Maruti Suzuki अपनी कारों में क्यों नहीं देती है सनरूफ? जानिए इसके पीछे की 3 बड़ी वजह

आज कल की मॉडर्न कारों में इलेक्ट्रिक सनरूफ काफी आम फीचर हो गया है। कार कंपनियां अपनी गाड़ियों की केबिन को अधिक स्पेसियस और प्रीमियम बनाने के लिए सनरूफ दे रही है। भारतीय बाजार में आज कल हर उस कार में सनरूफ दिया जा रहा है जिसकी कीमत 10-12 लाख रुपये से ज्यादा है।

Maruti Suzuki की कारों में क्यों नही मिलती है सनरूफ? जानिए इसके पीछे की 3 बड़ी वजह

आज कल की मॉडर्न कारों में इलेक्ट्रिक सनरूफ काफी आम फीचर हो गया है। कार कंपनियां अपनी गाड़ियों की केबिन को अधिक स्पेसियस और प्रीमियम बनाने के लिए सनरूफ दे रही है। भारतीय बाजार में आज कल हर उस कार में सनरूफ दिया जा रहा है जिसकी कीमत 10-12 लाख रुपये से ज्यादा है।

Maruti Suzuki की कारों में क्यों नही मिलती है सनरूफ? जानिए इसके पीछे की 3 बड़ी वजह

भारतीय बाजार में हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, किया, होंडा समेत कई कंपनियां हैं जो अपनी कारों में फैक्ट्री फिटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ दे रही हैं। लेकिन, ध्यान देने वाली बात है कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने अभी तक अपनी किसी भी मॉडल को इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर नहीं दिया है। ऐसे में यहां आज हम आपको बताएंगे कि इसके पीछे क्या कारण है।

Maruti Suzuki की कारों में क्यों नही मिलती है सनरूफ? जानिए इसके पीछे की 3 बड़ी वजह

गर्मियों में सीमित उपयोग

मारुति सुजुकी की कारों में सनरूफ नहीं देने का सबसे पहला कारण है यहां का बदलता मौसम। भारत की क्लाइमेट कंडीशन को देखें तो गर्मियों में यहां का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। ऐसे में गर्मियों में सनरूफ का इस्तेमाल बेहद कम होता है। ठंडे देशों में सनरूफ अधिक इस्तेमाल होता है, क्योंकि इसके खोलकर धूप के अंदर आने से केबिन गर्म रहता है।

Maruti Suzuki की कारों में क्यों नही मिलती है सनरूफ? जानिए इसके पीछे की 3 बड़ी वजह

कूलिंग सिस्टम पर डालता है दबाव

कंपनी का कहना है कि भारत में गाड़ियों में सनरूफ फीचर का इस्तेमाल बहुत सीमित है। इसके अलावा सनरूफ गाड़ी के एयर कूलिंग सिस्टम पर भी अधिक दबाव डालता है। सनरूफ के खुला रहने पर कूलिंग सिस्टम को केबिन को ठंडा करने में ज्यादा समय लगता है जिससे ईंधन की खपत भी अधिक होती है।

Maruti Suzuki की कारों में क्यों नही मिलती है सनरूफ? जानिए इसके पीछे की 3 बड़ी वजह

सुरक्षा और रखरखाव

मारुति सुरक्षा के पहलुओं को भी ध्यान में रखते हुए अपनी गाड़ियों में सनरूफ नहीं देती है। मारुति का कहना है कि सनरूफ से बच्चे अपना सर बाहर निकाल सकते हैं जो बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। खासकर अगर गाड़ी चल रही हो तब नुकसान ज्यादा हो सकता है।

Maruti Suzuki की कारों में क्यों नही मिलती है सनरूफ? जानिए इसके पीछे की 3 बड़ी वजह

मारुति अपने किफायती सर्विस बिल के लिए भी जानी जाती है और सनरूफ इसमें बाधा बन सकती है। सनरूफ पर लगे रबर और सील को रेगुलर मेंटेनेंस की जरूरत होती है जिससे सर्विसिंग की लागत बढ़ जाती है। साथ ही अगर इसका रखरखाव ठीक से नहीं किया गया तो इससे केबिन में लीकेज हो सकता है जिससे बहुत सारी समस्याएं हो सकती हैं।

Maruti Suzuki की कारों में क्यों नही मिलती है सनरूफ? जानिए इसके पीछे की 3 बड़ी वजह

क्या भविष्य में मारुति ला सकती है सनरूफ?

मारुति सुजुकी ने भविष्य में अपनी कारों में सनरूफ फीचर्स नहीं देने से इनकार नहीं किया है। कंपनी ने कहा है कि अगर सनरूफ की मांग बढ़ती है तो मारुति भविष्य में इन्हें पेश कर सकती है। इसलिए हम सनरूफ के साथ भविष्य के मारुति प्रोडक्ट से इंकार नहीं कर सकते। अन्य कंपनियों से प्रतिस्पर्धा को देखते हुए, मारुति जल्द ही कुछ मॉडलों में इस फीचर को शामिल कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Why does maruti suzuki not provide sunroof in its cars know 3 reasons
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X