Volvo बेंगलुरु में खोलेगी डिजिटल टेक्नोलाॅजी हब, भारतीय प्रतिभा को मिलेगी जगह

वोल्वो कार इंडिया ने घोषणा की कि वह बैंगलोर में अपने डिजिटल टेक्नोलॉजी हब का विस्तार कर रही है जो भारत में कंपनी की डिजिटल उपस्थिति को मजबूत करने में मदद करेगी। कंपनी ने जून, 2021 से जोनास ओल्सन को डिजिटल टेक्नोलॉजी हब के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है। ओल्सन वोल्वो इंडिया ग्रुप के आईटी लीडरशिप टीम का हिस्सा थे।

Volvo बेंगलुरु में खोलेगी डिजिटल टेक्नोलाॅजी हब, भारतीय प्रतिभा को मिलेगी जगह

ओल्सन वोल्वो से पिछले 20 सालों से जुड़े हुए हैं और कंपनी के इंडिया ब्रांच में वह 15 वर्षों से काम कर रहे हैं। उन्होंने बेंगलुरु में वोल्वो समूह के आईटी-वितरण केंद्र की स्थापना का नेतृत्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वोल्वो कार्स इंडिया एक आकर्षक और समावेशी नियोक्ता के रूप में देश में उपलब्ध प्रतिभा का लाभ उठाना चाहती है और अपनी भविष्य की कारों में भारतीय प्रतिभा का योगदान चाहती है।

Volvo बेंगलुरु में खोलेगी डिजिटल टेक्नोलाॅजी हब, भारतीय प्रतिभा को मिलेगी जगह

वोल्वो भारत में अपनी लग्जरी कारों के विस्तार पर भी ध्यान दे रही है। कंपनी ने हाल ही में चेन्नई में एक नए डीलरशिप की शुरुआत की है। वोल्वो तमिलनाडु ने इस डीलरशिप के माध्यम से बिक्री और सर्विस का संचालन भी शुरू कर दिया है।

Volvo बेंगलुरु में खोलेगी डिजिटल टेक्नोलाॅजी हब, भारतीय प्रतिभा को मिलेगी जगह

भारत में चल रहे कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच कंपनी ने अपनी कारों पर डिस्काउंट देने की भी घोषणा की है। बता दें कि लॉकडाउन के चलते भारत में कार बाजार सुस्त पड़ गया है जिससे कंपनियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

Volvo बेंगलुरु में खोलेगी डिजिटल टेक्नोलाॅजी हब, भारतीय प्रतिभा को मिलेगी जगह

कंपनी ने इसी बीच सेल्स को बढ़ाने के लिए ग्राहकों को वोल्वो XC40 की खरीद पर 3.26 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में Volvo XC40 सबसे किफायती कार है। इस 5-सीटर SUV की कीमत में भी कंपनी ने बढ़ोत्तरी की थी और इसे 41.25 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर बेचा जा रहा था।

Volvo बेंगलुरु में खोलेगी डिजिटल टेक्नोलाॅजी हब, भारतीय प्रतिभा को मिलेगी जगह

डिस्काउंट के चलते अब इसकी कीमत 37.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। वोल्वो XC40 को भारत में एकमात्र T4 R-Design वैरिएंट में पेश किया गया है।

Volvo बेंगलुरु में खोलेगी डिजिटल टेक्नोलाॅजी हब, भारतीय प्रतिभा को मिलेगी जगह

वोल्वो XC40 SUV में 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 187 Bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo India to set up digital technology hub in Bengaluru. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 3, 2021, 20:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X