आयशर ने कोविड-19 स्पेशल एम्बुलेंस किया लॉन्च, मोबाइल मेडिकल यूनिट से है लैस

वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स ने भारत में 'स्काईलाइन' एम्बुलेंस लॉन्च की है। इस एम्बुलेंस को कोरोना महामारी के दौर में वर्तमान जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। कंपनी ने एम्बुलेंस को लॉन्च करते हुए एक बयान में कहा है कि इस एम्बुलेंस को डिजाइन करते समय चालक और रोगी की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखा गया है। इस एम्बुलेंस पर कंपनी 3 साल की वारंटी दे रही है।

eicher skyline ambulance

इस एम्बुलेंस की एक बड़ी खासियत ये है कि इसे मोबाइल मेडिकल यूनिट के तौर पर भी उपयोग में लाया जा सकता है। एम्बुलेंस में कई ऐसे उपकरण लगाए गए हैं जिसका इस्तेमाल न होने पर उसे निकाल कर स्पेस को बढ़ाया जा सकता है।

Eicher के इस एम्बुलेंस में E366 BS-VI इंजन लगाया गया है जो 100 Bhp की पॉवर and 285 Nm टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इन एम्बुलेंस में पैराबोलिक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया है जो इसके चेसी से जुड़ा हुआ है।

कंपनी ने इन एम्बुलेंस में Eicher Live इंटीग्रेटेड टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट का इस्तेमाल किया है जिसे Eicher कंट्रोल सेंटर से नियंत्रित किया जाता है। यह सिस्टम एम्बुलेंस की लाइव ट्रैकिंग और कंट्रोल रूम से संपर्क को बनाने में मादा करता है।

इन एम्बुलेंस में Mbooster+ फीचर दिया गया है जिसके इस्तेमाल से फ्यूल की बचत की जा सकती है। दरअसल, Mbooster+ में तीन मोड Eco+, Eco और Power दिए गए हैं जो जरूरत के मुताबिक एम्बुलेंस के इंजन की पॉवर में बदलाव कर फ्यूल की बचत करते हैं।

कोरोना संक्रमित मरीज को आइसोलेट करने के लिए एम्बुलेंस में आइसोलेटेड चैम्बर बनाया गया है। ड्राइवर के केबिन को चैम्बर से अलग करने के लिए बीच में एक पार्टीशन दिया गया है।

एम्बुलेंस में ऑटोलोडिंग स्ट्रेचर दिया गया है और एम्बुलेंस के दरवाजे 270 डिग्री पर खुल सकते हैं। एम्बुलेंस के अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर, मॉउंटिंग, मेडिकल कैबिनेट भी दिया गया है। Eicher के नए एम्बुलेंस एयर कंडिशन्ड और गैर एयर कंडीशन मॉडलों में उपलब्ध होंगे।

कंपनी ने इन एम्बुलेंस को तीन वेरिएंट - पेशेंट ट्रांसपोर्ट, बेसिक लाइफ सपोर्ट और एडवांस लाइफ सपोर्ट मॉडलों में उपलब्ध किया है। हाल ही में कंपनी ने मध्य प्रदेश सरकार को ऐसे दो एम्बुलेंस दान किये हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo Eicher vehicles launches Skyline ambulance specialised for Covid-19 requirements. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X