Volvo S90 और XC60 हाइब्रिड कारें हईं लाॅन्च, एडवांस फीचर्स से है लैस, जानें क्या है कीमत

वोल्वो (Volvo) ने भारत में अपनी पेट्रोल हाइब्रिड मॉडल S90 और XC60 को लॉन्च कर दिया है। दोनों कारों को 61.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। इन दोनों कारों में पेट्रोल इंजन के साथ 48V की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो ब्रेक लगाने पर चार्ज होती है। इस हाइब्रिड सिस्टम के साथ कार को बेहतर माइलेज और ऑन डिमांड टॉर्क मिलता है, साथ ही उत्सर्जन भी कम होता है।

Volvo S90 और XC60 हाइब्रिड कारें हईं लाॅन्च, एडवांस फीचर्स से है लैस, जानें क्या है कीमत

वोल्वो S90 एक फुल साइज सेडान है जिसे शानदार डिजाइन और लुक में पेश किया गया है। इसमें सामने की तरफ वोल्वो का सिग्नेचर क्रोम ग्रिल, स्लिम एलईडी हेडलाइट, इंटीग्रेटेड डीआरएल और बंपर पर क्रोम लाइनिंग दी गई है। कार के पीछे एलईडी टेल लाइट, बूट डोर पर वोल्वो की 3D बैजिंग और बैक बम्पर पर भी क्रोम लाइनिंग दिया गया है। कार में 8 स्पोक एलाय व्हील लगाया गया है जिसका लुक बेहद शानदार है।

Volvo S90 और XC60 हाइब्रिड कारें हईं लाॅन्च, एडवांस फीचर्स से है लैस, जानें क्या है कीमत

वहीं XC60 की बात करें तो, यह एक फुल साइज एसयूवी है। इसके फ्रंट में स्लिम एलईडी हेडलाइट, इंटीग्रेटेड डीआरएल, क्रोम ग्रिल, और फॉग लैंप हाउसिंग पर क्रोम एक्सेंट दिया गया है। इस एसयूवी के पीछे एक बड़ा क्रोम स्किड प्लेट मिलता है साथ में 3D वोल्वो बैज भी लगाया गया है। दोनों कारों में सनरूफ और और बॉडी के रंग का ओआरवीएम दिया गया है।

Volvo S90 और XC60 हाइब्रिड कारें हईं लाॅन्च, एडवांस फीचर्स से है लैस, जानें क्या है कीमत

इंजन की बात की जाए तो, वोल्वो S90 में 2 लीटर के पेट्रोल इंजन को 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है। यह इंजन 250 बीएचपी पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसे व्हाइट, ब्लैक, ग्रे और ब्लू रंग विकल्पों में उपलब्ध किया गया है।

Volvo S90 और XC60 हाइब्रिड कारें हईं लाॅन्च, एडवांस फीचर्स से है लैस, जानें क्या है कीमत

वहीं, वोल्वो XC60 की बात करें तो यह भी माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ 250 बीएचपी की पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क देने में सक्षम है। वोल्वो XC60 को छह कलर ऑप्शन- व्हाइट, ऑस्मियम ग्रे, ब्लैक, ब्लू, रेड और पाइन ग्रे में पेश किया गया है।

Volvo S90 और XC60 हाइब्रिड कारें हईं लाॅन्च, एडवांस फीचर्स से है लैस, जानें क्या है कीमत

वोल्वो के अनुसार, इन कारों को कई हाई टेक फीचर्स से लैस हैं जिनमें गूगल सेवा, एडवांस एयर क्लीनर और वोल्वो इन-कार ऐप शामिल हैं। Google सेवा का उपयोग कार के कई फीचर्स को नियंत्रित करने के लिए किया जा सकता है। जैसे कि कार में म्यूजिक, नेविगेशन, एसी सेटिंग्स को बदलना और यहां तक ​​कि Google असिस्टेंट के माध्यम से घर या ऑफिस में गूगल डिवाइसेज से संपर्क भी किया जा सकता है।

Volvo S90 और XC60 हाइब्रिड कारें हईं लाॅन्च, एडवांस फीचर्स से है लैस, जानें क्या है कीमत

यह सेवा एक नई इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर उपलब्ध होगी और इसे दूर-दराज के स्थानों में भी कनेक्टिविटी के बिना भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यूजर के Google PlayStore को भी पूरी तरह से वोल्वो यूजर इंटरफेस के साथ एकीकृत किया जा सकता है।

Volvo S90 और XC60 हाइब्रिड कारें हईं लाॅन्च, एडवांस फीचर्स से है लैस, जानें क्या है कीमत

वोल्वो का दावा है कि इन कारों में दिया गया एडवांस एयर प्योरिफायर पहले की कारों में मिलने वाले एयर प्योरिफायर सिस्टम से जयदा बेहतर है। वोल्वो इन-कार ऐप मालिकों को वाहनों को लॉक और अनलॉक करने, आरएसए से कनेक्ट करने, कार सर्विस शेड्यूल करने और कार के अंदर हवा की गुणवत्ता को नियंत्रित करने में मदद करता है।

Volvo S90 और XC60 हाइब्रिड कारें हईं लाॅन्च, एडवांस फीचर्स से है लैस, जानें क्या है कीमत

इसके अलावा, वोल्वो ने नए मॉडलों की सुरक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम (बीएलआईएस) से लैस किया है। इसमें स्टीयर असिस्ट, क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट और रियर-कोलिजन अलर्ट शामिल है, जिनका उद्देश्य ओआरवीएम की नजर से बाहर की गतिविधियों का पता लगाना है। यह 37 मील प्रति घंटे (60 किमी प्रति घंटे) और 87 मील प्रति घंटे (140 किमी प्रति घंटे) के बीच सक्रिय होता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo s90 xc60 launched in india price features specifications details
Story first published: Tuesday, October 19, 2021, 14:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X