Volvo C40 Electric SUV Unveiled: आ रही है वोल्वो की सी40 इलेक्ट्रिक एसयूवी, रेंज होगी 400 किमी से अधिक

कार निर्माता वोल्वो ने पिछले साल घोषणा की थी कि 2030 के बाद कंपनी केवल इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करेगी। अपने इलेक्ट्रिक कारों के प्रोजेक्ट को गति देने के लिए कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार मॉडलों को पेश करना शुरू कर दिया है। इलेक्ट्रिक कारों की फेहरिस्त में कंपनी की सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार वोल्वो एक्ससी40 है जिसे साल 2022 में लॉन्च किया जाना है। हालांकि, पहली कार की लॉन्च के पहले कंपनी ने एक और इलेक्ट्रिक कार का खुलासा कर दिया है।

Volvo C40 Electric SUV Unveiled: आ रही है वोल्वो की सी40 इलेक्ट्रिक एसयूवी, रेंज होगी 400 किमी से अधिक

यह कार वोल्वो सी40 इलेक्ट्रिक है जिसे वोल्वो एक्ससी40 के सीएमए डिजाइन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। वोल्वो सी40 का इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन एक्ससी40 के समान ही है। इसका मतलब है कि यह कार एक्ससी40 के जितना ही रेंज व परफॉर्मेंस देगी। वोल्वो इस कार को कब लॉन्च करेगी, यह नहीं बताया गया है लेकिन कंपनी ने यह जानकारी दी है कि यह कार केवल ऑनलाइन ही खरीदा जा सकेगा।

Volvo C40 Electric SUV Unveiled: आ रही है वोल्वो की सी40 इलेक्ट्रिक एसयूवी, रेंज होगी 400 किमी से अधिक

वोल्वो का कहना है कि ऑनलाइन बिक्री से सी40 को विश्व के सभी देशों में उपलब्ध किया जाएगा। वोल्वो सी40 में 78kWh लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 150kW फ़ास्ट चार्जर से केवल 40 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। फुल चार्ज होने पर यह कार 418 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है।

Volvo C40 Electric SUV Unveiled: आ रही है वोल्वो की सी40 इलेक्ट्रिक एसयूवी, रेंज होगी 400 किमी से अधिक

इस कार में गूगल एंड्राइड आधारित इंफोटेनमेंट सिस्टम और आकर्षक इंटीरियर दिया जाएगा। इंटीरियर में कहीं भी लेदर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इस कार का कुल वजन 2.2 टन के करीब होगा और यह केवल 4.9 सकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस कार की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।

Volvo C40 Electric SUV Unveiled: आ रही है वोल्वो की सी40 इलेक्ट्रिक एसयूवी, रेंज होगी 400 किमी से अधिक

वोल्वो सी40 का निर्माण कंपनी के बेल्जियम स्थित फैक्ट्री में किया जा रहा है। हालांकि, अभी कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। बता दें कि वोल्वो एक्ससी40 को कंपनी अगले साल भारत में उतारने की पुष्टि कर दी है।

Volvo C40 Electric SUV Unveiled: आ रही है वोल्वो की सी40 इलेक्ट्रिक एसयूवी, रेंज होगी 400 किमी से अधिक

वोल्वो सी40 को ऐसे प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिससे इसमें आईसी इंजन और इलेक्ट्रिक इंजन, दोनों को लगाया जा सकता है। इस कार में 150 kW के दो इलेक्ट्रिक मोटर इसके आगे और पीछे के पहियों में लगाए गए हैं। यह कार 402 बीएचपी का पॉवर और 659 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा।

Volvo C40 Electric SUV Unveiled: आ रही है वोल्वो की सी40 इलेक्ट्रिक एसयूवी, रेंज होगी 400 किमी से अधिक

बात करें इसके फीचर्स में तो इसमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, चार यूएसबी पोर्ट्स, हार्मन कार्डन स्टीरियो सिस्टम व पैनोरामिक सनरूफ दिया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग व्यू के लिए, ब्लाइंड स्पॉट इनफोर्मेशन सिस्टम, लेन ऐड, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट व अडाप्टिव हेडलाइट दिया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने सी40 के लॉन्च के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है।

Volvo C40 Electric SUV Unveiled: आ रही है वोल्वो की सी40 इलेक्ट्रिक एसयूवी, रेंज होगी 400 किमी से अधिक

बता दें कि वोल्वो एक्ससी40 को कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2019 में ही लॉन्च कर चुकी है। भारत में कंपनी इस कार को बेंगलुरु में असेम्बल करेगी। कंपनी इसी प्लांट में आने वाली नई एसयूवी को असेम्बल करने वाली है। भारत में एक्ससी40 की बुकिंग इसी साल शुरू हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volvo C40 electric SUV unveiled features specifications details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 3, 2021, 10:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X