Volvo कारों के पार्ट्स पर मिलेगी लाइफ टाइम वारंटी, भारत में पहली बार पेश हुई ऐसी योजना

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Volvo India ने अपने होने वाले ग्राहकों के ओनरशिप एक्सपीरिएंस को बदलने के लिए एक बहुत बेहतर पॉलिसी पेश की है, जो भारतीय बाजार के लिए पहली बार पेश की गई है। जानकारी के अनुसार Volvo India ने अपनी नई कारों पर एक 'लाइफटाइम पार्ट्स वारंटी' की पेशकश की है।

Volvo कारों के पार्ट्स पर मिलेगी लाइफ टाइम वारंटी, भारत में पहली बार पेश हुई ऐसी योजना

इस पॉलिसी के तहत स्टैंडर्ड वारंटी की अवधि के बाद खरीदे गए और Volvo अधिकृत वर्कशॉप में मिलने वाले सभी पार्ट्स को शामिल किया गया है। नई वारंटी स्कीम अक्टूबर 2021 से खरीदे गए सभी पार्ट्स पर लागू की जाएगी और इसमें लेबर और पार्ट्स की आंशिक लागत दोनों शामिल हैं।

Volvo कारों के पार्ट्स पर मिलेगी लाइफ टाइम वारंटी, भारत में पहली बार पेश हुई ऐसी योजना

एक बार पुर्जे खरीदने के बाद यह स्कीम प्रभावी हो जाएगी और तब तक वैध रहेगी, जब तक वाहन के ओनरशिप में कोई बदलाव नहीं होता है। इस स्कीम को लेकर Volvo India का कहना है कि सामग्री या निर्माण दोष के कारण मरम्मत या रिप्लेसमेंट की आवश्यकता वाले किसी भी हिस्से को किसी भी अधिकृत वर्कशॉप में नि: शुल्क बदला जाएगा।

Volvo कारों के पार्ट्स पर मिलेगी लाइफ टाइम वारंटी, भारत में पहली बार पेश हुई ऐसी योजना

हालांकि इस वारंटी स्कीम को भी कंपनी ने कुछ नियम और शर्तों के साथ पेश किया है। यह स्कीम उन पुर्जों, उपभोग्य सामग्रियों, बैटरी, एक्सेसरीज और सॉफ़्टवेयर के सामान्य टूट-फूट पर लागू नहीं है जो हार्डवेयर रिप्लेसमेंट से संबंधित नहीं होती हैं। इसके अलावा यह नई कार, एक्सटेंडेड या गुडविल वारंटी के तहत बदले गए पुर्जों को कवर नहीं करती है।

Volvo कारों के पार्ट्स पर मिलेगी लाइफ टाइम वारंटी, भारत में पहली बार पेश हुई ऐसी योजना

आपको बता दें कि मौजूदा समय में Volvo India के भारतीय पोर्टफोलियो में कुल पांच कारें मौजूद हैं, जिनमें Volvo S60, S90, XC40, XC60 और Volvo XC90 शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी जल्द ही Volvo XC60 Facelift और S90 Facelift, Volvo XC40 Recharge और Volvo V60 Cross Country को लॉन्च करने वाली है।

Volvo कारों के पार्ट्स पर मिलेगी लाइफ टाइम वारंटी, भारत में पहली बार पेश हुई ऐसी योजना

बता दें कि Volvo India ने इस साल मार्च में भारत में Volvo XC40 Recharge ऑल-इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया था और जून में इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी। कंपनी इसके डिलीवरी अक्टूबर माह से शुरू करने वाली थी, लेकिन बाद में इसकी लॉन्च योजनाओं को बदल दिया था।

Volvo कारों के पार्ट्स पर मिलेगी लाइफ टाइम वारंटी, भारत में पहली बार पेश हुई ऐसी योजना

कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी कि अब यह इलेक्ट्रिक SUV को साल 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। Volvo XC40 देश में कंपनी की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV होगी और इस इलेक्ट्रिक कार कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo india offers lifetime warranty on parts for new customers details
Story first published: Wednesday, October 13, 2021, 15:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X