Volvo S90 Removed From Website: वोल्वो एस90 कंपनी की भारतीय वेबसाइट से हटी, बिक्री हुई बंद

लग्जरी कार निर्माता कंपनी वोल्वो इंडिया ने अपनी आधिकारिक भारतीय वेबसाइट से वोल्वो एस90 सेडान को हटा दिया है। माना जा रहा है कि कंपनी ने इसकी बिक्री बंद कर दी है। अब कंपनी भारतीय बाजार में सिर्फ वोल्वो एस60 सेडान को बेच रही है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था।

Volvo S90 Removed From Website: वोल्वो एस90 कंपनी की भारतीय वेबसाइट से हटी, बिक्री हुई बंद

आपको बता दें कि वोल्वो एस90 सेडान को साल 2016 में भारतीय बाजार में उतारा गया था। वोल्वो इंडिया ने इस कार के सिर्फ एक वैरिएंट इंस्क्रिप्शन को बाजार में पेश किया था, लेकिन फिर कंपनी ने साल 2018 में इसके मोमेंटम वैरिएंट को भी पेश किया था।

Volvo S90 Removed From Website: वोल्वो एस90 कंपनी की भारतीय वेबसाइट से हटी, बिक्री हुई बंद

बता दें कि कंपनी इस कार को 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ बाजार में बेच रही थी। इसका यह इंजन 187 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया था।

Volvo S90 Removed From Website: वोल्वो एस90 कंपनी की भारतीय वेबसाइट से हटी, बिक्री हुई बंद

वोल्वो एस90 भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, ऑडी ए6, मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास और जगुआर एक्सएफ को कड़ी टक्कर देती थी। बता दें कि वोल्वो एस90 सेडान के फेसलिफ्ट वैरिएंट को इंडोनेशियन बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

Volvo S90 Removed From Website: वोल्वो एस90 कंपनी की भारतीय वेबसाइट से हटी, बिक्री हुई बंद

हाल ही में कंपनी ने वोल्वो एस90 सेडान फेसलिफ्ट का एक टीजर भी जारी किया था। वहीं भारतीय बाजार में मौजूद वोल्वो की एकमात्र सेडान वोल्वो एस60 की बात करें तो कंपनी ने इसे जनवरी 2021 में लॉन्च किया था।

Volvo S90 Removed From Website: वोल्वो एस90 कंपनी की भारतीय वेबसाइट से हटी, बिक्री हुई बंद

कंपनी ने इस कार को 45.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में यह कार ऑडी की नई ए4 फेसलिफ्ट, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज और मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास को टक्कर दे सकती है।

Volvo S90 Removed From Website: वोल्वो एस90 कंपनी की भारतीय वेबसाइट से हटी, बिक्री हुई बंद

नई वोल्वो एस60 को स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो कार को मजबूती प्रदान करती है। यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में नई वोल्वो एस60 को सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग दी गई है। यह कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप में सबसे सुरक्षित कारों में एक है।

Volvo S90 Removed From Website: वोल्वो एस90 कंपनी की भारतीय वेबसाइट से हटी, बिक्री हुई बंद

इंजन की बात करें तो न्यू जनरेशन वोल्वो एस60 में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 190 बीएचपी की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है, इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। नई एस60 हाइब्रिड मॉडल में भी उपलब्ध कराई गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo S90 Sedan Removed From Official Indian Website Engine Features Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 14, 2021, 16:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X