Volvo Cars Price Hiked: वोल्वो ने अपनी कारों की कीमत में की 2 लाख रुपये तक की बढ़ोत्तरी, जानें

वोल्वो ने हाल ही में पेश एस60 सेडान को छोड़कर अपनी सभी कारों की कीमत में इजाफे की घोषणा कर दी है। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने अपनी कारों के वैरिएंट वाइज अलग-अलग 2,00,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। यह पहली बार है जब वोल्वो ने 2018 के बाद भारत में अपनी कारों की कीमतें बढ़ाई हैं।

Volvo Cars Price Hiked: वोल्वो ने अपनी कारों की कीमत में की 2 लाख रुपये तक की बढ़ोत्तरी, जानें

जानकारी के अनुसार वोल्वो की ये बढ़ी हुई कीमतें 03 मई 2021 से प्रभावी हो गई हैं। आपको बता दें कि वोल्वो की इंडिया में रेंज अब एक्ससी40 से शुरू होती है जिसकी कीमत 41,25,000 रुपये है। एक्ससी90 रिचार्ज प्लग-इन हाइब्रिड वैरिएंट की कीमत 96,65,000 रुपये तक जाती है।

Volvo Cars Price Hiked: वोल्वो ने अपनी कारों की कीमत में की 2 लाख रुपये तक की बढ़ोत्तरी, जानें

वोल्वो लाइन-अप में एकमात्र अन्य एसयूवी जो कि मिड-साइज 5-सीटर एसयूवी, वॉल्वो एक्ससी 60 है, जिसकी कीमत 60,90,000 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा वोल्वो इंडिया भारतीय बाजार में दो सेडान भी बेचती है, जो कि एस60 और एस90 है।

Volvo Cars Price Hiked: वोल्वो ने अपनी कारों की कीमत में की 2 लाख रुपये तक की बढ़ोत्तरी, जानें

जहां वाल्वो एस60 को कंपनी 45,90,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेच रही है, वहीं इससे ज्यादा प्रीमियम एस90 सेडान को कंपनी 60,90,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेच रही है। हालांकि वोल्वो की एस90 की बिक्री अस्थायी रूप बंद हो गई है।

Volvo Cars Price Hiked: वोल्वो ने अपनी कारों की कीमत में की 2 लाख रुपये तक की बढ़ोत्तरी, जानें

ऐसा इसलिए क्योंकि यह लक्जरी सेडान अब वोल्वो की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचीबद्ध नहीं है। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है और न ही कंपनी ने इसका खुलासा किया है कि वोल्वो की भारतीय वेबसाइट से एस90 लग्जरी सेडान को क्यों हटाया गया है।

Volvo Cars Price Hiked: वोल्वो ने अपनी कारों की कीमत में की 2 लाख रुपये तक की बढ़ोत्तरी, जानें

माना जा रहा है कि वोल्वो इंडिया जल्द ही एस90 को प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल के तौर पर एक बार फिर से बाजार में उतार सकती है। इसके साथ ही वोल्वो एस90 के प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल को एक रिवाइज्ड कीमत के साथ उतारा जाएगा और इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

Volvo Cars Price Hiked: वोल्वो ने अपनी कारों की कीमत में की 2 लाख रुपये तक की बढ़ोत्तरी, जानें

बता दें कि बीते मार्च माह में ही कार निर्माता कंपनी वोल्वो ने अपनी एसयूवी एक्ससी60 के फेसलिफ्ट वर्जन का खुलासा किया था। कंपनी ने इस एसयूवी में अपडेट के तौर पर एक नया एक्सटीरियर डिजाइन और पहले से ज्यादा बेहतर तकनीक का इस्तेमाल किया है।

Volvo Cars Price Hiked: वोल्वो ने अपनी कारों की कीमत में की 2 लाख रुपये तक की बढ़ोत्तरी, जानें

इसमें किए गए बदलावों की बात करें तो सबसे ज्यादा बदलाव इसके इंटीरियर में किया गया है। इसके अलावा वोल्वो ने एक्ससी60 के एक्सटीरियर डिजाइन में बहुत कम बदलाव किए हैं। इसमें नया फ्रंट ग्रिल और क्रोम ट्रिम के साथ नया फ्रंट बम्पर दिया गया है।

Volvo Cars Price Hiked: वोल्वो ने अपनी कारों की कीमत में की 2 लाख रुपये तक की बढ़ोत्तरी, जानें

वोल्वो एक्ससी60 फेसलिफ्ट में नए एक्सटीरियर कलर ऑप्शन और नया अलॉय व्हील डिजाइन दिया गया है। वोल्वो एक्ससी60 फेसलिफ्ट में एक नया एंड्राइड-पावर्ड इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो गूगल के सहयोग से विकसित किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo India Increased Price For Its Cars Upto Rs 2 Lakhs Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X