New Volvo XC60 & S90 Launch Details: नई वोल्वो एक्ससी60 व एस90 इसी साल होंगी भारत में लॉन्च

लग्जरी कार निर्माता कंपनी वोल्वो भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने पर काम कर रही है। कंपनी आने वाले कुछ समय में अपने कुछ नए उत्पादों को बाजार में उतारेगी। अब वोल्वो इंडिया ने अपने भारतीय बाजार के लिए साल 2021 के प्लान की घोषणा की है, जिसमें कंपनी कुछ नए उत्पादों को बाजार में उतारेगी।

New Volvo XC60 & S90 Launch Details: नई वोल्वो एक्ससी60 व एस90 इसी साल होंगी भारत में लॉन्च

स्वीडिश कार निर्माता कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि साल 2021 में कंपनी अपने तीन उत्पादों को बाजार में उतारेगी। इन उत्पादों में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी वोल्वो एक्ससी40 रीचार्ज है, जिसकी बुकिंग जून 2021 तक कंपनी शुरू करने वाली है।

New Volvo XC60 & S90 Launch Details: नई वोल्वो एक्ससी60 व एस90 इसी साल होंगी भारत में लॉन्च

इसके अलावा वोल्वो इंडिया के दो अन्य उत्पादों में पहला वोल्वो एस90 प्रीमियम सेडान और दूसरी वोल्वो एक्ससी60 एसयूवी होने वाली है। आपको बता दें कि कंपनी भारतीय बाजार में अपनी एक्ससी60 का अपडेटेड वर्जन उतारेगी।

New Volvo XC60 & S90 Launch Details: नई वोल्वो एक्ससी60 व एस90 इसी साल होंगी भारत में लॉन्च

अपडेटेड एक्ससी60 और एस90 स्वीडिश वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो के ज्यादा कन्वर्जन ऑप्शन होने वाले हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इन दोनों ही कारों को इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती हैं।

New Volvo XC60 & S90 Launch Details: नई वोल्वो एक्ससी60 व एस90 इसी साल होंगी भारत में लॉन्च

जानकारी के अनुसार इन दोनों ही कारों में मैकेनिकल तौर पर को बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन एंड्रॉयड-आधारित इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटो पार्किंग जैसे कई अन्य सुरक्षा फीरर्स इन दोनों ही कारों में उपलब्ध कराए जाएंगे।

New Volvo XC60 & S90 Launch Details: नई वोल्वो एक्ससी60 व एस90 इसी साल होंगी भारत में लॉन्च

बता दें कि मौजूदा समय में वोल्वो इंडिया एक्ससी60 को दो वैरिएंट मोमेंन्टम और इन्सक्रिप्शन में बेच रही है। इस कार को 52.9 लाख रुपये से 59.9 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बेचा जा रहा है। एक्ससी60 इसके बड़े वर्जन एक्ससी90 की तरह ही स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटेक्चर (एसपीए) प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

New Volvo XC60 & S90 Launch Details: नई वोल्वो एक्ससी60 व एस90 इसी साल होंगी भारत में लॉन्च

इसके साथ ही कंपनी ने इस कार में कई डिजाइन एलीमेंट्स और बहुत सारे फीचर्स इसके बड़े वर्जन से लिया है। इसमें नए एलईडी हेडलैम्प्स और री-डिजाइन किए गए 'थोर के हैमर' एलईडी डीआरएल लगाए गए हैं, जो पूरी ग्रिल तक फैली हुई है।

New Volvo XC60 & S90 Launch Details: नई वोल्वो एक्ससी60 व एस90 इसी साल होंगी भारत में लॉन्च

वोल्वो इंडिया एक्ससी60 को सिर्फ एक डीजल इंजन विकल्प के साथ बाजार में बेच रही है। बता दें कि इस कार में 2.0-लीटर डीजल इंजन लगाया जाता है, जो 235 बीएचपी की पॉवर और 480 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाता है।

New Volvo XC60 & S90 Launch Details: नई वोल्वो एक्ससी60 व एस90 इसी साल होंगी भारत में लॉन्च

वोल्वो एक्ससी60 भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू एक्स3, ऑडी क्यू5, जगुआर एफ-पेस, जीप रैंगलर और मर्सिडीज-बेंज जीएलसी जैसी कारों से मुकाबला करेगी, वहीं एस90 का मुकाबला जगुआर एक्सएफ, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, ऑडी ए6 और मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास जैसी कारों से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo India Launch Plan For Year 2021 New XC60 SUV And S90 Sedan In Its Lineup Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 10, 2021, 10:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X