क्या आपको पता है कैसे काम काम करता है Rain Sensing Wiper System? जानें क्या हैं इसके फायदे

आज के समय कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों में आधुनिक और एडवांस फीचर्स की भरमार दे रहे हैं। इन फीचर्स के साथ-साथ सुरक्षा फीचर्स भी ध्यान दिया जा रहा है। कारों में कई बेसिक Safety Features पर दिए जा रहे हैं, लेकिन कई फीचर्स ऐसे हैं, जो कारों के सिर्फ हायर वैरिएंट्स में ही मिलते हैं और उनके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त कीमत चुकानी होती है।

क्या आपको पता है कैसे काम काम करता है Rain Sensing Wiper System? जानें क्या हैं इसके फायदे

हालांकि अतिरिक्त कीमत पर मिलने वाले ये Safety Features काफी काम के होते हैं। इन फीचर्स में से एक Rain Sensing Wiper है, जिसे ऑटोमेटिक रेन वाइपर के नाम से भी जानते हैं। यह फीचर बारिश के दौरान काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि यह बारिश के शुरू होते ही अपने-आप शुरू हो जाता है। लेकिन कई लोगों के मन में सवाल उठता होगा कि यह आखिर काम कैसे करता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं।

क्या आपको पता है कैसे काम काम करता है Rain Sensing Wiper System? जानें क्या हैं इसके फायदे

क्या है Rain Sensor ?

एक Rain Sensor सिस्टम या आमतौर पर 'Rain-Sensing Windshield Wiper' के तौर पर जाना जाता है। यह Sensor कार की विंडशील्ड पर नमी या मलबे का पता लगाता है। इसके बाद ड्राइवर के बिना कुछ किए ही विंडशील्ड वाइपर अपने आप चालू हो जाता है।

क्या आपको पता है कैसे काम काम करता है Rain Sensing Wiper System? जानें क्या हैं इसके फायदे

बता दें कि इस सिस्टम का इस्तेाल हर वक्त कार ड्राइवर की दृश्यता बनाए रखने के लिए किया जाता है। इसके लिए इस सिस्टम को विंडशील्ड वाइपर ब्लेड की दर और गति को नियंत्रित करने के लिए प्रोग्राम किया जाता है।

क्या आपको पता है कैसे काम काम करता है Rain Sensing Wiper System? जानें क्या हैं इसके फायदे

Rain-Sensing System कैसे काम करता है ?

यह सिस्टम एक सेंसर द्वारा संचालित होता है जो Windshield के अंदर लगा होता है। यह आमतौर पर कार के रियर-व्यू मिरर के पास ही लगाया जाता है। एक इन्फ्रारेड लाइट को 45 डिग्री के कोण पर सेंसर द्वारा Windshield पर प्रोजेक्ट किया जाता है और फिर यह वापस होने वाली परावर्तित प्रकाश की मात्रा निर्धारित करता है।

क्या आपको पता है कैसे काम काम करता है Rain Sensing Wiper System? जानें क्या हैं इसके फायदे

कार की Windshield पर जब प्रकाश विभिन्न कोणों पर परावर्तित होता है तो सेंसर नमी और मलबे का पता लगाता है। अगर उसे लगता है कि कार की Windshield पर पानी की बूंदें या किसी प्रकार का मलबा है, तो Sensor फौरन ही Windshield Wiper को अपने आप शूरू कर देता है।

क्या आपको पता है कैसे काम काम करता है Rain Sensing Wiper System? जानें क्या हैं इसके फायदे

क्या आपको पता है कि आपकी कार में है यह फीचर ?

भारत में देखा जाए तो इस फीचर की सुविधा कुछ प्रीमियम कारों के हायर वैरिएंट्स में ही मिलती है। तो अगर आपके पास एक प्रीमियम कार का हायर वैरिएंट है और आपको पता लगाना है कि आपकी कार में Rain Sensing Wiper है या नहीं, तो इसके लिए आपको कार के केबिन में लगे रियर-व्यू मिरर के पास देखना होगा, जहां फिल्म या लेंस की एक पट्टी लगी होगी और यह सामने वाले विंडशील्ड से एक कोण पर लगी होगी।

क्या आपको पता है कैसे काम काम करता है Rain Sensing Wiper System? जानें क्या हैं इसके फायदे

Rain Sensing Wipers के फायदे

सड़कों पर होने वाली वाहन दुर्घटनाओं का एक अच्छा प्रतिशत विचलित ड्राइविंग के कारण आता है, जहां कार चालक का ध्यान अपनी कार के आगे सड़क से हट जाता है। ऐसे में कार के Rain Sensing Wiper फायदेमंद होते हैं क्योंकि ये ड्राइवर के विजन को विचलित नहीं होने देते हैं और सेफ्टी को बढ़ाते हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #car talk
English summary
What is rain sensing system and how it works details
Story first published: Saturday, September 25, 2021, 10:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X