm पर 192Nm का टार्क पैदा करता है। यह इंजन छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। दूसरी ओर, 2.0-लीटर डीजल इंजन भी मिलता है।

नई हुंडई टक्सन में हुए हैं इतने सारे बदलाव, खरीदने जा रहे हैं, तो जान लें यहां

यह इंजन 4,000rpm पर 184bhp पावर और 2,000-2,750rpm के बीच 416Nm का टार्क पैदा करता है। यह इंजन आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। कंपनी ने इसमें 4-व्हील ड्राइव विकल्प डीजल इंजन के साथ ही पेश किया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
2022 hyundai tucson gets many changes then previous model details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X