WWCOTY Awards For 2020: किन कारों को मिला 2020 वुमेन वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड, देखें यहां

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 38 देशों की 50 महिला ऑटोमोटिव पत्रकारों के एक समूह ने अपने एक्सपीरिएंस और ज्ञान को यह निर्धारित करने के लिए एक साथ रखा है कि महिलाओं को 2020 में ड्राइव करने के लिए सबसे अच्छी कार कौन सी मिली है।

WWCOTY Awards For 2020: किन कारों को मिला 2020 वुमेन वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड, देखें यहां

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 के साथ मेल खाते हुए अंतिम निर्णय आज, 8 मार्च को ही घोषित किए गए हैं। जूरी मेंबर्स ने नौ श्रेणियों में विजेता को पहले ही अंतिम रूप दे दिया है। उनमें शहरी कारों से लेकर अधिक एडवेंचरस 4X4 और यहां तक कि स्पोर्ट्स कार्स की श्रेणियां भी हैं।

WWCOTY Awards For 2020: किन कारों को मिला 2020 वुमेन वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड, देखें यहां

प्यूजो 208 सर्वश्रेष्ठ 'अर्बन कार' के रूप में उभर कर सामने आई है, जबकि प्यूजो 2008 ने सर्वश्रेष्ठ 'अर्बन एसयूवी' का पुरस्कार जीता है। आपको बता दें कि वाहन निर्माता कंपनी प्यूजो ने अपनी प्यूजो 208 को पहले बार जिनेवा मोटर शो 2019 में पेश किया था।

WWCOTY Awards For 2020: किन कारों को मिला 2020 वुमेन वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड, देखें यहां

बता दें कि 2019 प्यूजो 208 कार निर्माता के कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (सीएमपी) पर आधारित है। इस कार के इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन का विकल्प देती है।

WWCOTY Awards For 2020: किन कारों को मिला 2020 वुमेन वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड, देखें यहां

इस इंजन के साथ कंपनी 5-स्पीड और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प देती है। इसके अलावा स्कोडा कार्स की स्कोडा ऑक्टेविया ने 2020 महिला विश्व कार ऑफ द ईयर अवार्ड्स में 'बेस्ट फैमिली कार' श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है।

WWCOTY Awards For 2020: किन कारों को मिला 2020 वुमेन वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड, देखें यहां

यह दसवें वर्जन में चेक कार निर्माता की पहली जीत है। नौ श्रेणी विजेताओं में से एक के रूप में, स्कोडा बेस्टसेलर भी ओवरऑल खिताब के लिए तैयार है। एसयूवी सेगमेंट की बात करें तो लैंड रोवर डिफेंडर को सर्वश्रेष्ठ 'मीडियम एसयूवी' से सम्मानित किया गया है।

WWCOTY Awards For 2020: किन कारों को मिला 2020 वुमेन वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड, देखें यहां

वहीं लार्ज एसयूवी की बात करें तो इस कैटेगरी में किया सोरेंटो को सर्वश्रेष्ठ 'लार्ज एसयूवी' का पुरस्कार दिया गया है। इलेक्ट्रिक वाहनों के बीच, सभी-महिला जूरी ने 'होंडा ई' को सबसे अच्छी ईवी कार के तौर पर सभी जगहों पर ड्राइव करने के सक्षम पाया है।

WWCOTY Awards For 2020: किन कारों को मिला 2020 वुमेन वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड, देखें यहां

इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ लग्जरी कार सेगमेंट की बात करें तो इसमें लेक्सस एलसी 500 कैब्रियो को पहला पुरस्कार दिया गया है, वहीं स्पोर्ट्स कार सेगमेंट में फेरारी के एफ 8 स्पाइडर ने बाकी सभी स्पोर्ट्स कारों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है।

WWCOTY Awards For 2020: किन कारों को मिला 2020 वुमेन वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड, देखें यहां

वहीं महिला दिवस पर रेनॉल्ट अपनी महिला ग्राहकों के लिए कई नए ऑफर लेकर आई है। यह ऑफर्स 8 मार्च से लेकर 14 मार्च तक दिए जाएंगे। इस दौरान महिला ग्राहकों की कार को फ्री में पिकअप व ड्राप किया जाएगा, फ्री गिफ्ट, पार्ट्स व लेबर खर्च पर 10 प्रतिशत की छूट तथा वारंटी व आरएसए पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Women World Car Of The Year 2020 Awards Skoda Octavia Peugeot 208 Wins Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, March 8, 2021, 17:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X