Just In
- 7 hrs ago
नई हुंडई टक्सन के बेस वेरिएंट में भी हैं बेहतरीन फीचर्स, जानें किस वेरिएंट में मिलेगा क्या?
- 9 hrs ago
बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन 50 जहरे एम एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च, जानें क्या है कीमत
- 9 hrs ago
ओला बनाएगी सस्ती लिथियम-आयन बैटरी, इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत 30 फीसदी तक होगी कम
- 10 hrs ago
मारुति स्विफ्ट सीएनजी जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें कितना मिल सकता है माइलेज
Don't Miss!
- News
'बिहार का मुख्यमंत्री मैं नहीं वो हैं', 10 लाख नौकरियों के वादे पर ये क्या बोल गए डिप्टी सीएम तेजस्वी?
- Travel
स्वतंत्रता दिवस पर करें इन ऐतिहासिक स्मारकों की सैर
- Technology
Paytm लाया गजब फीचर! अब मिनटों में करें अपनी ट्रेन, की लाइव लोकेशन चेक, जानिए कैसे
- Finance
अजब-गजब : 50 हजार रु का मुर्गी का अंडा, जानिए ऐसा क्या है खास
- Movies
लाल सिंह चड्ढा ओपनिंग: आमिर खान के किरदार जैसी ही धीमी शुरूआत, निराश कर देगी ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट
- Education
SSC CPO Application Form 2022 एसएससी सीपीओ भर्ती 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें डिटेल
- Lifestyle
जब वी मेट: इंडियन CEO और हार्वर्ड में मिली पाकिस्तानी क्लासमेट की दोस्ती की स्टोरी वायरल हुई
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
2022 हुंडई टक्सन को दो हफ्ते में मिली 3000 बुकिंग, जानें कब होगी लॉन्च
2022 हुंडई टक्सन को भारत में 10 अगस्त को लॉन्च किया जाना है। कंपनी ने इसकी बुकिंग 18 जुलाई को शुरू की थी और इसे अब तक 3000 बुकिंग मिल चुकी है जो कि इस मॉडल के लिए एक अच्छी प्रतिक्रिया है। 2022 हुंडई टक्सन को कई बदलावों के साथ लाया जाना है जिसमें डिजाईन, फीचर्स व तकनीक शामिल है, इसके साथ ही सेफ्टी को भी बेहतर किया जाएगा।

2022 हुंडई टक्सन की बुकिंग की बात करें तो इसे कंपनी के डीलरशिप व वेबसाइट पर 50,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है। इस मॉडल को कंपनी के सिग्नेचर डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा, जहां पर अल्काजार सिग्नेचर व आई20 एन-लाइन मॉडल्स को बेचा जाता है। कंपनी इसे दो वैरिएंट -प्लेटिनम व सिग्नेचर में उपलब्ध कराया जाएगा।

नई हुंडई टक्सन में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 156 बीएचपी का पॉवर व 192 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। वहीं दूसरा 2.0-लीटर डीजल इंजन है जो 186 बीएचपी का पॉवर व 416 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।

इसके साथ ही नई हुंडई टक्सन में आल व्हील ड्राइव दिया जाएगा। इसमें चार ड्राइव मोड़ - नार्मल, ईको, स्पोर्ट, स्मार्ट व तीन टेरेन मोड - स्नो, मड, सैंड दिया जाएगा।वहीं वारंटी की बात करें तो इसके साथ 3 साल या अनलिमिटेड किमी वारंटी व 3 साल का रोड साइड असिस्टेंस दिया जाएगा। इसके साथ ही 3 साल या 30,000 की कॉम्प्लीमेंट्री मेंटेनेंस भी दी जायेगी।

नई हुंडई टक्सन के इंटीरियर में कई बदलाव किये गये हैं। इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल क्लस्टर, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, वौइस् कमांड, एम्बिएंट साउंड, वैले मोड, ब्लूलिंक कनेक्टेड तकनीक, बोस 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, सनरूफ, हैंड्स फ्री स्मार्ट पॉवर टेल गेट, ड्राईवर पॉवर सीट मेमोरी फंक्शन दिया गया है।

इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, सामने व पीछे पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया जायेगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वायरलेस फोन चार्जर, रिमोट इंजन की, दूसरी पंक्ति में रिक्लाइन फंक्शन, बड़ा बूट स्पेस, पैसेंजर सीट वाक-इन डिवाइस, दूसरी पंक्ति को फोल्ड करने की सुविधा, 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट दिया गया है।

नई हुंडई टक्सन में नया ग्रिल पैरामीट्रिक ज्वेल पैटर्न में दिया गया है और दोनों किनारों पर एलईडी डीआरएल को रखा गया है। सामने हिस्से में चौड़ा एयर डैम व वर्टिकल लगाया गया एलईडी हेडलाइट दिया गया है। साइड हिस्से की बात करें तो इसमें शार्प कट व क्रीज दिए गये है जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं।

ड्राइवस्पार्क के विचार
2022 हुंडई टक्सन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, कंपनी की इस मॉडल को कई बदलावों के साथ लाया जा रहा है जिस वजह से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी की इस मॉडल की कीमत कितनी रखी जाती है अब यह देखना होगा।