2022 हुंडई टक्सन को दो हफ्ते में मिली 3000 बुकिंग, जानें कब होगी लॉन्च

2022 हुंडई टक्सन को भारत में 10 अगस्त को लॉन्च किया जाना है। कंपनी ने इसकी बुकिंग 18 जुलाई को शुरू की थी और इसे अब तक 3000 बुकिंग मिल चुकी है जो कि इस मॉडल के लिए एक अच्छी प्रतिक्रिया है। 2022 हुंडई टक्सन को कई बदलावों के साथ लाया जाना है जिसमें डिजाईन, फीचर्स व तकनीक शामिल है, इसके साथ ही सेफ्टी को भी बेहतर किया जाएगा।

2022 हुंडई टक्सन को दो हफ्ते में मिली 3000 बुकिंग, जानें कब होगी लॉन्च

2022 हुंडई टक्सन की बुकिंग की बात करें तो इसे कंपनी के डीलरशिप व वेबसाइट पर 50,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है। इस मॉडल को कंपनी के सिग्नेचर डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा, जहां पर अल्काजार सिग्नेचर व आई20 एन-लाइन मॉडल्स को बेचा जाता है। कंपनी इसे दो वैरिएंट -प्लेटिनम व सिग्नेचर में उपलब्ध कराया जाएगा।

2022 हुंडई टक्सन को दो हफ्ते में मिली 3000 बुकिंग, जानें कब होगी लॉन्च

नई हुंडई टक्सन में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 156 बीएचपी का पॉवर व 192 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। वहीं दूसरा 2.0-लीटर डीजल इंजन है जो 186 बीएचपी का पॉवर व 416 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।

2022 हुंडई टक्सन को दो हफ्ते में मिली 3000 बुकिंग, जानें कब होगी लॉन्च

इसके साथ ही नई हुंडई टक्सन में आल व्हील ड्राइव दिया जाएगा। इसमें चार ड्राइव मोड़ - नार्मल, ईको, स्पोर्ट, स्मार्ट व तीन टेरेन मोड - स्नो, मड, सैंड दिया जाएगा।वहीं वारंटी की बात करें तो इसके साथ 3 साल या अनलिमिटेड किमी वारंटी व 3 साल का रोड साइड असिस्टेंस दिया जाएगा। इसके साथ ही 3 साल या 30,000 की कॉम्प्लीमेंट्री मेंटेनेंस भी दी जायेगी।

2022 हुंडई टक्सन को दो हफ्ते में मिली 3000 बुकिंग, जानें कब होगी लॉन्च

नई हुंडई टक्सन के इंटीरियर में कई बदलाव किये गये हैं। इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल क्लस्टर, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, वौइस् कमांड, एम्बिएंट साउंड, वैले मोड, ब्लूलिंक कनेक्टेड तकनीक, बोस 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, सनरूफ, हैंड्स फ्री स्मार्ट पॉवर टेल गेट, ड्राईवर पॉवर सीट मेमोरी फंक्शन दिया गया है।

2022 हुंडई टक्सन को दो हफ्ते में मिली 3000 बुकिंग, जानें कब होगी लॉन्च

इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, सामने व पीछे पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया जायेगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वायरलेस फोन चार्जर, रिमोट इंजन की, दूसरी पंक्ति में रिक्लाइन फंक्शन, बड़ा बूट स्पेस, पैसेंजर सीट वाक-इन डिवाइस, दूसरी पंक्ति को फोल्ड करने की सुविधा, 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट दिया गया है।

2022 हुंडई टक्सन को दो हफ्ते में मिली 3000 बुकिंग, जानें कब होगी लॉन्च

नई हुंडई टक्सन में नया ग्रिल पैरामीट्रिक ज्वेल पैटर्न में दिया गया है और दोनों किनारों पर एलईडी डीआरएल को रखा गया है। सामने हिस्से में चौड़ा एयर डैम व वर्टिकल लगाया गया एलईडी हेडलाइट दिया गया है। साइड हिस्से की बात करें तो इसमें शार्प कट व क्रीज दिए गये है जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

2022 हुंडई टक्सन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, कंपनी की इस मॉडल को कई बदलावों के साथ लाया जा रहा है जिस वजह से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी की इस मॉडल की कीमत कितनी रखी जाती है अब यह देखना होगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
2022 hyundai tucson gets 3000 bookings in two weeks details
Story first published: Saturday, August 6, 2022, 12:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X