Volkswagen Virtus Spied Testing: फाॅक्सवैगन वर्टस टेस्टिंग के दौरान आई नजर, पोलो के बाद होगी दूसरी सेडान

फॉक्सवैगन जल्द ही भारत में अपनी नई सेडान को लॉन्च कर सकती है। अभी हाल ही में मुंबई में फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बता दें कि यह कार कुछ साल पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च की गई थी। अब कंपनी इस भारत में भी लाने की तैयारी करती दिख रही है। फॉक्सवैगन वर्टस एक मिड साइज सेडान कार है जिसे भारत में पोलो का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है।

Volkswagen Virtus Spied Testing: फाॅक्सवैगन वर्टस टेस्टिंग के दौरान आई नजर, पोलो के बाद होगी दूसरी सेडान

कंपनी इस कार का निर्माण अपने एमक्यूबी एओ (MQB AO) प्लेटफॉर्म पर कर रही है। भारत में फॉक्सवैगन ने स्थानीयकरण नीति के तहत एमक्यूबी एओ आईएन (MQB AO IN) प्लेटफॉर्म को विकसित किया है और इसी प्लेटफॉर्म पर कारों का निर्माण करने वाली है। फॉक्सवैगन स्कोडा ऑटो ने आने वाली कई कारें को इसी प्लेटफॉर्म पर बनाने की घोषणा पहले ही की है।

Volkswagen Virtus Spied Testing: फाॅक्सवैगन वर्टस टेस्टिंग के दौरान आई नजर, पोलो के बाद होगी दूसरी सेडान

ताजा जानकारी के अनुसार फॉक्सवैगन टाइगन एसयूवी को इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है जिसे जल्द ही भारत लॉन्च किया जाएगा। फॉक्सवैगन वर्टस की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया जा सकता है। यह इंजन 110 बीएचपी का पॉवर जनरेट कर सकता है।

Volkswagen Virtus Spied Testing: फाॅक्सवैगन वर्टस टेस्टिंग के दौरान आई नजर, पोलो के बाद होगी दूसरी सेडान

इस कार के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है। साइज के हिसाब से फॉक्सवैगन वर्टस पोलो के मुकाबले अधिक बड़ी होगी। भारत में यह कार होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना और टोयोटा यारिस से मुकाबला करेगी। आने वाले दिनों में फॉक्सवैगन वर्टस के बारे में अधिक जानकारियां सामने आ सकती हैं।

Volkswagen Virtus Spied Testing: फाॅक्सवैगन वर्टस टेस्टिंग के दौरान आई नजर, पोलो के बाद होगी दूसरी सेडान

बता दें कि भारत में बीएस6 उत्सर्जन नियम लागू हने के बाद कंपनी ने भारत में डीजल मॉडल की बिक्री बंद कर दी है। अब कंपनी के पोर्टफोलियो में केवल पेट्रोल कारें ही उपलब्ध हैं। हालांकि, कंपनी भविष्य में डीजल मॉडलों को लाने पर विचार कर सकती है।

Volkswagen Virtus Spied Testing: फाॅक्सवैगन वर्टस टेस्टिंग के दौरान आई नजर, पोलो के बाद होगी दूसरी सेडान

बता दें कि फॉक्सवैगन ने पिछले महीने भारत में अपनी सबसे अधिक बिकने वाली कार, पोलो और वेंटो को टर्बो पेट्रोल एडिशन में लॉन्च किया है। दोनों ही कारों में 1.0-लीटर का टर्बो चार्ज्ड स्ट्रैटिफाइड इंजन लगाया गया है जो अधिकतम 81 बीएचपी का पॉवर और 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

Volkswagen Virtus Spied Testing: फाॅक्सवैगन वर्टस टेस्टिंग के दौरान आई नजर, पोलो के बाद होगी दूसरी सेडान

फॉक्सवैगन पोलो भारत में कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कार है। बता दें कि पोलो हैचबैक भारत में 10 सालों से बेची जा रही है। नेक्स्ट-जनरेशन पोलो भी कंपनी के नए एमक्यूबी एओ आईएन प्लेटफॉर्म पर बनाई जा रही है।

Volkswagen Virtus Spied Testing: फाॅक्सवैगन वर्टस टेस्टिंग के दौरान आई नजर, पोलो के बाद होगी दूसरी सेडान

फॉक्सवैगन ने भारत में जनवरी से अपनी कारों की कीमत में 2.5 प्रतिशत का इजाफा किया है। कंपनी ने बताया कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से कीमत वृद्धि की गई है। कंपनी इस साल भारत में कई नए मॉडल लाने की तैयारी में हैं। फॉक्सवैगन ग्रुप के तहत स्कोडा ऑक्टाविया फेसलिफ्ट, विजन आईएन, स्कोडा कोडिएक पेट्रोल, फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट, न्यू फॉक्सवैगन वेंटो जैसे नए मॉडल लाए जाने हैं।

Source: Autocar India

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen Virtus spied testing in India launch soon details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, February 26, 2021, 12:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X